EXPLAINED: ग्लव्स पर गेंद लगने के बाद भी Steve Smith क्यों नहीं हुए आउट, जानिए ये पूरा बवाल

एशेज के 5वें टेस्ट में Steve Smith के विकेट को लेकर विवाद हो गया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स द्वारा उनका कैच लपका जाने के बाद भी उन्हें नॉट आउट दे दिया गया।
एशेज सीरीज (Ashes Series) 2023 में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं, यहां तक कि आखिरी एशेज टेस्ट के आखिरी दिन भी जब इंग्लैंड को लगा कि उन्होंने बड़ी मछली स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को अपने जाल में फंसा लिया है, तब कप्तान बेन स्टोक्स के साथ पूरी टीम ने कैच आउट देने की अपील की। लेकिन अंपायर ने स्मिथ को नॉट आउट करारा दिया। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 66वें ओवर में मोईन अली की एक गेंद का बचाव करते हुए स्टीव स्मिथ के ग्लव्स पर गेंद लग गई। वो गेंद सीधे लेग गली में गई जहां बेन स्टोक्स (Ben Stokes) फील्डिंग कर रहे थे।
बता दें स्टोक्स ने गेंद तो पकड़ ली लेकिन कैच का जश्न मनाने के लिए उन्होंने जल्द ही उस गेंद को अपने हाथ से गिरा दिया। जिसके बाद अंपायर जोएल विल्सन ने इसे नॉट आउट करार दिया क्योंकि बेन स्टोक्स का कैच पर नियंत्रण नहीं था।
Steve Smith आउट क्यों नहीं थे?
इस फैसले से संतुष्ट नहीं होने पर, इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स रिव्यू लेते हुए ऊपर चले गए। लेकिन तीसरे अंपायर ने भी जोएल विल्सन के कॉल के पक्ष में फैसला सुनाया। जिसके बाद बारिश शुरु होने तक स्टीव स्मिथ नॉट आउट रहे। अंपायरों ने स्टीव स्मिथ के पक्ष में फैसला सुनाया क्योंकि उन्हें लगा कि बेन स्टोक्स कैच पर पूर्ण नियंत्रण में नहीं थे और कैच पकड़ने के लिए वास्तविक समय की आवश्यकता होने से पहले ही कैच छोड़ दिया। इससे सोशल मीडिया और कमेंट्री बॉक्स में भी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों के बीच काफी बहस छिड़ गई।
यहां देखे विडियो:
जानें क्या कहती है नियम पुस्तिका
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को MCC के नियम पुस्तिका में 33.3 के अनुसार नॉट आउट करार दिया गया। बता दें ये नियम कहता है, "कैच पकड़ने का कार्य उस समय से शुरू होगा जब गेंद पहली बार किसी क्षेत्ररक्षक के संपर्क में आती है और तब समाप्त होगी जब एक क्षेत्ररक्षक गेंद और उसकी गति दोनों पर पूर्ण नियंत्रण प्राप्त कर लेता है"।
नियम ये स्पष्ट करता है कि जब कोई क्षेत्ररक्षक गेंद पकड़ता है, तो उसे तब तक गेंद पर बहुत नियंत्रण रखना होता है जब तक कि आवश्यक समय तक क्षेत्ररक्षक जश्न मनाने के लिए गेंद को हवा में नहीं फेंक देता। यह घटना वैसी ही थी जैसी 1999 विश्व कप में हर्शल गिब्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी।
स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने अच्छी साझेदारी करके इंग्लैंड को दबाव में ला दिया है। इंग्लैंड पांचवें दिन के खेल की शानदार शुरुआत की और क्रिस वोक्स ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा को ड्रेसिंग रूम में वापस भेज दिया। जिसके बाद मार्क वुड ने भी बहुत जल्दी मार्नस लाबुशेन को आउट करके अपना योगदान दिया। अंतिम दिन में तीन विकेट गंवाने के बाद स्मिथ और हेड 18 ओवर में एक साथ 69 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड ओवल टेस्ट जीतकर एशेज सीरीज बराबर करने को बेताब है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ड्रॉ से ही संतुष्ट होगा।
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी