Khel Now logo
HomeSportsBangladesh Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

Hindi

World Cup 2023 की तारीखों का हुआ ऐलान, विजय दश्मी के दिन भारत, पाकिस्तान की होगी भिड़ंत

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :June 27, 2023 at 6:05 PM
Modified at :June 27, 2023 at 6:48 PM
World Cup 2023 की तारीखों का हुआ ऐलान, विजय दश्मी के दिन भारत, पाकिस्तान की होगी भिड़ंत

5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक आयोजित विश्व कप में भारत के 12 मैदानों पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे।

ICC वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के शेड्यूल का इंतजार आज यानी 27 जून को खत्म हो गया। टूर्नामेंट के शुरू होने से ठीक 100 दिन पहले यानी आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारतीय धरती पर होने वाला यह चौथा विश्व कप होगा। आपको बता दें ये टूर्नामेंट 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गत चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ शुरू होने वाला है। 

यह टूर्नामेंट 12 अलग-अलग शहरों पर खेला जाने वाला है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को ICC विश्व कप 2023 में किसी भी आयोजन स्थल के हिसाब से सबसे अधिक मैचों की मेजबानी मिली है और 19 नवंबर को टूर्नामेंट का ग्रैंड फाइनल भी यहां ही आयोजित किया जाएगा। विश्व कप में प्रशंसकों की नजरें भारत बनाम पाकिस्तान भिड़ंत पर होगी जो विजय दशमी के बड़े दिन 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। PCB ने पाकिस्तान को भारत के खिलाफ खेलने की अनुमति दे दी थी, जिसके बाद हमें अब इन दोनों टीमों के बीच की बड़ी राइवलरी देखने को मिलेगी।

विश्व कप में 10 टीमें लेंगी हिस्सा

ICC World Cup 2023

ICC विश्व कप के 13वें संस्करण में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत में 12 स्थानों पर कुल 48 मैच खेले जाने हैं। अहमदाबाद, कोलकाता, बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, मोहाली, इंदौर, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, राजकोट और लखनऊ ये 12 शहर हैं जो ICC खिताब के लिए खेलने वाली 10 टीमों की मेजबानी करेंगे। गत चैंपियन इंग्लैंड 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा, भारत 9 अलग-अलग शहरों में अपने मैच खेलेगा। टूर्नामेंट 1992 और 2019 विश्व कप मॉडल पर खेला जाएगा, जहां प्रत्येक टीम एक ही राउंड-रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे से भिड़ेगी।

विश्व कप क्वालीफायर में 2 टीमों को आगे जाने का मौका मिलेगा

अभी खेले जा रहे World Cup Qualifier के लिए 12 में से 8 टीमें फाइनल हो चुकी हैं और 2 का फैसला अगले महीने जिम्बाब्वे में ICC विश्व कप क्वालीफायर फाइनल 2023 में होगा। विश्व कप क्वालीफायर 18 जून से 9 जुलाई तक जिम्बाब्वे में होंगे। दो पूर्व विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज और श्रीलंका भी क्वालीफायर में भाग ले रही है और बड़े विश्व कप 2023 में अपने-अपने स्थान के लिए लड़ती हुई नजर आ रही है।

भारत के साथ, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमें पहले ही क्वालीफाई हो गई थी। इन सभी टीमों ने विश्व सुपर लीग के 4-वर्षीय चक्र के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया और विश्व कप 2023 में अपनी जगह पक्की की। 2019 विश्व कप भी इंग्लैंड में 10 टीमों और 48 मैचों के साथ खेला गया था। 2027 में अगले विश्व कप में टूर्नामेंट में टीमों की संख्या बढ़कर 14 हो जाएगी।

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement