देखिए: Jonny Bairstow का अविश्वसनीय रन आउठ, लॉर्ड्स में हुआ बड़ा बवाल

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर Alex Carey के शानदार थ्रो के चलते इंग्लिश बल्लेबाज को लौटना पड़ा पवेलियन।
एशेज टेस्ट (Ashes Test) के 5वें दिन इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) गलती से क्रीज से बाहर निकल गए और रन आउट हो गए। कैमरे में कैद हुई इस घटना ने तीखी बहस छेड़ दी जिसके बाद मैदान पर जोरदार ड्रामा शुरू हो गया। आपको बता दें भावनाओं के उफान पर होने और मैच अपने चरम पर होने के कारण, अप्रत्याशित रन-आउट ने एशेज के समृद्ध इतिहास में एक और अध्याय जोड़ दिया, जो इस प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता की तीव्र प्रतिस्पर्धा और अप्रत्याशित प्रकृति को दर्शाता है।
371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, इंग्लैंड 5 विकेट पर 193 रन पर था जब बेयरस्टो 52वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हो गए। दरअसल वो ओवर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कैमरून ग्रीन (Cameron Green) डाल रहे थे। Jonny Bairstow ने उनके द्वारा डाली गई बाउंसर से बचने के लिए गेंद को छोड़ दिया। यहां तक सब ठीक था, लेकिन असली ड्रामा तब शुरू हुआ जब गलती से यह मानते हुए कि ओवर समाप्त हो गया है, Bairstow अपनी क्रीज से बाहर निकल गए।
उनके ऐसा करते ही ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने तुरंत गेंद को इकट्ठा किया और अंडरआर्म थ्रो से स्टंप्स पर प्रहार किया। ऐसा करते ही सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खुशी से झूम उठे, लेकिन Ben Stokes और Jonny Bairstow की समझ में कुछ नहीं आया। इसके बाद में निर्णय को तीसरे अंपायर के पास भेजा गया, और उन्होंने बेयरस्टो को आउट करार दिया।
आउट या फिर नॉट आउट?
Jonny Bairstow को थर्ड अंपायर द्वारा रन आउट करार देते ही उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें साफ नजर आ रहा है था कि बेयरस्टो ने बॉल खेलने के बाद क्रीज से बाहर निकलने का इशारा करते हुए कहा की वो नॉट आउट है। उन्होंने दिखाया कि वो जमीन पर पैर लगाकर एक लाइन खींच कर बाहर निकले थे। हालांकि, इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने उन्हें रन आउट करार दिया जिसके बाद Jonny Bairstow के रन आउट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा गया है।
आउट होने के बाद हैरान रह गए इंग्लिश खिलाड़ी
अंपायर द्वारा आउट देने के बाद Bairstow और Stokes दोनों हैरान रह गए। हांलाकि उसके बाद Bairstow को उनकी गलति का अहसास हुआ और उन्हें बदकिस्मती के चलते अपना विकेट गंवा कर पवेलियन लौटना पड़ा, उधर कंगारू टीम के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे। लेकिन इस घटना के बाद लॉर्ड्स के मैदान पर बवाल मच गया और ऑस्ट्रेलियाई फैंस नाखुश नजर आए, वहीं इंग्लिश फैंस खुशी के मारे उछलने लगे।
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल