'एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर नवीन कर सकते हैं Dabang Delhi अलविदा।
नवीन कुमार (Naveen Kumar) प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के टॉप रेडर में से हैं। जिन्होंने PKL पिछले तीन सीजन में दबंग दिल्ली की तरफ से खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया है और तमाम कबड्डी फैंस को अपने हुनर से प्रभावित किया है। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण इस लीग में उन्हें नवीन “एक्सप्रेस” का नाम दिया गया। बता दें सीजन 7 में खिताब के बेहद करीब आने के बाद, नवीन कुमार ने दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) को सीजन 8 में PKL खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई।
उस सीजन उन्होंने अपने असाधारण प्रदर्शन के आगे किसी भी डिफेंडर की एक नहीं चलने दी थी। 22 वर्षीय इस रेडर ने दिल्ली के प्रमुख रेडर की भूमिका निभाते हुए अकेले दम पर टीम को इस लीग में सफल बनाया। नवीन ने PKL 8 में खेले 17 मुकाबलों में 207 रेड अंक अर्जित किए और उस सीजन चौथे सबसे सफल रेडर बनकर उभरे।
9वें सीजन नवीन ने किया टीम का नेतृत्व
दबंग दिल्ली ने Naveen Kumar के 8वें सीजन के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, PKL के अगले सीजन यानी 9वें सीजन उन्हें कप्तानी का जिम्मा सौंपा। जिसके बाद टीम के इस फैसले पर वो बिल्कुल खरे उतरे और 8वें सीजन की तरह अपना प्रदर्शन बरकरार रखा। इस सीजन उनके नेतृत्व में दबंग दिल्ली ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए लीग के अपने पहले 6 मुकाबलों में जीत हासिल कर सभी को चुनौती पेश की, इस शुरुआत के बाद सभी को ऐसा प्रतीत हो रहा था कि इस सीजन भी नवीन “एक्सप्रेस” की रफ्तार के आगे कोई नहीं टिकेगा और दिल्ली लगातार दूसरी बार बाजी मार जाएगी।
लेकिन हुआ इसके विपरीत सीजन के बीच में नवीन के चोटिल होकर बाहर जाने से दिल्ली की टीम पूरी बिखर गई और उनका प्रदर्शन बहुत खराब होता गया। जैसे-तैसे इस टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई लेकिन नवीन की अनुपस्थिति में, दिल्ली पिछले सीजन बेंगलुरु से 39 अंकों के भारी अंतर से हार गई और उनका लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया था। उस मैच में अन्य रेडर कुछ खास नहीं कर पाए थे, जिस वजह से टीम का प्रदर्शन बहुत खराब हुआ था। बता दें दबंग दिल्ली पिछले सीजन ग्रुप चरणों में केवल छह बार हारे थे, जिनमें से तीन मैचों में चोट के कारण नवीन को बाहर कर दिया गया था।
जबकि चोट के बावजूद Naveen Kumar ने 23 मैचों में 254 पॉइंट हासिल किए थे और उस सीजन तीसरे सबसे बेस्ट रेडर साबित हुए थे।
नवीन के कोच ने उनके प्रदर्शन को निखारा
दबंग दिल्ली के पिछले दो सीजन के कोच रहे कृष्ण कुमार हुड्डा का नवीन के प्रदर्शन को और बेहतर बनाने और उन्हे PKL का टॉप रेडर बनाने में एक बड़ा हाथ है, उनके मार्गदर्शन पर चलकर ही नवीन ने पिछले दो सीजन में इतनी सफलता हासिल की थी, और ये बात खुद नवीन भी स्वीकार करते हैं की अगर उन्हें उनके कोच का साथ नहीं मिलता तो शायद आज वो इस मुकाम पर नहीं होते।
कृष्ण कुमार हुड्डा को दबंग दिल्ली ने कहा अलविदा
दरअसल, PKL के 9वें सीजन जब दिल्ली की टीम खराब प्रदर्शन कर रही थी तो उनके कोच कृष्ण कुमार हुड्डा से पूछा गया था कि आखिर टीम के इतने खराब प्रदर्शन के पीछे वजह क्या है जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि ‘मुझे नहीं पाता क्या कारण है ये खिलाड़ियों का निजी प्रदर्शन हो सकता है।’ उनका ये जवाब बेहद ही निराशाजनक था, बतौर कोच उन्हें टीम की जिम्मेदारी लेते हुए एक सही कारण बताना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
उनके इस जवाब से दबंग दिल्ली का प्रबंधन बहुत निराश हुआ और इस वजह से आगामी PKL सीजन के लिए उन्हें टीम ने कोच के पद से हटा दिया है। आपको बता दें दिल्ली ने इस सीजन के लिए, रामबीर सिंह खोखर को टीम का नया कोच चुना है, वहीं दिग्गज रेडर अजय ठाकुर असिस्टेंट कोच की भूमिका में नजर आएंगे।
क्या Naveen Kumar को ऑक्शन में लेना चाहिए हिस्सा
पिछले साल टीम के खराब प्रदर्शन और चोट के कारणों के चलते नवीन कुमार PKL के 10वें सीजन खेलेंगे या नहीं इस बात का अभी तक पता नहीं चला है, और अगर खेलते भी हैं तो दबंग दिल्ली में जाएंगे या नहीं ये बात भी अभी तक साफ नहीं है। क्योंकि उनके मार्गदर्शक कृष्ण कुमार हुड्डा अब इस टीम के साथ नहीं है जिसे देखते हुए नवीन भी इस टीम से दूरियां बना सकते हैं, क्योंकि अब अगर वो इस टीम में जाते हैं तो उन्हें एक नए कोच के नेतृत्व में खेलना पड़ेगा।
भले ही नवीन कुमार दबंग दिल्ली में शामिल न हो लेकिन उनके जैसे बेहतरीन और टॉप रेडर को ऑक्शन का हिस्सा होना चाहिए, तमाम कबड्डी फैंस भी उन्हें खेलते हुए देखना चाहते हैं। भले ही इस टीम में नहीं को किसी और टीम में सही पर उन्हें इस सीजन भाग लेना चाहिए और ऐसा उनके सभी फैंस चाहते हैं। बता दें आगामी PKL सीजन का ऑक्शन 8 और 9 सितंबर को मुंबई में आयोजित किया जाएगा।