Virat Kohli द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेली गई टॉप 10 सर्वश्रेष्ठ पारियां
20 जुलाई, 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 500वां मुकाबला खेला।
भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 20 जुलाई, 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 500वां मुकाबला खेला। ये उपलब्धि अब तक केवल तीन भारतीय और 6 विदेशी खिलाड़ियों ने ही हासिल किया था, अब उनके बाद विराट ये उपलब्धि हासिल करने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरते ही इस स्टार बल्लेबाज के लिए एक गौरव का पल था, क्योंकि एक लंबे वक्त तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करना आसान नहीं है। विराट के करियर में भी कई उतार चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने हमेशा अपना लक्ष्य बरकरार रखा और उनका लक्ष्य था भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना।
गौरतलब, है विराट ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2008 में खेला था, जिसके बाद अभी तक के इन 15 सालों में उन्होंने हमेशा अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। ‘किंग कोहली’ से लेकर ‘चेज मास्टर’ ये नाम उन्हें युं ही नहीं दिए गए बल्कि ये नाम क्रिकेट जगत में इतने लंबे समय तक उनके दबदबे का प्रतीक है। आज तक विराट ने भारत के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं, जिनके दम पर भारत को कई यादगार और रोमांचक मुकाबलों में जीत नसीब हुई है। आज हम उनके 500वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के मौके पर उनके द्वारा खेली गई टॉप 10 सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक बार नजर डालेंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में Virat Kohli की टॉप 10 बेस्ट इनिंग:
10. 149 रन बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 2018
विराट कोहली ने साल 2018 में एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 225 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौकों की मदद से 149 रन बनाए थे। ये पारी इसलिए खास है क्योंकि उस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे भारत के बाकी बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे थे, लेकिन एक छोर पर विराट खड़े रहे और उन्होंने मुश्किल स्थिति में धैर्य के साथ इस पारी को अंजाम दिया। भले वो मैच भारत हार गया हो, लेकिन विराट की उस पारी को आज भी याद किया जाता है।
9. 153 रन बनाम साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन, 2018
2018 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई। भारत को 2-1 से हार मिली। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत एक वक्त 28/2 पर जूझता नजर आया लेकिन विराट कोहली ने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 153 रन की शानदार पारी खेली। पहले उन्होंने मुरली विजय के साथ तीसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की और फिर अपनी पारी को आगे बढ़ाया। विराट ने इस पारी के जरिए ये साबित किया था कि वो सच में बाकी बल्लेबाजों के मुकाबले अलग हैं, जिस वजह से ये पारी उनके सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है।
8. 100 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, जयपुर, 2013
विराट कोहली (Virat Kohli) ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में ऐतिहासिक पारी खेलते हुए वीरेंदर सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा था। उस मैच में कोहली ने सिर्फ 52 गेंदों पर शतक लगाकर सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 359 रन बनाए। जवाब में भारत ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदे शेष रहते 9 विकेट से मैच जीता।
कोहली ने पूरे मैच का रुख बदलकर टीम को जीत दिलाया था। बता दें दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी में 8 चौको और 7 छक्को की मदद से सैकड़ा जमाया था। ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ तेज शतक लगाना कोई आसान काम नहीं था, जिस वजह से ये पारी इतनी खास हो गई।
7. 235 रन बनाम इंग्लैंड, मुंबई, 2016
इंग्लैंड ने 2016 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद इंग्लिश टीम दूसरे और तीसरे टेस्ट में हार गई थी। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए चौथे टेस्ट में कोहली ने अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया था। यह उनका उस समय सर्वोच्च स्कोर था। इंग्लैंड ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 400 रनों का ठोस स्कोर बनाया।
जिसके बाद कोहली के बल्ले से एक मास्टर क्लास पारी उस पिच पर आई, जहां स्पिन के खिलाफ खेलना आसान नहीं था, और भारत का एक के बाद एक विकेट गिर रहा था, पांच बल्लेबाजों के साथ खेल रहे भारत के छह विकेट महज 93 रन पर गिर गए थे। लेकिन कोहली एक छोर पर खड़े रहे और धीरे-धीरे उन्होंने रनों को बढ़ाना शुरू किया। उन्होंने खराब पिच पर रफ से स्वीप और टर्न के विपरीत ड्राइव करके अपने इरादे जाहिर कर दिए थे।
उस मैच में उन्हें रोकना किसी भी इंग्लैंड के गेंदबाज के लिए आसान साबित नहीं हो रहा था, उन्होंने सभी गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और 235 रनों की शानदार पारी को अंजाम दिया। उनकी इस पारी के बदौलत इंग्लैंड को मैच गंवाना पड़ा था और भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली थी।
6. 72* (44) बनाम दक्षिण अफ्रीका, टी20 विश्व कप (2014)
एक और संकटपूर्ण खेल, विराट कोहली द्वारा एक और लक्ष्य हासिल किया गया। अगर किसी को उस पारी के बारे में बताना हो जिसमें कोहली को सबसे छोटे प्रारूप में चेज मास्टर का टैग मिला, तो वह ढाका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप 2014 के सेमीफाइनल में खेली गई पारी है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी पारी को कैसे गति देनी है, इस पर यह दस्तक एक मास्टर क्लास थी। जब भारत को अंतिम 10 ओवर में 93 रनों की जरूरत थी, उस समय कोहली 16 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन अचानक उन्होंने तेजी से गियर बदला ताकि टीम पर और दबाव न पड़े और देखते ही देखते एक मुश्किल लक्ष्य को उन्होंने आसान बना दिया।
कोहली ने अर्धशतक पूरा करते ही दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को हर तरफ से परेशान करना जारी रखा। जब जीत के लिए एक रन की जरूरत थी, तब धोनी के पास मौका था विनिंग शॉट खेलने का लेकिन उन्होंने गेंद को डक कर दिया और वो मौका कोहली को दिया। एक महान कप्तान द्वारा वैसा कदम उठाना ही कोहली की उस 72 रन की पारी का हमें महत्व बताता है। अंत में कोहली ने विनिंग शॉट खेलकर भारत को 2014 टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया।
5. 82* (51) बनाम ऑस्ट्रेलिया, टी20 विश्व कप (2016)
विश्व कप 2016 में भारत की सेमीफाइनल की राह में विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया खड़ा था, भारत बहुत मुश्किल स्थिति में खड़ा था। क्योंकि एक तरफ महज 49 रन पर 3 विकेट गिर गए थे। वहीं मैदान पर विराट के साथ मौजूद युवराज सिंह घायल थे। विराट के लिए लक्ष्य का पीछा करना उतना आसान नहीं था। युवराज का विकेट जब गिरा, तब तक कोहली ने 30 गेंदों पर 35 रन ही बनाए थे और भारत को अंतिम छह ओवरों में 67 रन की जरूरत थी।
एक समय ऐसा लग रहा था कि आज भारत के हाथ निराशा लगेगी, लेकिन कोहली ने धोनी के साथ शानदार साझेदारी कर 51 गेंदों पर 82 रनों की उत्कृष्ट पारी खेली और भारत को लक्ष्य के करीब तक पहुंचा दिया। अंत में विनिंग शॉट धोनी ने मारा और इस तरह भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। उनकी वो पारी आज भी लोग याद करते हैं, क्योंकि मुश्किल स्थिति में जिस तरह उन्होंने सूझबूझ और धैर्य के साथ खेला वो आसान नहीं था।
4. ट्राई सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ 133* रन
साल 2012 में भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही थी। इस सीरीज में भारत को जीवित रहने के लिए श्रीलंका से मैच जीतने के साथ एक बोनस पॉइंट की भी जरूरत थी। उस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 321 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था।
उस मैच में कोहली ने 86 गेंदों में 133 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को 36.4 ओवर में ही मैच जीता दिया था। लेकिन अफसोस भारत फाइनल में नहीं पहुंच पाया था। इसके बावजूद जिस तरह उन्होंने अपनी आक्रामक पारी के दम पर एक मुश्किल मैच में भारत को जीता दिया वो तारीफ के काबिल था, जिस वजह से आज भी उनकी वो पारी क्रिकेट फैंस के दिल में बसी हुई है।
3. 183 रन बनाम पाकिस्तान
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा था, ये वही मैच है जिसमें सचिन तेंदुलकर आखिरी बार नीली जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे थे। ये पारी उस मौके पर आई थी जब तमाम क्रिकेट प्रेमियों के आंखों में आखिरी बार सचिन को नीली जर्सी में देखने के आंसू थे। उस भावनात्मक दिन को कोहली ने अपनी शानदार पारी से बेहद यादगार बना दिया था।
कोहली ने 183 रनों की यह शानदार पारी रनों का पीछा करते हुए खेली थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 330 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। उस मैच में ओपनर गौतम गंभीर दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए थे। ऐसे दबाव भरी स्थिती में से न सिर्फ कोहली ने भारत को निकाला बल्कि एक तरफा मुकाबला भी जिताया। जिस वजह से ये पारी उनके सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है।
2. 141 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2014
कप्तान के तौर पर अपने पहले ही टेस्ट में विराट कोहली ने पहली पारी में ही शतक जड़ दिया था और खतरनाक दिख रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को कड़ा जवाब दिया था। बता दें उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए भारत को एक दिन में 364 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके बाद कप्तान कोहली ने फैसला किया कि उनकी टीम जीत के लिए खेलेगी, न कि ड्रॉ के लिए जाएगी। विराट न जैसा कहा ठीक वैसा करके दिखाया और अकेले मैदान पर जमे रहे और एक मुश्किल पिच पर 141 रनों की शानदार पारी खेली।
जब तक विराट मैदान पर थे, एक समय मानो ऐसा लग रहा था भारत जीत जाएगा, उनका स्ट्राइक रेट भी करीब 80.57 का था। लेकिन तभी वो नाथन लियोन की एक गेंद पर मिडविकेट पर अपना कैच थमा बैठे। आउट होने से पहले तक कोहली भारत को लक्ष्य के एकदम करीब तक लेकर गए थे, उनके आउट होने के बाद टीम को जीत के लिए केवल 60 रनों की दरकार थी। इसके बावजूद भारत उन 60 में से सिर्फ 12 रन ही बना सका और 48 रनों से हमें ये मैच हारना पड़ा था।
वो मैच भले ही भारत हार गया हो, लेकिन पहली बार भारत की कप्तानी करते हुए मुश्किल परिस्थितियों में विराट की वो आक्रामक पारी यादगार बन गई। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
1. टी20 विश्व कप 2022 बनाम पाकिस्तान (83* रन)
विराट कोहली (Virat Kohli) के एक लंबे क्रिकेटिंग करियर में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी वैसे तो अनेक हैं, लेकिन सबसे बेहतरीन पारी टी20 विश्व कप 2022 में हमें देखने को मिली थी। जो भारत की सबसे बड़ी राइवल पाकिस्तान के खिलाफ आई थी। उस मैच में एक लंबे वक्त तक खराब फॉर्म से जूझने के बाद, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने जोरदार वापसी करते हुए अकेले दम पर पाकिस्तानी गेंदबाजों को धूल चटाया था।
बता दें उस मैच में पाकिस्तान द्वारा रखे गए 160 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत ने शुरुआत में ही चार विकेट खो दिए, जिसके बाद कोहली और हार्दिक पांड्या ने 113 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करके भारत को जीत के करीब पहुंचाया। मैच में भारतीय टीम ने कई उतार-चढ़ाव देखे। लेकिन इस धुरंधर बल्लेबाज ने एक पल के लिए भी अपना ध्यान नहीं खोया और अंत तक मैदान पर डटे रहे।
लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भारतीय टीम को आखिरी तीन ओवरों में 48 रन बनाने थे, एक समय तक भारत मैच में पीछे चल रहा था, लेकिन स्टार बल्लेबाज कोहली के तेजतर्रार शॉट्स ने उन्हें लक्ष्य हासिल करने में मदद की। उस मैच में विराट 53 गेंदों पर 82* रन बनाकर नाबाद रहे, रन भले ही कुछ ज्यादा न हो लेकिन उस पारी को जिस तरह उन्होंने अंजाम दिया, और पाकिस्तान पर जिस तरह से पलटवार किया। उससे ये पारी अब तक की उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी बन जाती है। जिसे भारतीय फैंस कभी भुला नहीं पाएंगे।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 126 तक
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs यू मुम्बा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, एक स्पॉट के लिए दो टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, एक स्पॉट के लिए दो टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप तीन खिलाड़ी जो MVP अवॉर्ड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: देवांक ने हरियाणा स्टीलर्स को दी खुली चुनौती, अंपायरों के ऊपर भी साधा निशाना [Exclusive]