WTC फाइनल में इन पांच भारतीय खिलाडियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें

यहां हम उन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल, लंदन में होने वाले बड़े मुकाबले में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
WTC फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया (Australia) से भिड़ने के लिए तैयार है। WTC के पिछले फाइनल में New Zealand के खिलाफ हार का स्वाद चखने के बाद, भारत एक नए कप्तान और प्रबंधन के तहत अपना पहला WTC खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। लेकिन ये काम उतना आसान नहीं होगा क्योंकि भारत के कई बड़े खिलाड़ी जिनका इंग्लैंड में प्रदर्शन बहुत अच्छा था वो चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। इन मैच विजेताओं के बाहर होने से भारत को बड़ा झटका लगा है।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे बड़े खिलाड़ी चोट के चलते टीम से पहले ही बाहर हो गए हैं। इसके बावजूद इस समय भारतीय दल में कई ऐसे बड़े और लय में मौजूद खिलाड़ियों के नाम हैं जो इंग्लैंड की परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को चुनौती देने का दम अपने पास रखते हैं।
इस समय टीम में मौजूद सभी खिलाड़ी पिछले दो महीने के लंबे अंतराल के बाद IPL से खेलकर सीधा यहां आ रहे हैं, और उनके पास अपने आपको पूरी तरह तैयार करने के लिए केवल कुछ दिन है। Shubman Gill, Mohammed Shami, Ajinkya Rahane, और Ravindra Jadeja ये चारों ही खिलाड़ी IPL के फाइनल का हिस्सा थे जिस वजह से उन्हें अंत तक रुकना पड़ा। लेकिन इन चारों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस सीजन बहुत अच्छा था जिस वजह से WTC फाइनल में भी इन चारों से काफी उम्मीदें रहेंगी। जबकि IPL से दूर, भारत के नंबर 3 बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) काउंटी चैंपियनशिप का हिस्सा थे और उनकी नजर WTC फाइनल पर थी।
इस समय टीम में मौजूद हर एक खिलाड़ी से बड़ी उम्मीदें हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े फाइनल के दौरान कुछ ऐसे नाम हैं जिनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी।
WTC फाइनल में इन शीर्ष 5 भारतीय खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें
Shubman Gill

अगर इस समय किसी ने भारतीय प्रशंसकों अपने शानदार प्रदर्शन से आशा जगाई है तो वह शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं। Gill ने IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन किया और 17 मैचों में 890 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने Orange Cap खिताब भी जीता और पूरे सीजन में 3 शतक भी लगाए। टेस्ट उनके लिए अलग प्रारूप हो सकता है, लेकिन बड़े स्कोर की तलाश करने की उनकी क्षमता उन्हें ऑस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण के खिलाफ काफी मौके देगी। वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे, जैसा कि उन्होंने WTC 2021 के फाइनल में किया था।
Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara इस मैच से पहले काउंटी चैंपियनशिप खेलकर आए हैं, जिस वजह से वो इस मैच में पूरी तैयारी और अपने अनुभव के साथ भारतीय बल्लेबाजी क्रम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। जब टीम के अधिकांश सदस्य IPL में व्यस्त थे। पुजारा ने इस दौरान ससेक्स टीम की तरफ से खेलते हुए अपनी 8 काउंटी पारियों में 3 शतक और एक अर्धशतक लगाया है। इंग्लैंड में भी उनका रिकॉर्ड अच्छा है। पुजारा की भूमिका हर बार तय होती है जब वह बल्लेबाजी करने के लिए जाते हैं तो तेज गेंदबाजी के सामने उन्हें विकेट के सामने दीवार की तरह खड़े होकर रन बनाना होगा।
Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग 18 महीने बाद वापसी कर रहे हैं। रहाणे को दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था और अब श्रेयस अय्यर की चोट और IPL के दौरान CSK के लिए उनकी शानदार पारियों ने उन्हें अपने डूबते हुए करियर को बचाने का एक और जीवनदान दिया है। टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर से पैर जमाने के लिए ओवल का विकेट उनके लिए पूरी तरह उपयुक्त होगा। 82 टेस्ट खेलने के बाद वह WTC फाइनल में भी बड़े मैच खेलने के अपने अनुभव का इस्तेमाल करेंगे। उनके नाम करीब 5000 टेस्ट रन भी हैं।
Ravindra Jadeja

IPL 2023 फाइनल के हीरो Ravindra Jadeja ने हाल के कुछ वर्षों में खुद को एक ऑलराउंडर के रूप में और बेहतर किया है। अब Jadeja के अंतिम एकादश में होने से भारत को ज्यादातर मैचों में दोहरा फायदा मिलता है। Jadeja नंबर 6 पर भारतीय बल्लेबाजी क्रम में अहम भूमिका निभाएंगे। ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में, जडेजा बल्लेबाजी क्रम में और अधिक गहराई लाएंगे और एक फिनिशर का काम भी करेंगे। जब पिछली बार भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था तब उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था।
Mohammed Shami

Jasprit Bumrah के चोटिल होने और लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद, अब उनकी गैरमौजूदगी में Mohammed Shami तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। Shami ने आईपीएल में 16 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता, इसके साथ ही पूरे सीजन में उनकी सीम पोजिशन गेंदबाजी के दौरान सबसे ज्यादा चर्चित रही। Shami WTC फाइनल में भी ठीक उस तरह का ही कारनामा करना चाहेंगे जैसा अभी हाल ही में वो करके आ रहे हैं। अगर उन्हें मैच की शुरुआत में ही सही लाइन और लेंथ पकड़ ली तो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के लिए वो खतरा बन सकते हैं।
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS
- RR vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 36, IPL 2025 (Indian T20 League)
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)