WWE Money in the Bank 2023 को लेकर बड़ी अपडेट, इन तीन में से एक सुपरस्टार बनेगा विजेता
ये इवेंट इस साल होने वाले अहम और लोकप्रिय इवेंट में से एक है।
WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) एक लैडर मैच होता है, जिसमें लैडर पर चढ़कर ऊपर लटक रहे मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को हासिल करना होता है। पहले इस तरह के मैचों का आयोजन रेसलमेनिया (WrestleMania) में किया जाता था पर बाद में WWE ने इसे अपना एक अहम प्रीमियम लाइव इवेंट बना दिया और देखते ही देखते ये इवेंट फैंस के बीच में काफी लोकप्रिय बन गया और इसे बहुत पसंद किया जाने लगा।
इस साल इस इवेंट का आयोजन 1 जुलाई, 2023 को London, United Kingdom में होने वाला है। इस लैडर मैच इवेंट का मुख्य आकर्षण Money in the Bank है। क्योंकि इस ब्रीफकेस को जीतकर कोई भी सुपरस्टार WWE में किसी भी चैंपियनशिप को कभी भी, कहीं भी कैश करके चैंपियन बन सकता है और ऐसा हमने ज्यादातर देखा भी है जब इस इवेंट के बाद अक्सर हमें एक नया चैंपियन मिलता है।
इस बार ब्रीफकेस कौन जीतेगा इस पर कई अफवाहें हैं। इसलिए, यहां हम WWE Money in the Bank 2023 जीतने वाले शीर्ष 3 पसंदीदा उम्मीदवारों के बारे में बात करेंगे।
3. Matt Riddle
मैट रिडल (Matt Riddle) ने WrestleMania के बाद Raw के एक एपिसोड के दौरान WWE में वापसी की और Kevin Owens और Sami Zayn के साथ हाथ मिलाकर The Bloodline के साथ काफी समय तक हुए भिड़ंत का हिस्सा रहे। WWE के सभी फैंस ने बहुत खुशी और गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया। जिस वजह से ये अनुमान लगाए जा रहे हैं कि Riddle इस ब्रीफकेस जीतने वाले पसंदीदा लोगों में से एक हो सकते हैं।
WWE, Riddle की काबिलियत और रेसलिंग क्षमताओं को देखते हुए उनके नाम पर विचार कर सकता है, जिस वजह से Raw में उनका Money in the Bank के लिए क्वालीफाइंग मैच भी तय किया गया है।
2. Finn Balor
फिन बैलर (Finn Balor) पिछले कुछ सालों में WWE के सबसे लोकप्रिय और फैन फेवरेट सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। वह एक अच्छे रेसलर के साथ-साथ, इस इंडस्ट्री में वर्कहॉर्स भी हैं, यानी लड़ने के लिए हमेशा वह तैयार रहते हैं। Balor के दूसरी बार NXT चैंपियन बनने के बाद मेन रोस्टर में उनकी वापसी हुई लेकिन उसके बाद से उन्हें चैंपियनशिप के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। उन्होंने वापसी के बाद से कई प्रमुख सुपरस्टार्स को हराया और इस समय एक हील सुपरस्टार के रूप में सराहनीय काम कर रहे हैं।
Finn Balor को यूनिवर्सल चैंपियनशिप (Universal Championship) जीते हुए कई साल हो गए हैं। Balor सबसे पहले Universal Champion थे और उन्होंने कभी भी टाइटल नहीं गंवाया। इस समय उनके लिए मनी इन द बैंक जीतने का एक अच्छा समय होगा ताकि वो Championship के एक लंबे अंतराल को खत्म कर सके। WWE भी चाहेगी कि उनके जितने काबिल सुपरस्टार को और ज्यादा देर तक चैंपियनशिप टाइटल से दूर न रखा जाए।
1. LA Knight
LA Knight एक ऐसा नाम है जो इस समय WWE में काफी हाइप क्रिएट कर रहा है। WWE यूनिवर्स उन्हें टाइटल पिक्चर में देखने के लिए तरस रहा है। इसके अलावा, Knight खुद भी इस इंडस्ट्री के मैन फ्रेम में अपनी जगह बना रहे हैं। हाल ही में पूर्व NXT स्टार LA Knight की Bray Wyatt के साथ खराब कहानी थी और प्रशंसकों का मानना है कि वह उससे कहीं अधिक के हकदार हैं। WWE यूनिवर्स भी उन्हें एक बड़े मैच में का हिस्सा देखना चाहते हैं।
उन्होंने हाल ही में Montez Ford को हराकर Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया। ये लैडर मैच उनके पास एक बड़े टाइटल पिक्चर में आने का अच्छा मौका है। अगर वो ब्रीफकेस जीत गए तो निश्चित रूप से उनका WWE करियर आसमान छूएगा। LA Knight, Austin Theory की तरह किसी सेकेंडरी चैंपियनशिप पर इसे कैश इन कर सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात