Khel Now logo
HomeSportsWomen's Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :January 11, 2026 at 8:36 PM
Modified at :January 11, 2026 at 8:36 PM
टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

इस सूची में पूर्व भारतीय कप्तान Virat Kohli अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अभी तक भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर प्रारूप में खेल रहे हैं।

भारतीय बल्लेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में अपने नाम का डंका बजाया है, क्योंकि उन्होंने विश्व की हर टीम के खिलाफ हर मैदान पर रन बनाए हैं। अभी तक भारत के लिए वैसे तो कई बल्लेबाजों ने कई यादगार और महत्वपूर्ण पारियां खेली। लेकिन कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में अच्छा प्रदर्शन किया और न सिर्फ एक प्रारुप में बल्कि हर प्रारूप में अच्छा खेलते हुए भारत के लिए खूब सारे रन बनाए हैं। 

तो चलिए हम आपको बताते हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज।

5. Sourav Ganguly – (18,433 रन)

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly. (Image Source: Twitter)

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने भारत के लिए 488 एकदिवसीय मैचों में 11,363 रन, वहीं 113 टेस्ट मैचों में 7212 रन बनाए हैं। कुछ इस तरह उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 18,575 रन बनाए हैं।

4. Rohit Sharma – (20,048 रन)

Rohit Sharma
Rohit Sharma. (Image Source: Twitter)

पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 2007 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब तक वह 505 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं, जिसकी 538 पारियों में उन्होंने 20,048 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 50 शतक और 111 अर्धशतक भी लगाए हैं। रोहित की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी 264 रनों की रही है।

3. Rahul Dravid (24,208 रन)

Rahul Dravid

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हैं। जिन्हें क्रिकेट में The Wall के नाम से जाना जाता है, क्योंकि एक बार अगर वो क्रीज पर जम जाए तो उन्हें आउट करना गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल होता था

Dravid ने भारत के लिए कुल 164 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 52.31 की औसत से 13,288 रन, वहीं 344 वनडे में 10,889 रन बनाए हैं। इस तरह उन्होंने 45.41 के बल्लेबाजी औसत के साथ 24,208 रन बनाए हैं।

2. Virat Kohli (28,046 रन)

Virat Kohli, ICC Cricket World Cup 2023
Virat Kohli. (Image Source: ICC)

पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट जगत के मौजूदा सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से और ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आते हैं।

उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर कई दिग्गजों को पछाड़ दिया है, और हाल ही में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महान श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

उन्होंने 125 टी20 मैचों में 38 अर्धशतक और 1 शतक समेत 4188 रन, वहीं 308 वनडे में 76 अर्धशतक और 53 शतक समेत 14,628 रन, जबकि 123 टेस्ट मैचों में 31 अर्धशतक और 30 शतक की मदद से 9,230 रन बनाए हैं। इस तरह उन्होंने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 28,046 रन बनाए हैं।

1. Sachin Tendulkar – (34,357 रन)

Sachin Tendulkar

भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में पहले स्थान पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम आता है। Sachin ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 34,357 रन बनाए हैं।

क्रिकेट में हमेशा उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण उन्हें इस खेल के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में माना जाता है। इसी कारण उनका नाम ‘भगवान’ भी रखा गया है। सचिन ने न सिर्फ भारतीय बल्लेबाज के रूप में बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में मौजूद बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले भी सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

Sachin Tendulkar ने वनडे में 463 मैचों में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए, वहीं 200 टेस्ट मैचों में उन्होंने 15,921 रन बनाए। इस तरह उन्होंने अपने संपूर्ण इंटरनेशनल करियर में 34,357 रन बनाए हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं?

सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34,357 रन बनाए हैं।

विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कितने रन बनाए हैं?

विराट कोहली ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 28,046 रन बनाए हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.