Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

जानिए: WTC फाइनल के ड्रॉ या रद्द होने पर, भारत और ऑस्ट्रेलिया में से किसे चुना जाएगा विजेता?

Published at :June 4, 2023 at 7:11 PM
Modified at :June 4, 2023 at 7:11 PM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल 7 जून से लंदन के द ओवल में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया ने WTC अंक तालिका में 66.67 के उल्लेखनीय अंक प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया था, जबकि भारत ने 58.8 के सराहनीय अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए अपनी जगह फाइनल में पक्की की थी।

बारिश के कारण रिजर्व डे को इस्तेमाल में लाया गया

2021 WTC फाइनल में, लगातार बारिश के कारण मैच में हो रही रुकावट के कारण रिजर्व डे (Reserve day) पहली बार मैच का हिस्सा बना, जिसके परिणामस्वरूप पूरे दो दिवसीय रद्द हुए मैच से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और अंत में मैच अच्छी तरह से संपूर्ण हो गया। इसी तरह, इस साल के फाइनल के लिए, भी मैच के पांच निर्धारित दिनों के अलावा रिजर्व डे की व्यवस्था भी की गई है। ताकि अगर मैच के दौरान बारिश के कारण रुकावट आता है, या शुरुआती पांच दिनों के दौरान फेंके गए ओवरों की संख्या में किसी प्रकार की कमी आती है तो इस अतिरिक्त दिन की सहायता से उस दिन हुए नुकसान की भरपाई आसानी से कर ली जाए।

WTC Final के दौरान बारिश के आसार कम

इस समय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि लंदन का मौसम टेस्ट मैच के पांचों दिन बिल्कुल साफ रहने वाला है। अगर बारिश के हल्के फुल्के आसार हैं भी तो 5वें दिन लेकिन इसकी संभावना भी बेहद कम है। उससे पहले के 4 दिन बारिश मैच में किसी भी तरह से विलेन नहीं बन सकता। यानी इस बार सभी क्रिकेट फैंस बिना किसी खलल के WTC फाइनल का लुत्फ उठा पाएंगे।

क्या होगा यदि WTC 2023 का फाइनल ड्रॉ पर समाप्त होता है?

यदि रिजर्व डे (Reserve day) का उपयोग करने के बावजूद मैच ड्रॉ पर समाप्त होता है, तो ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच साझा की जाएगी। अंक तालिका में उच्च स्थान वाली टीम को पहले फाइनल में प्रवेश करने का कोई फायदा नहीं होगा। क्योंकि दोनों टीमों ने इस फाइनल में कड़ी मेहनत करने के बाद अपनी जगह पक्की की है, इसलिए यदि बारिश के चलते मैच नहीं होता तो किसी एक टीम को इतने बड़े मैच में इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी का विजेता घोषित करना गलत होगा। इसलिए ऐसी स्थिति में दोनों टीमें संयुक्त विजेता होंगी।

Latest News
Advertisement