क्रिकेट न्यूज

Virender Sehwag, Kapil Dev सहित कई दिग्गजों पर भड़के Gautam Gambhir, कहा पैसों के लिए कुछ भी करना निराशाजनक

Published at :June 13, 2023 at 2:37 PM
Modified at :June 13, 2023 at 2:37 PM
Post Featured

पान मसाले का विज्ञापन करके पैसे कमाने का तरीका बहुत निराशाजनक है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने निडर बयानों के लिए लगातार चर्चा का कारण बने हुए रहते है। उन्होंने अभी एक इंटरव्यू के दौरान उन भारतीय खिलाडियों पर निशाना साधा है जो पान मसाला का खुल कर प्रचार किया करते हैं। भारत के काफी सारे महान खिलाडियों के द्वारा पान मसाले का प्रचार किया जाता है जोकि गौतम गंभीर को बिलकुल भी पसंद नहीं है।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नाराज़गी का कारण ये है कि उनके अनुसार ये स्टार खिलाड़ी भारत में करोड़ो लोगो के रोल मॉडल हैं और बच्चे एवं युवा उनके इस प्रचार से काफी ज्यादा प्रभावित होते है। इसी कारण उन्होंने अपने बयान में इस बात का साफ़-साफ़ जिक्र किया है कि पैसों के लिए खिलाडियों को पान मसाले का प्रचार नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके कारण काफी सारे बच्चे और युवाओं का जीवन प्रभावित हो सकता है।

क्रिकेट के कुछ दिग्गजों को लिया आड़े हाथ

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag), क्रिस गेल (Chris Gayle) और कपिल देव (Kapil Dev) कुछ ऐसे क्रिकेटर हैं, जो अपने जहरीले उत्पादों के लिए प्रसिद्ध कंपनियों और ब्रांडों के विज्ञापनों में देखे गए हैं। Gautam Gambhir ने इन सभी क्रिकेट दिग्गजों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस समय वो बहुत घृणित हैं, क्योंकि मैनें ये कभी नहीं सोचा था कि क्रिकेट जगत के ऐसे कुछ मशहूर और सम्मानजनक चेहरे कुछ पैसों के पान मसाले जैसी चीजों का विज्ञापन करेंगे जिससे समाज को हानि पहुंचे। ये बेहद ही निराशाजनक है।

पान मसाला के प्रचार को Gautam Gambhir ने बताया “घिनौना” और “निराशाजनक” :

नेटवर्क 18 से एक खास इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से ये सवाल पूछा गया कि क्रिकेट खिलाडियों के द्वारा किए जाने वाले पान मसला के प्रचार पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है। इसका जवाब देते हुए उन्होंने मात्र 2 ही शब्द का प्रयोग करते हुए कहा की इस तरह के चीजों का प्रचार करना घिनौना और निराशाजनक बताया। उन्होंने अपने बयान में कहा “घिनौना है क्योंकि मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि एक सम्मानजनक भारतीय खिलाड़ी पान मसाले का विज्ञापन करेगा और निराशाजनक है क्योंकि मैं एक ही बात कहता रहता हूँ और कहता रहूँगा कि अपने रोल मॉडल सोच-समझ कर चुन क्योंकि नाम जरुरी नहीं है काम जरुरी है।“

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का दिया उदाहरण :

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस इंटरव्यू के दौरान सचिन तेंदुलकर का उदाहरण दिया और उन्होंने बताया कि कैसे वो सभी लोगों के लिए एक रोल मॉडल बन सकते है। उन्होंने बताया की सचिन तेंदुलकर ने अपने पिताजी के वादे को पूरा करने के लिए कभी भी पान मसाला का प्रचार न करने की कसम खाई थी। इसी कारण उन्हें भारत ही नहीं बल्कि पुरे विश्व भर में रोल मॉडल माना जाता है क्यूंकि सचिन ने इसी कारण 20-30 करोड़ रूपए की मोटी रकम को ठुकरा दिया था। लेकिन आज के खिलाड़ी सिर्फ ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए गलत चीजों का सहारा लेते हैं।

Gambhir ने कहा हर चीज से पैसे नहीं कमाए जाते :

इस बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने अपने बयान में कहा की आप इतनी बड़े हस्ती हैं और आपको पैसे कमाने के लिए पान मसाले का प्रचार नहीं करना चाहिए, पैसे कमाने के और भी काफी सारे जरिए हैं। उन्होंने अपने 2018 के IPL का उदाहरण दिया और बताया की उन्होंने बीच सीजन में ही रिटायरमेंट ले लिया था। जिस कारण उन्होंने सैलरी लेने से भी इनकार कर दिया था। कुछ इस तरह से खिलाडियों में गलत ऑफर को छोड़ने की हिम्मत होनी चाहिए। 

Advertisement
Hi there! I'm Khel Snap! 🚀 Click to get