टॉप पांच बल्लेबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

इस सूची में पूर्व भारतीय कप्तान Virat Kohli अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अभी तक भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर प्रारूप में खेल रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में अभी तक कई बल्लेबाजों ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और साथ ही काफी रिकॉर्ड अपने नाम किए। एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अभी भी भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है, वहीं भारत के एक और बल्लेबाज ने एक खास उपलब्धि हासिल की है और इस सूची में अपनी जगह पक्की कर ली है।
बता दे वो बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) हैं। उन्होंने 2023 के वेस्टइंडीज दौरे के दूसरे टेस्ट मैच में एक शानदार पारी खेल, महान साउथ अफ्रीकन ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को पछाड़ कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उनकी जगह ले ली है। दरअसल, विराट अभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उनसे पहले इस जगह पर जैक्स कैलिस का कब्जा हुआ करता था। विराट के इस सूची में प्रवेश करते ही अब सूची में दो श्रीलंकाई खिलाड़ियों के बाद दो भारतीय खिलाड़ियों का नाम भी शामिल हो गया है।
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अगर बात करें तो अभी तक 12 बल्लेबाजों ने 20,000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें से छह बल्लेबाज 25,000 का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं। इन छह बल्लेबाजों में सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही ऐसे हैं, जिन्होंने 30,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें मौजूदा दौर के सभी बल्लेबाजों में सिर्फ विराट कोहली ही ऐसे हैं जिनके नाम 20,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के उन पांच बल्लेबाजों के बारे में जिनके नाम इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज:
5. Mahela Jayawardene (25,957 रन)

श्रीलंका के महान बल्लेबाजों में शुमार महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने अपने करियर में 652 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54 शतक और 136 अर्धशतक की मदद से 25,957 रन बनाए और वो इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। जयवर्धने ने 149 टेस्ट में 34 शतक एवं 50 अर्धशतक के साथ 11,814 रन, वहीं 448 वनडे में 19 शतक और 77 अर्धशतक के साथ 12,650 रन, जबकि 55 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1 शतक और 9 अर्धशतक समेत 1493 रन बनाए हैं।
4. Virat Kohli (26,310 रन)

पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट जगत के मौजूदा सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आते हैं, वहीं ओवरऑल वो चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर दिग्गजों की सूची में जगह बना ली है, और हाल ही में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महान श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया है।
उन्होंने 115 टी20 मैचों में 37 अर्धशतक और 1 शतक समेत 4008 रन, वहीं 289 वनडे में 70 अर्धशतक और 49 शतक समेत 13,626 रन, जबकि 111 टेस्ट मैचों में 29 अर्धशतक और 29 शतक की मदद से 8676 रन बनाए हैं। इस तरह उन्होंने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 53.50 की औसत से 26,310 रन बनाए हैं।
3. Ricky Ponting (27,483 रन)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 560 मैच खेले, इस दौरान उन्होंने 71 शतक और 146 अर्धशतक की मदद से 27,483 रन बनाए। पोंटिंग ने 168 टेस्ट में 41 शतक और 62 अर्धशतक के साथ 13,378 रन, वहीं 375 वनडे में 30 शतक और 82 अर्धशतक के साथ 13,704 रन और 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 2 अर्धशतक समेत 401 रन बनाए हैं। इस समय पोंटिंग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज है।
2. Kumar Sangakkara (28,016 रन)

श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं, उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 594 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 63 शतक और 153 अर्धशतक की मदद से 28,016 रन बनाए हैं। संगकारा ने 134 टेस्ट में 38 शतक और 52 अर्धशतक के साथ 12,400 रन, वहीं 404 वनडे में 25 शतक और 93 अर्धशतक के साथ 14,234 रन। जबकि 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 8 अर्धशतक समेत 1382 रन बनाए हैं।
1. Sachin Tendulkar (34,357 रन)

भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में पहले स्थान पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम आता है। Sachin ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 34,357 रन बनाए हैं। क्रिकेट में हमेशा उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण उन्हें इस खेल के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में माना जाता है। इसी कारण उनका नाम ‘भगवान’ भी रखा गया है। सचिन ने न सिर्फ भारतीय बल्लेबाज के रूप में बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में मौजूद बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले भी सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
Sachin Tendulkar ने वनडे में 463 मैचों में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए, वहीं 200 टेस्ट मैचों में उन्होंने 15,921 रन बनाए। इस तरह उन्होंने अपने संपूर्ण इंटरनेशनल करियर में 34,357 रन बनाए हैं।
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल