PKL 10: प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के सभी टीमों के कोच
सिर्फ दो टीमों ने अभी तक अपने कोच का ऐलान नहीं किया है।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 10वें सीजन की तैयारियां शुरु हो गई हैं। आगामी सीजन के ऑक्शन की डेट का ऐलान हो चुका है। इस बार 8 और 9 सितंबर को पीकेएल का ऑक्शन मुंबई में होगा और इस दौरान कई दिग्गज खिलाड़ियों पर निगाहें रहेंगी। पीकेएल ऑक्शन में हर एक टीम अपने कोच के राय के हिसाब से ही प्लेयर्स का चयन करती है।
कोच ही टीम को आगे लेकर जाता है और टीम के अच्छे और खराब परफॉर्मेंस का श्रेय कोच को ही मिलता है। कबड्डी के खेल में एक कोच की भूमिका काफी अहम होती है क्योंकि वो हर समय प्लेयर्स को गाइड करता है। टीम की हर एक रणनीति कोच के हिसाब से ही होती है। किस खिलाड़ी को कब मैट पर उतारना है और किसे कितनी देर तक खिलाना है, ये सब कोच की ही रणनीति का हिस्सा होता है।
पीकेएल में अभी तक कई दिग्गज कोच हुए हैं। राम मेहर सिंह से लेकर रणधीर सिंह सेहरावत तक कई बेहतरीन कोच पीकेएल में हुए हैं। आगामी सीजन के लिए भी टीमों ने कई बेहतरीन कोचों की नियुक्ति की है। कुछ टीमों ने अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया है तो कुछ टीमों ने पुराने कोच पर ही भरोसा जताया है। आइए जान लेते हैं PKL 10 में किस टीम का कोच कौन होगा।
पटना पाइरेट्स - नरेंद्र कुमार रेधू
पीकेएल के 10वें सीजन के लिए तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने नरेंद्र कुमार रेधू को अपना हेड कोच नियुक्त किया है। पिछले सीजन रवि शेट्टी की अगुवाई में टीम को उतनी सफलता नहीं मिली थी और इसी वजह से टीम ने नरेंद्र कुमार को नया कोच नियुक्त किया है। नरेंद्र कुमार इससे पहले भी पीकेएल में काम कर चुके हैं। वो छठे सीजन में हरियाणा स्टीलर्स के असिस्टेंट कोच थे। इसके अलावा इससे पहले वो श्रीलंका स्पोर्ट्स एक्सचेंज कबड्डी टूर्नामेंट में रेड ऑर्मी के हेड कोच के तौर पर काम कर चुके हैं। अपनी कोचिंग में उन्होंने टीम को गोल्ड मेडल जिताया था।
गुजरात जायंट्स - राम मेहर सिंह
राम मेहर सिंह पीकेएल के दिग्गज कोचों में से एक हैं। उनकी कोचिंग में ही पटना पाइरेट्स ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था और टाइटल अपने नाम किए थे। हालांकि पिछले सीजन से राम मेहर सिंह गुजरात जायंट्स के हेड कोच हैं और आगामी सीजन में भी वही टीम की कोचिंग करेंगे।
जयपुर पिंक पैंथर्स - संजीव बालियान
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान संजीव बालियान आगामी पीकेएल सीजन में भी जयपुर पिंक पैंथर्स के कोच होंगे। उनकी कोचिंग में ही जयपुर ने 9वें सीजन के दौरान दूसरी बार टाइटल अपने नाम किया था और इसी वजह से वो आगामी सीजन भी टीम के हेड कोच होंगे। टीम एक बार फिर वही परफॉर्मेंस दोहराना चाहेगी।
दबंग दिल्ली - रामबीर सिंह खोखर
कृष्ण कुमार हूडा को हटाकर पीकेएल के 10वें सीजन के लिए रामबीर सिंह खोखर को Dabang Delhi का नया कोच नियुक्त किया गया है। कृष्ण कुमार हूडा की कोचिंग में दिल्ली ने आठवें सीजन का टाइटल अपने नाम किया था लेकिन अब रामबीर सिंह खोखर को ये जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने 1987 के पहले एशियन कबड्डी चैंपियनशिप में भारतीय टीम की कोचिंग की थी और टीम ने उनकी अगुवाई में गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया था। 2016 के कबड्डी वर्ल्ड कप और 2014 के एशियन गेम्स में भी वो भारतीय टीम के हेड कोच थे।
हरियाणा स्टीलर्स - मनप्रीत सिंह
मनप्रीत सिंह पीकेएल के 10वें सीजन में भी हरियाणा स्टीलर्स के कोच बने रहेंगे। पिछले सीजन उन्होंने टीम की कमान संभाली थी लेकिन हरियाणा का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन इसके बावजूद उन्हें बरकरार रखा गया है। इससे पहले कई सीजन तक मनप्रीत ने गुजरात की कोचिंग की थी।
तमिल थलाइवाज - अशन कुमार
तमिल थलाइवाज ने पिछले सीजन के बीच में अशन कुमार को कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी थी और ये फैसला एकदम सटीक साबित हुआ था। तमिल थलाइवाज ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और इस बार भी अशन कुमार को कोच के तौर पर बरकरार रखा गया है।
यूपी योद्धाज - जसवीर सिंह
जसवीर सिंह पिछले कई सीजन से यूपी योद्धाज के कोच हैं और उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। टीम ने लगातार प्लेऑफ में जगह बनाई है। हालांकि जसवीर सिंह के सामने अभी भी यूपी योद्धाज को पहला पीकेएल टाइटल जिताने की चुनौती है। यूपी योद्धाज ने अभी तक एक बार भी टाइटल नहीं जीता है और जसवीर सिंह चाहेंगे कि 10वें सीजन के दौरान ये कमी पूरी करें।
तेलुगु टाइटंस - श्रीनिवास रेड्डी
तेलुगु टाइटंस पिछले दो सीजन से शर्मनाक प्रदर्शन कर रही है और वो आखिरी पायदान पर रहे हैं। इसी वजह से आगामी सीजन के लिए उन्होंने श्रीनिवास रेड्डी को अपना हेड कोच नियुक्त किया है। श्रीनिवास रेड्डी इससे पहले भी तेलुगु टाइटंस की कोचिंग कर चुके हैं। वो चौथे सीजन के दौरान टीम के कोच थे और उनकी कोचिंग में टीम दूसरे पायदान पर रही थी। इससे पता चलता है कि तेलुगु टाइटंस के साथ श्रीनिवास रेड्डी का इतिहास काफी अच्छा रहा है। इसके अलावा वो जयपुर पिंक पैंथर्स की भी कोचिंग कर चुके हैं।
पुनेरी पलटन - बीसी रमेश
बीसी रमेश की अगुवाई में पिछले सीजन पुनेरी पलटन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और फाइनल में जगह बनाई थी। इसी वजह से आगामी पीकेएल सीजन के लिए भी कोच के तौर पर उन्हें बरकरार रखा गया है। बीसी रमेश इससे पहले अपनी कोचिंग में बंगाल वॉरियर्स को टाइटल जिता चुके हैं और अब पुनेरी पलटन की जिम्मेदारी उनके ऊपर है।
बेंगलुरू बुल्स - रणधीर सिंह सेहरावत
रणधीर सिंह सेहरावत कई सीजन से बेंगलुरू बुल्स के कोच हैं और अपनी कोचिंग में उन्होंने टीम को छठे सीजन का टाइटल भी जिताया था। बेंगलुरू बुल्स ने लगातार उनकी अगुवाई में बेहतर किया है। पवन सेहरावत जैसे खिलाड़ी को पीकेएल में लाने का श्रेय रणधीर सिंह सेहरावत को ही जाता है और वो रणनीति के माहिर माने जाते हैं। इसी वजह से टीम ने उन्हें कोच के तौर पर बरकरार रखा है।
नोट- यू-मुम्बा और बंगाल वॉरियर्स ने अभी तक अपने कोच का ऐलान नहीं किया है।
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात
- PKL 11 सीजन अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप 10 डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 में लिए हैं सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स
- PKL 11: टॉप 10 रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 में लिए हैं सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स
- PKL 11 फाइनल: बिल्कुल मुफ्त में कब, कहां और कैसे देखें
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात
- PKL 11 सीजन अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप 10 डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 में लिए हैं सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स
- PKL 11: टॉप 10 रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 में लिए हैं सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट