Khel Now logo
HomeSportsBangladesh Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

देखिए: Jonny Bairstow का अविश्वसनीय रन आउठ, लॉर्ड्स में हुआ बड़ा बवाल

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :July 3, 2023 at 12:14 AM
Modified at :July 3, 2023 at 12:18 AM
देखिए: Jonny Bairstow का अविश्वसनीय रन आउठ, लॉर्ड्स में हुआ बड़ा बवाल

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर Alex Carey के शानदार थ्रो के चलते इंग्लिश बल्लेबाज को लौटना पड़ा पवेलियन।

एशेज टेस्ट (Ashes Test) के 5वें दिन इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) गलती से क्रीज से बाहर निकल गए और रन आउट हो गए। कैमरे में कैद हुई इस घटना ने तीखी बहस छेड़ दी जिसके बाद मैदान पर जोरदार ड्रामा शुरू हो गया। आपको बता दें भावनाओं के उफान पर होने और मैच अपने चरम पर होने के कारण, अप्रत्याशित रन-आउट ने एशेज के समृद्ध इतिहास में एक और अध्याय जोड़ दिया, जो इस प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता की तीव्र प्रतिस्पर्धा और अप्रत्याशित प्रकृति को दर्शाता है।

371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, इंग्लैंड 5 विकेट पर 193 रन पर था जब बेयरस्टो 52वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हो गए। दरअसल वो ओवर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कैमरून ग्रीन (Cameron Green) डाल रहे थे। Jonny Bairstow ने उनके द्वारा डाली गई बाउंसर से बचने के लिए गेंद को छोड़ दिया। यहां तक सब ठीक था, लेकिन असली ड्रामा तब शुरू हुआ जब गलती से यह मानते हुए कि ओवर समाप्त हो गया है, Bairstow अपनी क्रीज से बाहर निकल गए।

उनके ऐसा करते ही ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने तुरंत गेंद को इकट्ठा किया और अंडरआर्म थ्रो से स्टंप्स पर प्रहार किया। ऐसा करते ही सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खुशी से झूम उठे, लेकिन Ben Stokes और Jonny Bairstow की समझ में कुछ नहीं आया। इसके बाद में निर्णय को तीसरे अंपायर के पास भेजा गया, और उन्होंने बेयरस्टो को आउट करार दिया।

आउट या फिर नॉट आउट?

https://twitter.com/englandcricket/status/1675472597629423616?t=4bD-BjmW2GAcp3PrpJUnbQ&s=19

Jonny Bairstow को थर्ड अंपायर द्वारा रन आउट करार देते ही उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें साफ नजर आ रहा है था कि बेयरस्टो ने बॉल खेलने के बाद क्रीज से बाहर निकलने का इशारा करते हुए कहा की वो नॉट आउट है। उन्होंने दिखाया कि वो जमीन पर पैर लगाकर एक लाइन खींच कर बाहर निकले थे। हालांकि, इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने उन्हें रन आउट करार दिया जिसके बाद Jonny Bairstow के रन आउट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा गया है।

आउट होने के बाद हैरान रह गए इंग्लिश खिलाड़ी

अंपायर द्वारा आउट देने के बाद Bairstow और Stokes दोनों हैरान रह गए। हांलाकि उसके बाद Bairstow को उनकी गलति का अहसास हुआ और उन्हें बदकिस्मती के चलते अपना विकेट गंवा कर पवेलियन लौटना पड़ा, उधर कंगारू टीम के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे। लेकिन इस घटना के बाद लॉर्ड्स के मैदान पर बवाल मच गया और ऑस्ट्रेलियाई फैंस नाखुश नजर आए, वहीं इंग्लिश फैंस खुशी के मारे उछलने लगे।

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement