Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

क्रिकेट इतिहास के पांच ऐसे रिकॉर्ड जो कि Guinness book of world record में दर्ज हैं

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :July 11, 2023 at 8:46 PM
Modified at :July 11, 2023 at 8:46 PM
क्रिकेट इतिहास के पांच ऐसे रिकॉर्ड जो कि Guinness book of world record में दर्ज हैं

क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे चुनिंदा रिकॉर्ड ही हैं जो कि इस किताब में दर्ज हैं।

जिस किसी ने भी 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' (Guinness book of world record) शब्द सुना है, वह इस तथ्य से अवगत होगा कि इसे दुनिया में सबसे सम्मानित और प्रतिष्ठित रिकॉर्ड बुक माना जाता है। यह प्रतिवर्ष प्रकाशित होने वाली एक संदर्भ पुस्तक है, जिसमें मानवीय उपलब्धियों और कुछ अकल्पनीय विश्व रिकॉर्ड को शामिल किया जाता है। इसमें सम्मान में क्रिकेट का खेल भी शामिल है।

इसमें कोई संदेह नहीं है कि क्रिकेट दुनिया भर में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खेलों में से एक है और टी20 प्रारूप की शुरुआत के बाद से इस मनोरंजक और रोमांचक खेल की लोकप्रियता नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है। क्रिकेट की दुनिया में समय-समय पर ढेरों रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है, और जो रिकॉर्ड काफी अनोखे और बेहतरीन होते हैं उन्हें ‘गिनिज बुक’ में शामिल किया जाता है।

तो चलिए हम आपको बताते हैं क्रिकेट जगत में पांच गिनीज खिताब हासिल करने वाले मौको के बारे में:

1. Mahendra Singh Dhoni

भारत के सबसे सफल और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के नाम ‘गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड’ का खिताब दर्ज है। उन्हें ये रिकॉर्ड उस समय मिला था जब उनका बल्ला नीलामी में ($161,295) में बिका था। इसे बल्ले को 18 जुलाई 2011 को लंदन में एमएस धोनी के 'ईस्ट मीट्स वेस्ट' चैरिटी डिनर में आर के ग्लोबल शेयर्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड (इंडिया) द्वारा खरीदा गया था।

जो लोग सोच रहे हैं कि इस बल्ले में आखिर ऐसा क्या खास है जो ये इतना महंगा बिका था। तो आपको बता दें यह वही बल्ला है जिसका इस्तेमाल धोनी ने 2011 विश्व कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में किया था। धोनी ने इसी बल्ले से विजयी शॉट लगाया था, जिससे 28 साल बाद विश्व कप ट्रॉफी भारत आई थी।

2. Shoaib Akhtar

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपनी शानदार गति और लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की अविश्वसनीय क्षमता के लिए जाने जाते थे। दाएं हाथ के इस गेंदबाज का अपने लंबे रन-अप, भारी भरकम शरीर और शानदार गति से सभी टीमों के बल्लेबाजों को डराने का एक लंबा इतिहास है।

वर्ष 2003 में, अख्तर ने क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंक कर अपना नाम 'गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज कराया था। 2003 विश्व कप के दौरान, अख्तर ने 161.3 किमी/घंटा (100.23 मील प्रति घंटे) की गति से गेंद फेंकी जो अब भी विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंद है।

3. Jos Buttler

ऑनलाइन नीलामी में बिकने वाली सबसे महंगी क्रिकेट शर्ट जोस बटलर (Jos Buttler) की है, जो उन्होंने 2019 विश्व कप फाइनल में पहनी थी। इसे 8 अप्रैल 2020 को eBay पर £65,100 ($80,157) में बेचा गया था। आपको बता दें विकेटकीपर बल्लेबाज ने COVID-19 के प्रकोप के बाद रॉयल ब्रॉम्पटन और हेयरफील्ड हॉस्पिटल्स के लिए पैसे जुटाने के लिए अपनी विश्व कप फाइनल मैच में पहनी हुई शर्ट eBay पर डाल दी थी। नीलामी में 82 बोलियां आई और अंततः $80,157 की बोली पर दावा किया गया, ऑनलाइन माध्यम से इतनी महंगी शर्ट बिकने के कारण उनका नाम 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज हुआ था।

4. India बनाम Pakistan मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करती है, जब भी दोनों देश ICC इवेंट में एक-दूसरे का सामना करते हैं। पिछले साल विश्व कप में, भारत और पाकिस्तान ने मैनचेस्टर में दुनिया भर में 1 बिलियन से अधिक दर्शकों के साथ विश्व कप का सबसे प्रतीक्षित मुकाबला खेला था। कई स्ट्रीमिंग वेबसाइटें मैच शुरू होने से कुछ मिनट पहले ही क्रैश हो गई, ऐसा भारत बनाम पाकिस्तान मैच का क्रेज था।

यह मैच 16 जून, 2019 को हुई, जहां भारत (5 विकेट पर 336) ने बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ-लुईस-मेथड पर पाकिस्तान (6 विकेट पर 212) को 89 रन से हराया। किसी मैच पर इतनी अधिक व्यूअरशिप के कारण इस मैच को ‘गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड’ का खिताब मिला था।

5. Alyssa Healy

Alyssa Healy

ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 'क्रिकेट बॉल का सबसे ऊंचा कैच' हासिल करने के बाद ‘गिनिज बुक ऑफ रिकॉर्ड’ का खिताब हासिल किया था। हीली ने MCG से 80 मीटर ऊपर ड्रोन से गिराई गई गेंद को पकड़ा था।

इस उपलब्धि के साथ, हीली ने अंग्रेजी क्रिकेटर क्रिस्टन बॉमगार्टनर का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जिनके नाम पहले 62 मीटर का उच्चतम कैच का रिकॉर्ड था।

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement