इंटरनेशनल क्रिकेट में इन पांच भारतीय ओपनर ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

भारतीय टीम के लिए अब तक कई सलामी बल्लेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।
क्रिकेट के खेल में एक ओपनर का महत्व बहुत ज्यादा होता है एक ओपनर ही टीम को अच्छा स्टार्ट देता है और मैच को कई बार आखिर तक ले जाता है। भारतीय टीम के लिए यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि उसके अभी तक के सभी सलामी बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी के कारनामों से मैच को कई बार भारत के पक्ष में कर दिया है। एक सलामी बल्लेबाज न सिर्फ अच्छी शुरुआत देता है बल्कि आने वाले बल्लेबाजों पर से प्रेशर भी कम करता है।
एक ओपनिंग बल्लेबाज मुख्य रूप से पावरप्ले के ओवरों का उपयोग करने के लिए जिम्मेदार है। यदि वे पावरप्ले के दौरान आक्रामक रवैया अपना कर तेज गति से रन बनाता है तो टीम बोर्ड पर एक विशाल स्कोर बनाने के तरफ देखती है। भारतीय क्रिकेट में ऐसे कई सलामी बल्लेबाज बने जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना नाम बनाया और भारत के लिए भी बहुत अच्छा किया। इन सलामी बल्लेबाजों के कारण ही कई बार बड़ा स्कोर भारत के लिए छोटा पड़ गया और भारत ने आसानी से मैच जीत लिया।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले पांच भारतीय सलामी बल्लेबाजों के बारे में।
5. Shikhar Dhawan

इस सूची में पांचवें स्थान पर भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम आता है। भारत के सबसे आक्रामक सलामी बल्लेबाजों में Dhawan फिलहाल खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर हैं। उन्होंने बतौर ओपनर भारत के लिए हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया और कई शानदार पारियां खेली। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 में कुल 269 मैच खेले हैं, जिसमें सलामी बल्लेबाज के रूप में Dhawan ने 10,867 रन बनाए हैं।
4. Sunil Gavaskar

पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) सबसे ज्यादा रन वालों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। Gavaskar ने भारतीय सलामी बल्लेबाज के रूप में 12,258 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्हें भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वहीं Gavaskar क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए थे।
अगर उनकी अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में भारत के लिए कुल 125 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 51 की औसत से 10,122 रन बनाए। उनका वनडे करियर टेस्ट क्रिकेट की तरह उतना सफल नहीं रहा , उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेले 108 वनडे मैचों में 35 की औसत से 3092 रन बनाए। जबकि बतौर ओपनिंग बल्लेबाज Sunil Gavaskar ने 12,258 रन बनाए हैं।
3. Rohit Sharma

भारत के तीनों प्रारूपों के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं। Rohit वर्तमान में इस खेल के हर प्रारूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती वर्षों में एक मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में खेला। लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें ओपनिंग बल्लेबाज बना दिया गया, जिसके बाद बतौर ओपनर उन्होंने कई शानदार और आक्रामक पारियां खेली और मैच को भारत के पक्ष में कर दिया। Rohit Sharma ने सलामी बल्लेबाज के रूप में भारत के लिए अब तक कुल 12,988 रन बनाए हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बनने से अब सिर्फ 12 रन दूर हैं।
2. Sachin Tendulkar

भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम आता है। Sachin ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए 15,335 रन बनाए हैं। क्रिकेट में हमेशा उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण उन्हें इस खेल के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में माना जाता है। इसी कारण उनका नाम ‘भगवान’ भी रख गया है। इसके अलावा उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड हैं।
Sachin Tendulkar केवल वनडे फॉर्मेट में ही भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते थे जबकि टेस्ट में वह नंबर 4 पर आते थे। उन्होंने वनडे में 463 मैचों में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए, लेकिन बतौर ओपनर उनके नाम 15,335 रन हैं।
1. Virender Sehwag

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के नाम हैं। Sehwag ने बतौर सलामी बल्लेबाज भारत के लिए 15,758 रन बनाए हैं। जिस वजह से वर्ल्ड क्रिकेट में Sehwag सबसे विस्फोटक और बढ़िया बल्लेबाजों में से एक माने जाते थे।
Virender Sehwag ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 104 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 49.34 की औसत से 8,586 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 251 मैचों में 8,273 रन बनाए। लेकिन Sehwag ने बतौर सलामी बल्लेबाज भारत के लिए 15,758 रन बनाए हैं।
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल