Revealed: WWE SummerSlam में होने वाले छह मैच कार्ड हुए लीक

इस साल के कुछ मैचकार्ड पर अगले WrestleMania का भविष्य टिका हुआ है।
WWE Money in the Bank 2023 का संपूर्ण इवेंट काफी शानदार और रोचक रहा, कंपनी ने भी इस अवसर को शानदार तरीके से भुनाते हुए प्रशंसकों को कुछ मनोरंजक स्टोरीलाइन और सनसनीखेज रिटर्न प्रदान किए। इसके अलावा मेंस और विमेंस लैडर मैच भी काफी यादगार रहे, और चैंपियनशिप मैचों में भी अत्यधिक रोमांच देखने को मिला। इस इवेंट में न सिर्फ लंबे समय से टेलीविजन से गायब सुपरस्टार की वापसी ने सभी को चौंका दिया, बल्कि दो सबसे बढ़िया सुपरस्टार्स की जोड़ी का अचानक टूट जाना भी किसी को समझ नहीं आया। हालांकि आने वाले समय में हमें उन रोचक कहानियों के कुछ नए मोड़ नजर आएंगे।
इस प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद ये तो साफ हो गया की आगे WWE में क्या-क्या होने वाला है और कौन से सुपरस्टार्स आपस में टकराने वाले हैं। यानी की SummerSlam के लिए कुछ बड़े और शानदार मैचों का आयोजन इस इवेंट में ही हो गया।
तो चलिए हम आपको बताते हैं उन स्टोरीलाइन के बारे में जो अब SummerSlam का हिस्सा होंगी।
6. Ronda Rousey बनाम Shayna Baszler
WWE विमेंस डिवीजन की दो सबसे खतरनाक फीमेल सुपरस्टार्स रोंडा राउजी (Ronda Rousey) और शेना बैजलर (Shayna Baszler), इसी साल मई महीने में नई WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बनी थी। उन्हें Money in the Bank में Liv Morgan और Raquel Rodriguez के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप टाइटल को डिफेंड करना था। Ronda और Shayna दोनों ही मार्शल आर्ट सुपरस्टार का इन रिंग प्रदर्शन हमेशा अच्छा होता है और इस मैच में भी शुरू से इन दोनों की इन-रिंग केमिस्ट्री शानदार नजर आ रही थी, इसलिए वो मैच को जीतने के बिल्कुल करीब आ गए थे।
रिंग में Rousey के सामने Morgan कमजोर और अकेली लग रही थी, मगर इससे पहले की Rousey उस मौके का फायदा उठा पातीं। Baszler ने पीछे से आकर अपनी ही पार्टनर पर अटैक कर दिया और Rousey पर बुरी तरह से हमला करके उन्हें धोखा देते हुए रिंग से चली गई। उनके ऐसा करने के चलते Liv और Raquel आसानी से मैच जीत गए और नए टैग टीम चैंपियन बन गए। वहीं दूसरी तरफ Ronda Rousey और Shayna Baszler की राइवलरी का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब लगता है जैसे लोगों का ये सपना पूरा हो गया है और SummerSlam में अब उनकी भिड़ंत देखने को मिलेगी।
5. Becky Lynch बनाम Trish Stratus
Becky Lynch को धोखा देने के बाद Trish Stratus के साथ उनका मुकाबला Night Of Champions में हुआ था। जहां Zoey Stark के हस्तक्षेप की वजह से Trish ने Becky को हराते हुए एक शानदार जीत हासिल की थी। उस हार के बाद Becky और Trish का रीमैच नहीं हुआ था, क्योंकि Trish कुछ समय के लिए WWE में मौजूद नहीं थी। लेकिन जैसे ही Money In The Bank में ये दोनों ही सुपरस्टार फिर एक बार आमने-सामने आए वैसे ही इन दोनों के बीच की राइवलरी फिर नजर आई।
Becky और Trish दोनों ने एक दूसरे पर काफी हमले किए, वहीं Trish को Zoey का भी साथ मिला। इस राइवलरी को बढ़ता देख अब ये तय हो चुका है कि इन दोनों के बीच SummerSlam में एक बार फिर भिड़ंत होगी, जहां इस राइवलरी का अंत होगा।
4. Asuka बनाम Charlotte बनाम Bianca (WWE Women’s Championship)
10 जून 2023 को SmackDown के एपिसोड में Charlotte Flair ने उस समय वापसी की जब मौजूदा SmackDown Women's Champion Asuka को नया चैंपियनशिप पहनाया जा रहा था। उन्होंने रिंग में आते ही Asuka से एक चैंपियनशिप मैच मांगा, जिसके बाद Asuka ने भी उनकी चुनौती का स्वीकार किया। उन दोनों के बीच Money In The Bank से पहले हुए SmackDown एपिसोड में चैंपियनशिप मैच का आयोजन हुआ।
उस मैच में Bianca के खलल की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया और डिसक्वालीफिकेशन की वजह से Asuka ने अपना चैंपियनशिप रिटेन कर लिया। जिसके बाद अब इन तीनों के बीच में WWE के दूसरे सबसे बड़े इवेंट SummerSlam में WWE Women’s Championship के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला होगा।
3. Drew McIntyre बनाम Gunther (Intercontinental Championship)
गुंथर (Gunther) पिछले काफी समय से WWE के बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे हैं, जिनका इन रिंग प्रदर्शन काफी अच्छा देखने को मिला है। वहीं इस समय वो इस इंडस्ट्री के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक बन गए हैं और उनका Intercontinental चैंपियनशिप रन 380 दिनों से अधिक का हो गया है। Gunther सबसे लंबे समय तक IC चैंपियन बने रहने के मामले में द हॉन्की टॉन्क मैन के 454 दिनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लगभग करीब आ गए हैं। लेकिन इससे पहले कि वो इस रिकॉर्ड को अपने नाम करे उससे पहले ही Drew McIntyre की नई चुनौती उनके सामने आ खड़ी हुई है।
Money in the Bank में Gunther ने Matt Riddle के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया। लेकिन इससे पहले की वो अपनी जीत की खुशी मनाते, Drew McIntyre ने एक शानदार तरीके से वापसी करते हुए उन्हें दंग कर दिया। जिसके बाद “The Scottish Warrior” ने Gunther को क्लेमोर किक दे दिया और Intercontinental चैंपियनशिप को अपने हाथ में ऊपर उठा लिया, इस पूरे सैगमेंट से ये साफ हो गया कि आने वाले WWE के इवेंट SummerSlam में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी।
2. Cody Rhodes बनाम Brock Lesnar
कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच साल 2023 में दो बार आमना-सामना हुआ, जिसमें द अमेरिकन नाइटमेयर ने Backlash में जीत हासिल की, वहीं द बीस्ट ने Night of Champions में बाजी मारी। लेकिन वहां पर उनकी राइवलरी का अंत नहीं हुआ था, क्योंकि Cody चोटिल थे और Brock ने उस चीज का फायदा उठाया था। सभी को लग रहा था कि WWE इनका मैच Money In The Bank में बुक करेगी।
लेकिन वहां Rhodes का मैच Dominik Mysterio से करा दिया, मैच में जीत हासिल करने के बाद रोड्स ने अपनी बांह पर लगी पट्टी हटा दी, जिससे पता चला कि लेसनर के हाथों टूटी हुई हड्डी पूरी तरह से ठीक हो गई है। WWE भी यही चाहती है कि इन दोनों बड़े सुपरस्टार्स की जंग दूसरे सबसे बड़े इवेंट SummerSlam में हो, और अब लग रहा है कि Cody उस मैच के लिए 100 प्रतिशत तैयार हैं और जल्द ही Brock वापसी कर सकते हैं। जिसके बाद इन दोनों के बीच मैच का आयोजन हो सकता है।
1. Roman Reigns बनाम Jey Uso (Undisputed Championship मैच)
The Usos ने WWE मनी इन द बैंक प्रीमियम लाइव इवेंट के मेन इवेंट में Bloodline Civil War टैग टीम मैच में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ को हराकर एक अविश्वसनीय चीज को संभव कर दिया है। आपको बता दें उस मैच में Jey Uso ने Reigns को पिन करके उनके लंबे समय से चल रहे Undefeated Streak को आखिरकार खत्म कर दिया है। Jey ने Head Of The Table के प्रमुख रूप से चल रहे 1294 दिनों के शासन को खत्म करते हुए खुद को उनसे बेहतर साबित कर दिया है। उनके ऐसा करने के बाद अब वो प्रमुख सुपरस्टार्स की सूची में शामिल हो गए हैं।
जिसे देखते हुए इस समय लग रहा है कि Jey Uso एक बार फिर Reigns को सिंग्लस मैच के लिए चैलेंज करेंगे, ठीक उस तरह जैसा उन्होंने दो साल पहले किया था। लेकिन उस समय उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी थी। अब Jey के पास एक बार फिर मौका है Roman से बदला लेने का और खुद को साबित करने का कि वो भी चैंपियन बनने के हकदार हैं।
- पांच क्रिकेटर्स जिन्होंने 2025 में कमाए हैं सबसे ज्यादा पैसे
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान