Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE इतिहास के टॉप पांच सर्वश्रेष्ठ Money in the Bank लैडर मैच

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :June 22, 2023 at 8:13 PM
Modified at :June 22, 2023 at 8:13 PM
WWE इतिहास के टॉप पांच सर्वश्रेष्ठ Money in the Bank लैडर मैच

2010 में पहली बार इस लैडर मैच का आयोजन WrestleMania में किया गया था।

WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) एक वार्षिक लाइव इवेंट है जो 2010 से साल में एक बार आयोजित किया जाता है। इस इवेंट में लैडर पर चढ़कर ऊपर लटक रहे मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को हासिल करना होता है। इस लैडर मैच इवेंट का मुख्य आकर्षण Money in the Bank है। पहले इस तरह के मैचों का आयोजन रेसलमेनिया (WrestleMania) में किया जाता था पर बाद में इस इवेंट की लोकप्रियता को देखते हुए WWE ने इसे अपना एक अहम प्रीमियम लाइव इवेंट बना दिया और देखते ही देखते ये इवेंट फैंस के बीच में काफी लोकप्रिय बन गया और इसे बहुत पसंद किया जाने लगा।

पिछले कुछ वर्षों में, WWE में कुछ प्रतिष्ठित Money in the Bank लैडर मैच देखने को मिले हैं, इन सभी मैचों ने फैंस को उत्साह से भर दिया है। तो चलिए हम आपको  शीर्ष पांच सबसे प्रतिष्ठित मनी इन द बैंक मैच के बारे में बताते हैं।

WWE चैंपियनशिप मैच- 2013 Money In The Bank

2023 Money In The Bank लैडर मैच Raw और SmackDown रोस्टर के लिए अलग-अलग आयोजित किया गया था, जहां Raw सुपरस्टार्स ने WWE चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट के लिए लड़ाई लड़ी, वहीं SmackDown सुपरस्टार्स ने World Heavyweight Championship कॉन्ट्रैक्ट के लिए लड़ाई लड़ी। उस इवेंट में स्मैकडाउन की तुलना में रॉ मनी इन द बैंक लैडर मैच अधिक दिलचस्प और यादगार साबित हुआ।

WWE चैंपियनशिप के लिए आयोजित मैच में Sheamus, CM Punk, Randy Orton, Christian, Daniel Bryan और Rob Van Dam जैसे सुपरस्टार शामिल थे। इस मैच में एक नया चैंपियन मिलने की उत्सुकता के साथ-साथ कई शानदार राइवलरी का शामिल होना भी काफी रोचक था। इस मैच में Daniel Bryan सभी के पसंदीदा खिलाड़ी बनकर उभरे और सभी उन्हें चैंपियन के रूप में देखना चाहते थे।

इस मैच में Paul Heyman की गलती की वजह से CM Punk ने अपना WWE चैंपियनशिप खो दिया और Randy Orton एक नए चैंपियन बन गए थे।

4. Money In The Bank लैडर मैच- 2009

2009 Money In The Bank लैडर मैच WrestleMania XXV में आयोजित किया गया था। इस मैच में Christian, CM Punk, Finlay, Kane, Kofi Kingston, Mark Henry, MVP और Shelton Benjamin जैसे सुपरस्टार्स ने ब्रीफकेस जीतने के लिए हिस्सा लिया था। हालांकि इस मैच में एक रोचक कहानी का अभाव था, लेकिन इसके बावजूद रिंग में कई वास्तविक प्रतिभाएं देखने को मिले।

Benjamin, Kingston, Christian जैसे सुपरस्टार्स ने अपनी हाई फ्लाइंग मूव्स का शानदार इस्तेमाल किया और कई जोखिम भरे लैडर मुव्स से सभी को दंग कर दिया। वहीं Kane और Henry जैसे शक्तिशाली सुपरस्टार्स ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। जिस वजह से ये मैच काफी रोमांचक था जहां अंत तक कोई नहीं जानता कि ब्रीफकेस आखिर कौन जीतेगा। लेकिन आखिर में CM Punk ने बाजी मारी और लगातार दूसरी बार Money In The Bank ब्रीफकेस जीतने में सफल रहे।

3. Money In The Bank लैडर मैच- 2014

यह वह समय था जब WWE पर अथॉरिटी का नियंत्रण था और Seth Rollins ने अपने दो दोस्तों को धोखा देते हुए, Shield ग्रुप को छोड़ दिया था। उस साल के Money In The Bank लैडर मैच में Seth Rollins, RVD, Jack Swagger, Dolph Ziggler, Kofi Kingston और Dean Ambrose जैसे सुपरस्टार शामिल थे। उस मैच में मुख्य झगड़ा Ambrose और Rollins के बीच था और एम्ब्रोस ब्रीफकेस जीतने के लिए बेबी फेस और प्रशंसकों के पसंदीदा थे।

उस मैच में Ambrose और Rollins के बीच विवाद देखने को मिला जहां दोनों ने एक दूसरे पर तगड़े हमले किए। एम्ब्रोस ब्रीफकेस जीतने के बेहद करीब थे, लेकिन मैच के बीच में Kane के हस्तक्षेप की वजह से Ambrose ब्रीफकेस जीतने में नाकाम रहे। वहीं रॉलिन्स को अथॉरिटी की मदद से ब्रीफकेस जीतने में मदद मिली।

2. Money In The Bank लैडर मैच- 2007

2007 Money In The Bank लैडर मैच WrestleMania XXIII में आयोजित किया गया था। यह तीसरा मनी इन द बैंक लैडर मैच था, जिसमें Matt Hardy, King Booker, Finlay, CM Punk, Mr. Kennedy, Randy Orton और Edge शामिल थे। उस मैच में हर सुपरस्टार ने जीतने के लिए अपनी हद पार कर दी और एक-दूसरे को काफी दंडित किया। लेकिन मैच का मुख्य आकर्षण था जब Matt Hardy ने King Booker को चिढ़ाते हुए Sharmell को पकड़कर उसे Twist of fate मूव दे दिया

वहीं Mr. Kennedy ने हॉर्नस्वोगल को सीढ़ी से ग्रीन बे प्लंज मारकर उन्हें सीढ़ी से गिरा दिया और खुद सीढ़ी पर चढ़कर ब्रीफकेस जीत लिया।

1. Money In The Bank लैडर मैच- 2005

2005 Money In The Bank लैडर मैच WrestleMania XXI में आयोजित किया गया था। यह पहला MITB लैडर मैच था जिसमें Chris Jericho, Chris Benoit, Christian, Kane, Edge, और Shelton Benjamin शामिल थे। पहले MITB मैच ने प्रशंसकों के बीच एक बड़ी रोचकता पैदा की क्योंकि सभी को पता था इस मैच के बाद एक नया चैंपियन देखने को मिल सकता है।

उस मैच में कुछ क्रूर हिंसा देखने को मिली थी, जहां Jericho ने Edge की छाती पर सीढ़ी गिरा दी, Benjamin ने सीढ़ी का इस्तेमाल करके कई हाई फ्लाइंग मूव्स किए। वहीं अंत में Chris Benoit ब्रीफकेस जीतने के बहुत करीब थे, लेकिन Edge ने उस समय रिंग में घुसकर बेनोइट की चोटिल बांह पर हमला किया। जिसके बाद बेनोइट दर्द से कराहते हुए नीचे गिर गए। उस समय Edge सीढ़ी पर चढ़ गए और पहले Money In The Bank ब्रीफकेस जीतने वाले सुपरस्टार बन गए।

For more updates, follow Khel Now on FacebookTwitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement