Shikhar Dhawan को Asian Games 2023 के टीम में शामिल न किए जाने के पीछे हैं ये चार बड़े कारण

BCCI ने शुक्रवार, 14 जुलाई को हांगझू में होने वाले एशियन गेम्स के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टी20 टीम की जिम्मेदारी रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी थी।
एशियन गेम्स (Asian Games) के लिए 14 जुलाई को BCCI ने आधिकारिक तौर पर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि एशियाई गेम्स में क्रिकेट टूर्नामेंट 19 से 28 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे। ऐसे में BCCI ने उन खिलाड़ियों का चयन किया है जो विश्व कप की टीम का हिस्सा नहीं होंगे, यानी की पुरुष B क्रिकेट टीम। ये पहला मौका होगा जब भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी, इससे पहले तक भारत को छोड़कर एशिया की दूसरी टीमें हिस्सा लेती थी।
इस टूर्नामेंट में BCCI द्वारा चुने गए सभी खिलाड़ी युवा है, केवल एक-दो को छोड़ कर, वहीं टीम की अगुवाई करने का मौका रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को मिला है। लेकिन इन सब के बीच एक चीज जिसने सभी फैंस को चौंका दिया, वो ये है कि भारतीय अनुभवी सलामी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का चयन न होना। दरअसल, उम्मीद यही थी कि धवन को भारतीय B टीम की कप्तानी दी जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं, कप्तानी तो दूर की बात है उन्हें टीम में शामिल तक नहीं किया गया।
धवन का चयन न होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के अनुमान और कयास लगाने शुरु हो गए हैं, वहीं कई लोगों को तो लगता है कि BCCI ने अब धवन को नजरअंदाज कर दिया है और शायद ये उनके क्रिकेट करियर का अंत है।
तो चलिए हम आपको बताते हैं उन कारणों के बारे में जिनके चलते Shikhar Dhawan को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है:
1. युवा खिलाड़ियों को BCCI देना चाहती है मौका
दरअसल, BCCI अब भारतीय टी20 टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की जगह युवाओं को मौका देना चाहती है, जिन्होंने हाल ही में IPL और घरेलू क्रिकेट दोनों जगह अच्छा प्रदर्शन किया हो। यही नहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में भी अनुभवी खिलाड़ियों की जगह युवाओं को मौका दिया गया है, क्योंकि BCCI पिछले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अभी से ही खिलाड़ियों को तैयार करना चाहती है।
इसके अलावा एक और कारण ये भी है कि ऑलंपिक्स की फुटबॉल टीम में जैसे 23 से 27 साल के युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है और सिर्फ एक या दो अनुभवी खिलाड़ी होते हैं। वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियन गेम्स में अपनी युवा टीम ही भेजती है। कुछ इस तरह भारतीय क्रिकेट टीम में भी इस बार देखने को मिला है, युवाओं से भरी इस टीम में सिर्फ एक नाम ऐसा है जिनकी उम्र थोड़ी ज्यादा है और वो हैं शिवम दुबे। धवन भले ही अनुभवी हो लेकिन उनका प्रदर्शन पिछले कुछ समय में उतना अच्छा नहीं रहा है जिसे देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया है।
2. Shikhar Dhawan में अब BCCI को नहीं नजर आ रहा फ्यूचर

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भले ही एक समय तक भारतीय क्रिकेट टीम का एक अहम अंग रहे हो और भारत के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हो। लेकिन सच तो ये है कि अब BCCI को धवन की जगह कई और अच्छे विकल्प मिल गए हैं, जो आने वाले समय में भारत के लिए मैच विनर की भूमिका निभा सकते हैं। जिसे देखते हुए चयनकर्ता अब धवन पर विचार करना सही नहीं समझते।
शुभमन गिल, ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल ये चारों ओपनर्स इस समय IPL में अच्छा प्रदर्शन कर टीम के ओपनिंग विकल्प के लिए भारतीय चयनकर्ताओं की नजरों में सबसे आगे हैं। इन चारों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा भी टीम के पास एक ओपनिंग विकल्प हैं। ओपनर्स की भरमार होने के कारण अब टीम सेलेक्टर धवन की जगह उन युवाओं को मौका देना चाहती है, जिनका प्रदर्शन हाल ही में अच्छा हुआ है और जो भविष्य में टीम इंडिया की नींव रख सकते हैं। अब BCCI की फ्यूचर प्लानिंग को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि धवन का फ्यूचर खतरे में है।
3. धवन के टीम में शामिल न होने के पीछे IPL भी जिम्मेदार
दरअसल, आपको बता दें BCCI ने इस टूर्नामेंट के लिए उन खिलाड़ियों का चयन किया है, जिनका हाल में IPL में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला हो। जबकि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का IPL सीजन कुछ खास नहीं गया था और उनका बल्ला ज्यादातर मैचों में खामोश देखने को मिला था। जिस कारण टीम सेलेक्टर ने उनकी जगह टीम में उन बल्लेबाजों को मौका दिया है जिन्होंने अपने बल्ले से अच्छे रन बनाए हैं।
4. Hardik Pandya की जगह दूसरे किसी अनुभवी को BCCI नहीं बनाना चाहती कप्तान

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय टी20 टीम के कप्तान है, और शायद आने वाले समय में वो वनडे टीम में भी भारत का नेतृत्व कर सकते हैं। हार्दिक पर टीम चयनकर्ताओं द्वारा इतना भरोसा जताने के पीछे का कारण है पिछले दो IPL सीजन में उनकी बेहतरीन कप्तानी, बता दें उन्होंने पिछले दो सीजन गुजरात टीम का नेतृत्व करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाया। जिसमें से एक बार टीम ने खिताब भी जीता। जिस वजह से अब BCCI हार्दिक को ही सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत का कप्तान बनाना चाहती है।
पांड्या जैसे अनुभवी कप्तान पहले से ही होने के कारण अब BCCI एक और अनुभवी खिलाड़ी यानी की शिखर धवन को भविष्य के लिए तैयार नहीं करना चाहती। बल्कि उनकी जगह युवाओं को अवसर देना चाहती है, जो धवन से ज्यादा हकदार हैं।
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 39वें मैच के बाद, KKR vs GT
- LSG vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 40, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- KKR vs GT Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 39, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 2: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?