WTC Final: 296 पर सिमटी भारत, ऑस्ट्रेलिया के पास 173 रनों की बढ़त

World Test Championship के फाइनल में भारत का टॉप ऑर्डर हुआ फ्लॉप।
इंग्लैंड की धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे है World Test Championship (WTC) की पहली पारी में भारत केवल 296 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है। जिस वजह से पहली पारी में भारत की कमजोर बल्लेबाजी के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास 173 रनों की बढ़त अभी भी मौजूद है। हालांकि, अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की दमदार पारी ने फॉलोऑन खेलने से भारत को बचा लिया। अब भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट करना चाहेगी, ताकि उन्हें चेज करने के लिए ज्यादा बड़ा लक्ष्य न मिले।
भारतीय टीम 296 पर सिमटी
भारत की पहली पारी में शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही थी, उन्होंने 71 के स्कोर पर अपने टॉप ऑर्डर के 4 बड़े विकेट को गंवा दिया था। मगर, इसके बाद Ravindra Jadeja और Ajinkya Rahane के बीच 71 रनों की बढ़िया पार्टनरशिप हुई। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज Nathan Lyon ने इस साझेदारी को ज्यादा देर तक चलने नहीं दिया और Jadeja को 48(51) के स्कोर पर चलता कर दिया. जिसके बाद भारत ने दूसरे दिन का अंत 151/5 के स्कोर के साथ किया था।
इसके बावजूद, तीसरे दिन का पहला सेशन Ajinkya Rahane के चलते भारत ने अपने नाम किया और बहुत अच्छी वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया पर पलटवार किया। तीसरे दिन भारत ने अपना छठा विकेट Srikar Bharat के रूप में जल्दी खो दिया। मगर फिर एक बार Rahane ने कमान संभाली और Shardul के साथ 108 रनों की पार्टनरशिप की, जिसने भारत की मैच में वापसी कराई।
हालांकि, लंच के बाद आते ही Rahane 89 के स्कोर पर Cummins का शिकार हो गए। उमेश यादव 5 रन पर आउट हुए, तो वहीं बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे शार्दुल को 51 के स्कोर पर Cameron Green ने चलता कर दिया। वहीं भारतीय टीम ने अपना 10वां विकेट Mohammed Shami के रूप में गंवाया, जिन्होंने 11 गेंदों पर 13 रन की छोटी सी पारी खेली। कुछ इस तरह से भारत अपनी पहली पारी में सिर्फ 296 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और जिस वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 173 रनों की बढ़त बना ली।
Ajinkya Rahane ने खेली शानदार पारी
भारत के अनुभवी बल्लेबाज Ajinkya Rahane ने द ओवल के मैदान पर इतने समय बाद टेस्ट टीम में वापसी करते हुए कमाल कर दिया। उनकी कमाल की बल्लेबाजी के कारण भारतीय टीम मुश्किल से बाहर निकल पाई। Rahane उस वक्त बल्लेबाजी के लिए आए, जब भारत के 3 विकेट गिर गए थे और टीम काफी मुश्किल में थी। जिसके बाद उन्होंने टीम को संभाला और अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 129 गेंदों पर 89 रन बनाकर भारत की मैच में वापसी करा दी। इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
इस पारी में Ajinkya Rahane भले ही शतक से चूक गए पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 5 हजार रन पूरे कर लिए और भारत को थोड़ा बहुत ही सही पर मैच में बनाए रखा।

Where passion meets insight — blending breaking news, in-depth strategic analysis, viral moments, and jaw-dropping plays into powerful sports content designed to entertain, inform, and keep you connected to your favorite teams and athletes. Expect daily updates, expert commentary and coverage that never leaves a fan behind.
- IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे उम्रदराज कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 46वें मैच के बाद, DC vs RCB
- DC vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 46, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 45, IPL 2025 (Indian T20 League)