Ajinkya Rahane ने अपने फैसले से किया सभी को हैरान, वापसी के तुरंत बाद ब्रेक का कर दिया ऐलान

भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को वेस्टइंडीज दौरे के बाद लीसेस्टरशायर क्लब की तरफ से खेलना था।
भारतीय टेस्ट टीम के मौजूदा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एक लंबे समय बाद साल 2023 में भारतीय जर्सी में नजर आए, जिसके बाद उन्होंने मैदान पर कदम रखते ही एक धमाकेदार शुरुआत की। बता दें उन्होंने लगभग 18 महीने बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। इस मुकाबले की दोनों पारियों में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल में अच्छे प्रदर्शन के बाद रहाणे को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुना गया, लेकिन वहां उनका बल्ला खामोश रहा। इस खराब प्रदर्शन के बाद रहाणे ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी को हैरान कर दिया।
बता दें अजिंक्य रहाणे को वेस्टइंडीज के दौरे से लौटने के बाद इंग्लैंड के काउंटी क्लब लीसेस्टरशायर के लिए वनडे टूर्नामेंट में खेलना था, लेकिन उन्होंने वहां खेलने से मना कर दिया है। उन्होंने क्लब को अपने इस फैसले के बारे में बता दिया है, इस दौरान रहाणे ने क्रिकेट से एक छोटा ब्रेक लेने की बात अपने इस फैसले में साफ जाहिर की है।
इंग्लैंड के घरेलू 50 ओवर का टूर्नामेंट अगस्त में शुरू होकर सितंबर महीने तक चलेगा। रॉयल लंदन वनडे कप टूर्नामेंट में लीसेस्टरशायर की टीम को 5 अगस्त को ग्रुप-बी में अपना पहला मुकाबला केंट की टीम से खेलना है। रहाणे के इस ब्रेक को लेकर क्लब की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया है।
क्रिकेट क्लब ने किया Ajinkya Rahane के फैसले का सम्मान
लीसेस्टरशायर क्लब (Leicestershire Club) की तरफ से अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के इस फैसले को लेकर एक बयान जारी किया गया है। दरअसल, क्लब के डायरेक्टर ने बयान जारी कर कहा हम रहाणे की मौजूदा स्थिति को बहुत अच्छे से समझते हैं, पिछले कुछ समय में उनका काफी व्यस्त शेड्यूल रहा है जिसमें वो काफी उलझे रहे हैं। उनके द्वारा क्रिकेट से ब्रेक लेने के फैसले का हम पूरी तरह से सम्मान करते हैं। बता दें अब रहाणे की जगह पर क्लब ने आगामी टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पीटर हैंड्सकॉम्ब को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।
भारत के लिए खेली है कई अहम पारियां
भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए सभी को अपने शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया। इसी वजह से उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई थी, उन्होंने भारत के लिए WTC के फाइनल में खेला था जहां उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 5000 रन भी पूरे किए थे। इसके बाद वह वेस्टइंडीज दौरे पर भी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने अभी तक भारत की तरफ से खेलते हुए 85 टेस्ट मैचों में 5077 रन बनाए हैं।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल