Shikhar Dhawan बनेंगे Asian Games 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान

23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक एशियन गेम्स का आयोजन चीन में किया जाना है।
एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का आयोजन चीन के हांगझू में किया जाना है। वहीं अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बार एक बड़ा फैसला लेते हुए ये कहा है कि एशियन गेम्स 2023 में पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी, BCCI इन दोनों टीमों को चीन भेजने के लिए सहमत हो गया है। बता दें BCCI जल्द खिलाड़ियों की सूची भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को सौंप देगा। हालांकि, आगामी ICC वनडे विश्व कप 2023 के कारण, भारत अपनी पुरुष B क्रिकेट टीम को मैदान में उतारेगा जबकि, महिला सीनियर क्रिकेट टीम ही वहां भाग लेने के लिए जाएगी।
5 अक्टूबर से शुरू होने वाले ICC World Cup 2023 की मेजबानी भारत करेगा, क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले उसकी तैयारियों को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी व्यस्त रहेंगे। ऐसे में BCCI पुरुष B क्रिकेट टीम को वहां भाग लेने के लिए भेजेगा, और उस टीम की अगुवाई भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) करते हुए नजर आ सकते हैं। जबकि महिला टीम हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में अपनी पहली पसंद लाइनअप के साथ मैदान में उतरेगी।
Rahul Dravid की जगह पूर्व भारतीय दिग्गज हो सकते हैं कोच
यही नहीं, भारतीय क्रिकेट टीम अपने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह, पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को इस टूर्नामेंट के लिए मुख्य कोच चुन सकते हैं। हालांकि, BCCI सूत्रों के अनुसार, इन नियुक्तियों पर अंतिम विचार होना अभी बाकी है।
आपको बता दें एशियन गेम्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के दायरे में नहीं आते हैं, जिस वजह से इन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आधिकारिक आयोजन के रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी। फिलहाल संभावित शेड्यूल का कुछ तय नहीं हुआ है, क्योंकि एशियाई खेल, Asia Cup और ICC World Cup जैसे अन्य क्रिकेट इवेंट्स के साथ मेल खा सकते हैं।
Shikhar Dhawan का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड:
टी20 इंटरनेशनल- 68 मैच, 1759 रन, 27.92 औसत, 11 अर्धशतक
वनडे इंटरनेशनल- 167 मैच, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक और 39 अर्धशतक
टेस्ट क्रिकेट- 34 मैच, 2315 रन, 40.61 औसत, सात शतक और 5 अर्धशतक
IPL- 217 मैच, 6617 रन, 35.39 औसत, दो शतक और 50 अर्धशतक
Dhawan ने श्रीलंका के दौरे पर संभाली थी टीम की जिम्मेदारी
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की गिनती भारतीय क्रिकेट के सफल ओपनिंग बल्लेबाजों में की जाती है। फिलहाल वो खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, और ज्यादा संभावना है कि वो World Cup 2023 में भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, ICC इवेंट्स में अब तक Dhawan का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। वहीं वो कई मौकों पर भारतीय टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं, साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर खेली गई लिमिटेड ओवर्स सीरीज के दौरान उन्होंने टीम की बहुत अच्छे से अगुवाई की थी और उन्हें कप्तानी का अच्छा अनुभव भी है।
ऐसे में उनके जैसे अनुभवी खिलाड़ी को BCCI टीम की जिम्मेदारी सौंप सकती है। यही नहीं, एशियन गेम्स के लिए जाने वाली टीम में उन खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना जताई जा रही जिन्होंने IPL के 16वें सीजन में बेहतर प्रदर्शन किया था, उन खिलाड़ियों में Yashasvi Jaiswal, Ruturaj Gaikwad, Rinku Singh जैसे युवा खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.
- CSK vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PKL 12 के ऑक्शन की डेट आई सामने! अगले महीने की इस तारीख को लग सकती है खिलाड़ियों पर बोली
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 47वें मैच के बाद, RR vs GT
- DC vs KKR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 48, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज