क्रिकेटर जिन्होंने बहुत कम उम्र में संन्यास ले लिया

इन खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत कारणों के चलते कम उम्र में संन्यास लेकर एक अच्छे करियर को अलविदा कह दिया।
क्रिकेट की दुनिया में, कुछ खिलाड़ी विभिन्न कारणों से अपने शानदार करियर को अलविदा कहते हुए उम्मीद से पहले ही बहुत कम उम्र में संन्यास ले लिया। बता दें व्यक्तिगत पसंद से लेकर दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों तक, खिलाड़ियों कि क्रिकेट जगत से जल्दी रिटायरमेंट अक्सर खेल और उसके प्रशंसकों पर एक गहरा प्रभाव छोड़ती है। वहीं फैंस को झटका उस समय लगता है जब कोई प्रभावशाली खिलाड़ी अचानक से संन्यास का ऐलान कर दे, हालांकि ऐसा फैसला कोई नहीं लेना चाहता पर सभी के अलग-अलग कारण होते हैं।
2023 में हमें ऐसी ही एक और घटना देखने को मिली जब पाकिस्तान की एक कम उम्र की खिलाड़ी ने इस्लाम धर्म के अनुसार जीवन जीने के लिए समय से पहले ही खेल जगत को अलविदा कह दिया। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अलग-अलग कारणों के चलते बहुत कम उम्र में ही क्रिकेट जगत से संन्यास ले लिया।
कम उम्र में संन्यास लेने वाले टॉप छह खिलाड़ी
Beau Cason (28 साल)
ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र टेस्ट खेलने वाले ब्यू कैसन (Beau Cason) को दिल की बीमारी के कारण 28 साल की उम्र में संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। उनकी एकमात्र टेस्ट उपस्थिति वेस्टइंडीज के खिलाफ थी, इसके अलावा, उन्होंने 53 प्रथम श्रेणी मैच खेले। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैसन को टेट्रालॉजी ऑफ फैलोट नाम की दिल की बीमारी है, जिसके लिए उन्हें बहुत कम उम्र में सर्जरी की जरूरत पड़ी थी।
Unmukt Chand (28 साल)
भारत के 2012 अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने घरेलू और IPL क्रिकेट में महत्वपूर्ण प्रभाव डालने में विफल रहने के बाद 28 साल की उम्र में क्रिकेट जगत से संन्यास ले लिया। उन्होंने 2011 से 2016 के बीच IPL में कुछ मैच खेले लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन ज्यादा प्रभावशाली नजर नहीं आया, जिसके बाद उन्हें मौके मिलना लगातार कम होता गया और आखिरकार उन्होंने साल 2021 में महज 28 साल की उम्र में संन्यास ले लिया।
Craig Kieswetter (27 साल)
क्रेग कीस्वेटर (Craig Kieswetter) भी उन्ही क्रिकेटरों की गिनती में आते है जिन्होंने कम उम्र में ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया। दरअसल, एक काउंटी मैच के दौरान उन्हे आंख में चोट लग गई थी और यह चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए मजबूर कर दिया। बता दें क्रेग, इंग्लैंड के उमदा खिलाड़ियों में से एक माने जाते थे, वह एक बहुत ही आक्रामक श्रेणी के बल्लेबाज रह चुके है। इंग्लैंड के लिए उन्होंने 3 साल तक क्रिकेट खेला, जिसमें उन्होने 25 टी20 और 46 वनडे मैच खेले थे जिसमें 1056 रन वनडे में और 526 रन टी20 में बनाए थे।
James Taylor (26 साल)
जेम्स टेलर (James Taylor) को तो सब जानते ही होंगे। ऐसे कुछ ही लोग होंगे जिन्होने इनका नाम नहीं सुना होगा। जेम्स टेलर, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बहुत ही होनहार बल्लेबाज रह चुके है। साल 2011 में 21 साल की उम्र में टेलर ने अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद कम उम्र में ही टेलर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था।
भारत के खिलाफ 2015 की ट्राई सीरीज में टेलर ने कुछ आक्रामक पारियां खेली, जिस वजह से वो देखते ही देखते इंग्लैंड के एक बहुत ही प्रतिभाशाली बल्लेबाज बन गए थे। आक्रामक और शानदार बल्लेबाजी के कारण वो कम उम्र में इंग्लैंड का एक चमकता हुआ सितारा बन चुके थे, लेकिन 26 साल की उम्र में उन्हें दिल में इन्फेक्शन होने की वजह से इतनी कम उम्र मे ही क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा।
Zafar Ansari (25 साल)
जफर अंसारी (Zafar Ansari) भी इंग्लैंड क्रिकेट का ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे। साल 2016 में जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी तब जफर भी इस सीरीज में थे। लेकिन इसके अगले ही साल 2017 में केवल 25 साल की उम्र में जफर ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ऐसा नहीं था कि उन्होने यह निर्णय अपने पारिवारिक समस्याओं या फिर चोट लगने की वजह से लिया हो, वास्तव में उन्हे अपनी लॉ की पढाई पूरी करनी थी जिस वजह से उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय किया। अपने इस छोटे से क्रिकेट करियर में जफर सिर्फ 1 वनडे और 3 टेस्ट मैच ही खेल पाए।
Ayesha Naseem (18 साल)
पाकिस्तान की होनहार युवा क्रिकेटर आयशा नसीम (Ayesha Naseem) ने आश्चर्यजनक रूप से इस्लाम के अनुसार अधिक समर्पित जीवन जीने के लिए संन्यास ले लिया है। उनके अचानक चले जाने से अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में एक बड़ा खालीपन आ गया है। आयशा ने 2020 में पदार्पण किया और टी20 और वनडे दोनों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, आयशा की उम्र अभी मात्र 18 साल ही थी और अभी उनका क्रिकेटिंग करियर बस शुरू ही हुआ था, लेकिन उन्होंने इस्लाम के अनुसार जीवन जीने के लिए सभी को चौंकाते हुए साल 2023 में संन्यास का ऐलान कर दिया।
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम