WTC Points Table: दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने से भारत को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान ने मारी लंबी छलांग

दूसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ, जिसके चलते भारत को 4 अंक प्राप्त हुए और वो WTC Points Table 2023-25 में पहले से दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
भारत (India) के कैरेबियाई अभियान में बारिश एक बड़ा रुकावट बनकर उभरा, बता दें इन दोनों टीमों के बीच त्रिनिदाद और टोबैगो के क्वींस पार्क ओवल में खेला गया दूसरा टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस ड्रॉ से WTC Points Table में भी एक बड़ा बदलाव देखने को मिला दरअसल, भारत को टॉप की कुर्सी गंवानी पड़ी। टीम इंडिया को वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के लिए 8 विकेट की जरूरत थी जबकि विंडीज को 365 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए 289 रन और चाहिए थे। लेकिन पांचवें दिन बारिश के कारण खेल शुरू ही नहीं हो पाया और भारत के क्लीन स्वीप के इरादे पर पानी फिर गया।
यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) 2023-25 चक्र में भारत के अभियान के लिए एक बड़ा झटका है, ड्रा के चलते वो महत्वपूर्ण 8 अंकों से चूक गए, जिन्हें विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के बाद हासिल करने की उम्मीद थी। भारत ने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में अच्छी शुरुआत करते हुए तीन दिवसीय जीत के साथ 12 अंक हासिल किए थे। लेकिन पोर्ट ऑफ स्पेन में खराब मौसम के कारण 12 अंकों में से 8 अंकों की कमी हो गई और सिर्फ 4 अंकों से संतुष्ट करना पड़ा।
WTC Points Table: पाकिस्तान ने भारत को दूसरे स्थान पर पछाड़ा
बारिश से प्रभावित ड्रॉ के बाद 4 अंक पाकर वेस्टइंडीज खुश होगी। भारत अब 66.67% PCT के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान 100% PCT (Percentage of Points) के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में 24 अंकों से 16 अंक अर्जित किए हैं।
पाकिस्तान चार्ट में नंबर एक पर है और श्रीलंका के खिलाफ अगर वो दूसरा टेस्ट जीत लेता है, तो वो टॉप पर ही बरकरार रहेगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एशेज के साथ-साथ WTC चक्र में भी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। 4 एशेज टेस्ट में 2 जीत के साथ, ऑस्ट्रेलिया 54.17% पीसीटी के साथ तीसरे स्थान पर है, वहीं इंग्लैंड केवल 29.17% पीसीटी के साथ चौथे स्थान पर है।
हालांकि यह विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र की शुरुआत है, टूर्नामेंट संरचना हर एक खेल को सभी टीमों के लिए महत्वपूर्ण बनाती है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई दोनों टेस्ट मैचों में हावी रही, लेकिन बारिश के कारण उन्हें एक जीत नसीब नहीं हुई।
चौथे दिन भारत ने आक्रामक रुख अपनाते हुए पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के सामने 365 रन का लक्ष्य रखा। रवि अश्विन एक बार फिर विकेट लेने वालों में से थे, उन्होंने भारत के लिए 2 ओवर में 2 विकेट हासिल किए और कप्तान क्रैग ब्रैथवेट और नए खिलाड़ी किर्क मैकेंजी को आउट किया।
अपडेटेड ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 अंक तालिका

ICC क्रिकेट विश्व कप के बाद भारत अपनी अगली टेस्ट सीरीज खेलेगा। भारत दिसंबर-जनवरी में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की यात्रा करेगा, जिसे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 चक्र में गिना जाएगा।
भारत ने लगातार दो फाइनल खेले हैं, जिसमें उन्हें निराशा हाथ लगी है, लेकिन इस बार फाइनल में पहुंचकर वो अपने हाथ में ट्रॉफी उठाना चाहेगी। भारत को बस इतना करना है कि उन्हें हर मौके का फायदा उठाते हुए महत्वपूर्ण अंक हासिल करना है। इस समय पाकिस्तान, श्रीलंका के खिलाफ मजबूत स्थिति में है और उसने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने भी एशेज 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, तीसरा टी20 मैच
- टी20 वर्ल्ड कप 2026 जीतने के लिए भारत को करने होंगे ये तीन बड़े बदलाव
- ICC और JioStar का रिश्ता कायम, चार साल के लिए क्रिकेट फैंस की टेंशन हुई खत्म
- IPL 2026: टॉप पांच सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो ऑक्शन का होंगे हिस्सा
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, दूसरा टी20 मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- WPL 2026 के ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम
- WPL 2026 के ऑक्शन में बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट