WWE इतिहास के टॉप 10 सबसे महानतम डेब्यू

इन सुपरस्टार्स ने इस कंपनी के साथ साइन करने के बाद से सभी को अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया।
WWE ने पिछले कुछ सालों में रेसलिंग इंडस्ट्री को कुछ सबसे आइकोनिक मोमेंट्स दिए हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे ही कुछ पलों में इस कंपनी में नए चेहरों का डेब्यू भी शामिल है। WWE अपनी शुरुआत से हमेशा शानदार और रोमांचक रहा है, जिस वजह से कभी इस कंपनी की छवि में गिरावट देखने को नहीं मिली है। WWE में जब भी एक नया चेहरा आता है तो नई ऊर्जा और नए राइवलरी के होने का इंतजार रहता है, जिस वजह से फैंस को हमेशा नए-नए चेहरों को देख कर खुशी मिलती है, क्योंकि उन्हें पता होता है की इस सुपरस्टार के आने के बाद उन्हें अब और रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे।
तो चलिए आज हम बात करते हैं उन WWE के कुछ ग्रेटेस्ट डेब्यू के बारे में, जिनके आने के बाद इस कंपनी के रेटिंग में और अधिक उछाल आया।
10. John Cena
John Cena ने 27 जून, 2002 को SmackDown के एक एपिसोड में Kurt Angle के ओपन चैलेंज का जवाब देते हुए अपना WWE डेब्यू किया था। लेकिन उस समय WWE यूनिवर्स और Kurt Angle को इस बात का अंदाजा नहीं था कि Cena कौन है और वह क्या करने में सक्षम है। उन्होंने Kurt को थप्पड़ मारते हुए अपनी आक्रामकता का परिचय दिया, उनके ऐसा करते ही Kurt भड़क उठे और आखिरकार उन दोनों के बीच मैच शुरू हुआ।
Cena के तेज आक्रमण और Kurt के प्रति नफरत ने उन्हें प्रशंसकों का पसंदीदा बना दिया। हालांकि, वह अपना डेब्यू मैच हार गए, लेकिन उन्होंने अपनी कौशल और क्षमता से सभी का दिल जीत लिया। जिसके बाद मंच के पीछे इस कंपनी के कुछ दिग्गजों द्वारा Cena की सराहना भी की गई। इस वजह से उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही एक शानदार छाप छोड़ दिया, और इसके चलते ये मैच WWE के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित डेब्यू में से एक भी बन गया है।
9. Ronda Rousey

"The Baddest Women on the Planet" के नाम से मशहूर Ronda Rousey ने 2018 Royal Rumble पे-पर-व्यू में अपना डेब्यू किया। उससे पहले ही काफी महीनों से यह अफवाह थी कि Ronda जल्द ही WWE में शामिल हो जाएंगी। जिसके बाद उन्होंने अचानक से Royal Rumble में आकर सभी को हैरान कर दिया उनके आने के बाद फैंस में काफी उत्साह और खुशी देखने को मिली थी।
हालांकि उन्होंने उस साल के रॉयल रंबल मैच के बाद डेब्यू किया, जब रिंग में Raw Women's Champion Alexa Bliss, SmackDown Women's Champion Charlotte Flair और 2018 रॉयल रंबल विजेता Asuka मौजूद थे। वह अंदर चली गई और Wrestlemania के लोगों की ओर इशारा करते हुए अपना हाथ उठाया, जिससे की ये साफ हो गया की अब उन्होंने WWE के साथ साइन कर लिया है।
8. Kevin Owens
Kevin Owens ने 18 मई, 2015 को Raw के एक एपिसोड में अचानक से अपना डेब्यू किया, जब John Cena यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज दे रहे थे। उस एपिसोड से दो रात पहले उन्होंने NXT टेकओवर में जीते अपने NXT चैंपियनशिप के साथ डेब्यू किया। जिसके बाद Owens और Cena के बीच WWE यूनिवर्स का अनादर करने पर बहस हुई, वहीं Owens ने ये भी कहा कि NXT चैंपियनशिप United States Championship से कई बेहतर है।
जिसके बाद Cena ने Owens को एक मैच के लिए चुनौती दी, Owens ने भी उनके चुनौती का स्वीकार किया और दोनों के बीच एक शानदार मैच का आयोजन हुआ। ये मैच काफी अच्छा चला और अंत में Owens ने सीना को पॉप-अप पावरबॉम्ब देकर अपना डेब्यू मैच जीत लिया। यह वास्तव में अब तक के सबसे महान डेब्यू में से एक है।
7. Goldberg
Goldberg ने 2003 में WWE के साथ एक साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए, जब वह जापान के रेसलिंग प्रचार AJPW में थे। 31 मार्च, 2003 को Raw, के एपिसोड के दौरान जब The Rock रेड कार्पेट पर रिंग में मौजूद रहते हुए WWE यूनिवर्स को भाषण दे रहे थे। उस समय Goldberg ने अपना डेब्यू किया और और Rock को एक शानदार स्पियर मूव देते हुए कहा "Rock, You Are Next" इतना कह कर वो रिंग से चले गए, उनका ये डेब्यू फैंस को बहुत पसंद आया था। जिस वजह से ये डेब्यू WWE के इतिहास में कुछ ग्रेटेस्ट डेब्यू में से एक है।
6. The Rock
The Rock ने अपना WWE डेब्यू Survivor Series 1996 में Rocky Maivia के नाम से 8 मैन एलिमिनेशन टैग टीम मैच में किया था। उस मैच में वो अकेले सुपरस्टार थे जिन्होंने बतौर डेब्यू सुपरस्टार बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था और सभी का दिल जीत लिया था। उस रिंग में अनुभवहीनता के होते हुए भी उन्होंने कई बड़े सुपरस्टार को टक्कर दिया था। जिस वजह से ये डेब्यू इतिहास के शानदार डेब्यू की सूची में शामिल हो गया।
5. Brock Lesnar
Brock Lesnar का डेब्यू WWE के इतिहास में काफी विनाशकारी और चर्चित रहा है। Lesnar ने 18 मार्च 2002 को हार्डकोर चैंपियनशिप मैच के दौरान Raw के एपिसोड में हील कैरेक्टर के रूप में अपना डेब्यू किया। वह मैच के दौरान अपने एडवोकेट पॉल हेमैन के साथ रिंग में दिखाई दिए और एआई स्नो, मावेन और स्पाइक डड्ली पर हमला किया। उन्होंने एआई स्नो को ट्रैश कैन के ऊपर फेंका, वहीं मावेन को F5 मूव से मारा और स्पाइक डड्ली को क्लॉथ लाइन और तीन विनाशकारी पावरबॉम्ब दिए। उन्होंने अपने डेब्यू से ये बता दिया की वो WWE के "The Next Big Thing" होंगे। इस तरह के आक्रामक भरा रवैया अपनाने के चलते इस सूची में उनका नाम है।
4. AJ Styles

NJPW और ROH को छोड़ने के बाद से AJ Styles के WWE में डेब्यू करने की अफवाहें रेसलिंग की दुनिया में फैल रही थी। यहां तक कि खुद WWE ने भी AJ के NJPW को छोड़कर WWE में शामिल होने की अफवाहों को कवर किया था। जिसके बाद 20 जनवरी, 2016 को हफ्तों की अफवाहों के बाद, AJ Styles ने रॉयल रंबल में एक सरप्राइज एंट्री के तौर पर अपना शानदार डेब्यू किया।
उनके डेब्यू और पहले ही Royal Rumble में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए फैंस काफी प्रभावित हुए थे और WWE की व्यूअरशिप में भी उछाल देखा गया था। जिस वजह से Styles का डेब्यू वास्तव में अब तक के सबसे महान डेब्यू एंट्रेंस में से एक है।
3. Kane

Kane का डेब्यू WWE में एक रहस्यमय तरीके से हुआ था, दरअसल उनके डेब्यू से पहले Paul Bearer महीनों तक The Undertaker को लगातार धमकी दे रहे थे कि उनका खोया हुआ भाई उससे बहुत नाराज है और वह जल्द ही अपना बदला लेने के लिए आएगा।
जिसके बाद Shawn Michaels के खिलाफ Undertaker के एक हेल इन ए सेल मैच के दौरान अचानक से लाइट चली जाती है। उस समय Kane पॉल बियरर के साथ एक डरावने रूप में रिंग की तरफ आते हैं और दरवाजा तोड़कर अंदर चले जाते हैं। रिंग में जाने के बाद वो अपनी बांह फैलाते हैं, उनके ऐसा करते ही Undertaker भी स्तब्ध रह जाते हैं। जिसके बाद इससे पहले कि Undertaker कुछ सोच पाते Kane ने उन्हें टोम्बस्टोन मूव दे दिया। इस वजह से ये WWE के सबसे भयानक डेब्यू में से एक बन गया।
2. The Shield

Roman Reigns, Dean Ambrose और Seth Rollins इन तीनों के ग्रुप का नाम The Shield था। इन तीनों ने 2012 के Survivor Series पे-पर-व्यू के दौरान सीएम पंक, जॉन सीना और रायबैक के बीच चल रहे ट्रिपल थ्रेट मैच को बीच में ही रोकते हुए अपना डेब्यू किया था।
Shield काले रंग के कपड़े पहने फैंस की भीड़ से रिंग की तरफ आए थे और रायबैक पर हमला किया था। जिसके बाद उन तीनों ने राइबैक को अनाउंसमेंट डेस्क पर ट्रिपल पावरबॉम्ब दे दिया था। उनके ऐसा करने के चलते CM Punk के पास ही WWE टाइटल मौजूद रहा था। इस वजह से Shield की शुरुआत को WWE की सबसे बड़ी शुरुआत में से एक माना जाता है।
1. Chris Jericho
9 अगस्त 1999 को Raw Is War के एपिसोड में The Rock, Big Show के खिलाफ प्रोमो करते हुए रिंग में थे। इसी बीच लाइट चली गई और स्क्रीन पर न्यू मिलेनियम का काउंटडाउन शुरू हो गया। जैसे ही "Break The Walls" हिट हुआ, Chris Jericho दिखाई दिए, उन्होंने खुद को "Y2J" कहा और "Raw is Jericho" की घोषणा की और कहा कि वे यहां वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन को बचाने आए हैं। यह सेगमेंट एक सनसनी बन गया था। जिस वजह से ये अब तक का सबसे बड़ा WWE डेब्यू था। जिसने WWE इतिहास में हमारे शीर्ष 10 महानतम डेब्यू में पहला स्थान हासिल किया है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी