क्या WWE 'Real है या फिर Fake'?

ये कंपनी रेसलिंग की दुनिया का सबसे बड़ा मंच है।
WWE कई दशकों से रेसलिंग जगत के बड़े नामों में से एक हैं, जहां कई प्रोफेशनल रेसलर्स भाग लेते हैं। इस कंपनी का काम रेसलिंग फैंस तक मनोरंजन पहुंचाना है, ये कंपनी अपने शानदार काम और बड़े इवेंट्स के कारण आज बहुत लोकप्रियता हासिल कर चुकी है। विश्व भर में WWE को आज देखा और पसंद किया जाता है, ये ही नहीं भारत की भी एक बड़ी आबादी इस कार्यक्रम को बहुत पसंद करती है और इसके हर एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करती है।
इस उद्योग की सफलता के पिछे इस कंपनी के पूर्व अध्यक्ष विंस मैकमैहन (Vince McMahon) का बड़ा हाथ है, जिनके चतुर दिमाग और सूझबूझ के कारण आज WWE अपना नाम बना पाया है। आपको बता दें इस कंपनी को पहले WWF के नाम से जाना जाता था, यानी World Wrestling Federation, लेकिन बाद में इस कंपनी का नाम बदलकर WWE कर दिया गया यानी की World Wrestling Entertainment जिसके पीछे एक बड़ी वजह है।
दरअसल, WWE ब्रांड एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट है, न की प्रो-रेसलिंग यही कारण है कि 1990 के दौर में जाते कम टैक्स चुकाना पड़े, इसलिए कंपनी के अध्यक्ष Vince McMahon ने सुप्रीम कोर्ट में यह स्वीकार किया था कि WWE (जिसे WWF भी कहा जाता था) एक वास्तविक खेल यानी रियल गेम नहीं है, बल्कि यह केवल मनोरंजन का एक रूप मात्र है, जिसका उद्देश्य रेसलिंग फैंस का मनोरंजन करना है।
लेकिन आज भी एक कई लोग इस उलझन में रहते हैं कि WWE रियल है या फिर फेक, इस कंपनी के बड़े-बड़े राइवलरी को देखकर कई लोग मान लेते हैं कि इस कंपनी में होने वाली लड़ाईयां असल है। वहीं कई लोग इस कंपनी को महज पैसे कमाने का एक जरिया मानते हैं। तो चलिए हम आपको आज बताते हैं कि WWE के पीछे की सच्चाई आखिर है क्या?
क्या WWE नकली है?
वैसे इस प्रश्न का उत्तर ज्यादा मुश्किल नहीं है, यदि आप WWE को एक वास्तविक खेल मानते हैं तो हम आपको बता दें कि WWE नकली है। क्योंकि यह प्रोफेशनल रूप से प्रशिक्षित रेसलर्स द्वारा कोरियोग्राफ किया गया, एक रेसलिंग एंटरटेनमेंट शो है। इसमें किए जाने वाले सभी फाइट्स की तैयारी रेसलर्स काफी पहले से ही करते हैं और रिंग में लड़ने से पहले सुरक्षा की पूरी जांच कर लेते हैं।
टेलीविजन पर हम जो कंटेंट देखते हैं, वह पूरी तरह से स्क्रिप्टेड होता है। यहां तक कि कंपनी खुद इसे "स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट" ब्रांड के रूप में संबोधित करती है, न कि वास्तविक खेल के रूप में। WWE में हम जितने भी स्टोरी लाइन या फिर राइवलरी देखते हैं वो पहले से ही प्लान किए जाते हैं, दरअसल इस शो की एक बहुत बड़ी कंटेंट टीम है जो हर लड़ाई या कहे स्टोरीलाइन को तैयार करती है। जिसके बाद सुपरस्टार उस स्क्रिप्ट के हिसाब से काम करते हैं।
पर्दे के पीछे यानी (Behind the Backstage) ये सब कुछ तैयार होता है। राइवलरी को फैंस के हिसाब से क्रिएट किया जाता है, यानी जिससे फैंस को खुशी मिले। WWE चैंपियन भी उसे बनाते हैं जिसे फैंस इस समय सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, ताकि उनकी व्यूअरशिप और ज्यादा बढ़ें।
क्या सच में लगती है चोट?
WWE का खेल पहले से स्क्रिप्टेड होता जरूर है, लेकिन इस खेल में कई बार रेसलर्स को सच में चोट लग जाती है। वहीं काफी बार उनके शरीर के कई हिस्सों से रेसलिंग के दौरान खून निकलने लग जाता है जो रियल होता है। हालांकि, मुंह से खून निकालने के लिए कई बार सुपरस्टार ब्लड कैप्सूल का इस्तेमाल भी करते हैं। इसे वो मुंह में ही रखते हैं और स्क्रिप्ट के अनुसार तय समय पर अपने मुंह से खून गिराने लग जाते हैं।
इन सब चीजों के बावजूद कई बार रेसलर्स को गंभीर और रियल चोट भी लगी है। जैसा अभी हाल ही में हुआ था। जब Cody Rhodes और Seth Rollins की राइवलरी के दौरान Cody Rhodes को सच में चोट लग गई थी और उन्हें काफी समय तक रिंग से दूर रहना पड़ा था अपने हाथ का इलाज कराने के लिए।
तो वास्तविक क्या है?
हालांकि WWE एक स्क्रिप्टेड लाइव परफॉर्मेंस है, लेकिन सब कुछ नकली नहीं है। रिंग में सभी सुपरस्टार जो भी प्रदर्शन करते हैं और कई खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल करते हैं, उस समय उन्हें जो दर्द या तकलीफ होती है वह सब वास्तविक है। कुछ रेसलिंग मूव्स जैसे कि Super Kick और Pedigree विरोधियों को हिट नहीं करते लेकिन जिस तरह से उन्हें दर्शाया जाता है, ऐसा लगता है मानो असली में मारा हो। जबकि Choke Slam, Supplex, PowerBomb जैसे कुछ मुव्स को नकली नहीं बनाया जा सकता है, क्योंकि वास्तविक दर्द सहे बिना उनका इस्तेमाल करना काफी मुश्किल है।
पिछले कुछ सालों में WWE सुपरस्टार्स अपने मैच रिहर्सल के बारे में खुलकर बात करते रहे हैं और WWE भी नहीं चाहती कि उनके दर्शक इसे असली खेल समझें। लाइव दर्शकों के सामने प्रदर्शन करने से पहले मैच और कहानी की स्क्रिप्ट लिखी जाती है और अभ्यास किया जाता है। ताकि चोट को कम करने और उनके प्रशंसकों के लिए अधिकतम मनोरंजन प्रदान करने में थोड़ी सहायता मिल सके।
WWE एक वास्तविक खेल नहीं है, क्योंकि यह एक स्पोर्ट एंटरटेनमेंट है और इसकी तुलना अन्य खेलों से कभी नहीं की जा सकती है। अब इस सवाल का जवाब देना है कि WWE असली है या नकली? WWE कई तरह से वास्तविक और काफी हद तक नकली भी है। जिस वजह से WWE को "फर्जी" कहने के बजाय, इसे "स्क्रिप्टेड" कहना ज्यादा सही रहेगा।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- SRH vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 41, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 39वें मैच के बाद, KKR vs GT
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)