Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

पांच बड़े भारतीय मैदान जो World Cup 2023 के मुकाबले की मेजबानी नहीं करेंगे

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :July 2, 2023 at 4:56 PM
Modified at :July 2, 2023 at 9:51 PM
पांच बड़े भारतीय मैदान जो World Cup 2023 के मुकाबले की मेजबानी नहीं करेंगे

ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए कुल 12 मैदानों का चयन किया गया है, 10 मैदान मुख्य आयोजन के लिए और बाकी 2 वार्म-अप गेम्स के लिए।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत में होने वाले आगामी ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 (World Cup 2023) इवेंट की घोषणा कर दी है। मेजबान भारत ने 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले बड़े ICC आयोजन की मेजबानी के लिए 10 शहरों के कुल 10 मैदानों को चुना है। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह की मेजबानी करने का अवसर मिला है, जिसमें गत चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच में मुकाबला होगा।

लेकिन आपको बता दें इस बीच कई ऐसे लोकप्रिय और ऐताहासिक क्रिकेट स्टेडियम भी है, जिन्हें ICC ने विश्व कप के 13वें संस्करण की मेजबानी के लिए नजरअंदाज कर दिया है और उन्हें मुख्य मैचों की मेजबानी करने के लिए नहीं चुना है। इन सभी मैदानों पर कई यादगार मैच खेले गए हैं, और वो सभी मैच आज भी क्रिकेट फैंस के जीवन का अहम हिस्सा हैं। जिस वजह से इन प्रमुख स्टेडियम को सूची में शामिल न करना एक विवादास्पद और चौंकाने वाली बात है।

तो चलिए हम आपको बताते हैं उन पांच मैदानों के बारे में जिन्हें आगामी विश्व कप के  प्रमुख मैचों में मेजबानी करने का मौका नहीं मिला है।

5. Thiruvananthapuram (Green Field Stadium)

तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) भी काफी लोकप्रिय मैदानों में से एक है, इस मैदान में भी कई यादगार और रोचक मैच खेले गए हैं। 55,000 की संख्या वाले इस मैदान पर क्रिकेट फैंस की लंबी चौड़ी भीड़ देखने को मिलती है, इसके बावजूद इस स्टेडियम को नजरअंदाज कर दिया गया। इस फैसले के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्विटर पर केरल की राजधानी के ग्रीनफील्ड स्टेडियम को चुने गए स्टेडियमों की सूची में जगह नहीं मिलने पर अपना असंतोष साझा किया। 15 जनवरी, 2023 को भारत बनाम श्रीलंका के बीच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में आखिरी वनडे मैच खेला गया था।

4. Guwahati (Barsapara Stadium) 

नॉर्थ ईस्ट का एकमात्र स्टेडियम यानी, गुवाहाटी का बारसापारा स्टेडियम भी विश्व कप 2023 के किसी भी मैच की मेजबानी से चूक गया है। इस स्टेडियम की लोकप्रियता भी काफी अधिक है और यहां भी भारी संख्या में फैंस के भीड़ मैच देखने के लिए उमड़ती है।

3. Jaipur (Sawai Man Singh Stadium)

Jaipur (Sawai Man Singh Stadium)

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Man Singh Stadium) का भी एक ऐतिहासिक इतिहास है, ये स्टेडियम भी कई यादगार मैचों का गवाह रहा है। इस स्टेडियम ने फरवरी 1987 में एक अकेले टेस्ट मैच की मेजबानी की थी, उस मैच में पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल जिया-उल-हक क्रिकेट को शांति का एक पहल मानते हुए भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन उस मैच को देखने के लिए सीमा पार गए थे। भारी बारिश और विकेट पर कथित तौर पर चूरा जमा होने को लेकर विवाद के कारण तीसरे दिन का खेल रद्द होने के बाद खेल ड्रा हो गया, जिस पर पाकिस्तान ने आपत्ति जताई थी।

जयपुर ने 1983-84 में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए एकदिवसीय मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था। यही नहीं इस स्टेडियम ने 1987 और 1996 के विश्व कप मैचों की मेजबानी भी की थी। वहीं इस मैदान ने 2006-07 चैंपियंस ट्रॉफी में कई मैचों की मेजबानी भी की थी। सवाई मानसिंह स्टेडियम का इतना पुराना इतिहास होने के बावजूद इसे विश्व कप की सूची में शामिल न करना बहुत आश्चर्य की बात है।

2. Indore (Holkar Stadium)

Indore (Holkar Stadium)

इस सूची में एक और चौंकाने वाला नाम इंदौर (Indore) के होलकर स्टेडियम का है, जिसे इस साल की शुरुआत में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला में धर्मशाला के प्रतिस्थापन के रूप में चुना गया था, वह भी इस साल के विश्व कप के आयोजन स्थलों की सूची से गायब है। आपको बता दें ये स्टेडियम कई यादगार मैचों का गवाह रहा है, 1987 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप मैच की मेजबानी की थी।

वहीं भारत के पूर्व स्टार सलामी बल्लेबाज Virender Sehwag ने इसी मैदान पर साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा था। इस स्टेडियम पर आखिरी वनडे मैच 24 जनवरी, 2023 को भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इंदौर स्टेडियम का एक समृद्ध क्रिकेट इतिहास है और इसलिए सभी को उम्मीद थी की विश्व कप में इस मैदान को मेजबानी के लिए चुना जाएगा।

1. Mohali (IS Bindra Stadium) 

Mohali (IS Bindra Stadium)

विश्व कप के सभी मैदानों की सूची में सबसे बड़ी कमी अगर किसी मैदान की खलेगी तो वो पंजाब के मोहाली का आईएस बिंद्रा (IS Bindra) स्टेडियम है। इस स्टेडियम ने दो बार दो बार विश्व कप की मेजबानी की है। आपको बता दें 27,000 सीटों वाले इस स्टेडियम ने 1996 और 2011 इन दोनों संस्करणों में भारत में आयोजित विश्व कप के सेमीफाइनल की मेजबानी की है। 

पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने भी विश्व कप 2023 के किसी भी मैच की मेजबानी के लिए मोहाली स्टेडियम पर विचार नहीं करने के ICC के फैसले की आलोचना की है। आपको बता दें इस मैदान ने कई प्रतिष्ठित क्षण देखे हैं, जिनमें सबसे हालिया क्षण 2016 के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) की नाबाद 82 रन की शानदार पारी और 2017 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिकॉर्ड तोड़ने वाला तीसरा वनडे दोहरा शतक शामिल हैं। इस स्टेडियम में खेला गया आखिरी वनडे 10 मार्च, 2019 को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का था।

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement