Test Cricket में एक जोड़ी के तौर पर सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

इन सभी जोड़ियों ने साथ मिलकर भारत के लिए हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और टेस्ट क्रिकेट में भारत को कई मैच जिताए हैं।
टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में भारत की तरफ से सबसे सफल स्पिन जोड़ी एक समय पर हरभजन सिंह और अनिल कुंबले की हुआ करती थी, लेकिन मौजूदा दो भारतीय गेंदबाजों ने ज्यादा समय तक इस जोड़ी के ऊपर सफल जोड़ी का टैग रहने नहीं दिया और उनको पछाड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर चले गए।
आपको बता दें पिछले एक दशक में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जोड़ी ने टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। इन दोनों स्पिनर्स के आगे दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज भी टिक नहीं पाते हैं। जो काम भारत के लिए पहले भज्जी और कुंबले की जोड़ी किया करती थी, अब वही काम अश्विन और जडेजा की जोड़ी करती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 के पहले टेस्ट में इन दोनों गेंदबाजों ने एक साथ कुल 17 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, दूसरे टेस्ट में भी इस स्पिन जोड़ी ने बेहद अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर लिया है।
अश्विन और जडेजा ने एक खास क्लब में मारी एंट्री
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में एक साथ खेलते हुए 500 विकेट लेने वाली भारत की दूसरी जोड़ी बन गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें उन्होंने त्रिनिदाद टेस्ट के चौथे दिन यह खास उपलब्धि हासिल की जब अश्विन ने वेस्टइंडीज के दो विकेट हासिल किए। उन्होंने कैरेबियाई टीम के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और किर्क मैकेंजी के विकेट लेकर 500 विकेट लेने का जादुई आंकड़ा छुआ। अश्विन और जडेजा से पहले भारत के लिए एक साथ 500 विकेट लेने का कारनामा सिर्फ हरभजन सिंह और अनिल कुंबले की जोड़ी ही कर पाई थी। उनके अलावा और कोई भी जोड़ी इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाई है।
इनके अलावा बिशन बेदी और बीएस चंद्रशेखर की जोड़ी ऐसी है, जिन्होंने भारत की तरफ से खेलते हुए साथ मिलकर 42 टेस्ट में 368 विकेट लिए हैं, पर 500 विकेट तक पहुंचने का कारनामा केवल इन दो जोड़ियों के नाम ही है।
एक समय पर भज्जी और कुंबले का दिखता था जादू
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और अनिल कुंबले (Anil Kumble) 1990 और 2000 के दशक में विरोधी बल्लेबाजों पर हावी रहते थे। उन्होंने साथ मिलकर 54 टेस्ट में 501 विकेट लिए हैं और अब तक उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी सिर्फ अश्विन और जडेजा ही कर पाए हैं। 501 विकेट में कुंबले ने 281 विकेट, जबकि हरभजन ने 220 विकेट अपने नाम किए थे। अब इन दोनों के क्लब में अश्विन और जडेजा की एंट्री हो चुकी है। एक साथ झटके 500 विकेट में अश्विन के नाम 274 विकेट, वहीं जडेजा के नाम 226 विकेट हैं।
भारत के लिए Test Cricket में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली बॉलिंग जोड़ी
Harbhajan Singh (220 विकेट) और Anil Kumble (281 विकेट)- 54 टेस्ट में 501 विकेट
Ravichandran Ashwin (274 विकेट) और Ravindra Jadeja (226 विकेट)- 49 टेस्ट में 500 विकेट
Bishan Singh Bedi (184) और BS Chandrasekhar (184)- 42 टेस्ट में 368 विकेट
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल