Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ बड़ा कीर्तिमान, 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Published at :July 22, 2023 at 6:05 PM
Modified at :July 22, 2023 at 9:49 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


वेस्टइंडीज और भारत के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने 206 गेंदों पर 121 रन बनाए।

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने ऐतिहासिक 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में, अपना 29वां टेस्ट शतक जड़कर अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस पारी के बाद उनके शानदार करियर में कुल 76 अंतरराष्ट्रीय शतक जुड़ गए।

पहले दिन, जब भारत का स्कोर 2 विकेट पर 153 रन था, तब विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आगे आए। दिन का खेल समाप्त होने तक, वह अपने शतक के काफी करीब थे, उन्हें सिर्फ 13 रन और चाहिए थे। भारत एक चुनौतीपूर्ण दोपहर के सत्र से सराहनीय ढंग से उबर गया और दिन के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ 288-4 पर पहुंच गया।

बता दें दूसरे दिन कोहली ने अपना कमाल दिखाया और 180 गेंदों में अपना 29वां टेस्ट शतक पूरा किया। अंततः रन आउट के परिणामस्वरूप उनका अंतिम स्कोर 121 रन रहा, उनकी इस प्रभावशाली  पारी में 11 चौकों शामिल थे। इस पारी के बाद विराट ने एक खास उपलब्धि ये भी हासिल की है कि अब वो 25,582 अंतरराष्ट्रीय रनों के साथ, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने पांचवे खिलाड़ी और दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

500 या अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 10वें क्रिकेटर

क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली (Virat Kohli) से पहले 9 खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम 664 मैचों का शानदार रिकॉर्ड है, उनके बाद महेला जयवर्धने का 652 मैचों का रिकॉर्ड है और कुमार संगकारा का 594 मैचों का रिकॉर्ड है। सनथ जयसूर्या ने 586 मैचों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, जबकि रिकी पोंटिंग और एमएस धोनी ने क्रमशः 560 और 538 मैचों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। 

इनके अलावा शाहिद अफरीदी का करियर 524 मैचों का रहा, जबकि जैक्स कैलिस और राहुल द्रविड़ ने क्रमशः 519 और 509 मैच खेले। इन सभी दिग्गज बल्लेबाजों के बाद अब विराट भी 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खास क्लब में शामिल हो गए हैं।

एक ऐतिहासिक 500वां मैच: Virat Kohli की रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि

https://twitter.com/BCCI/status/1682398047941320705?s=20

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में एक असाधारण उपलब्धि हासिल की। वह अपने करियर पर अमिट छाप छोड़ते हुए 500वें मैच में 50 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने। बता दें न केवल वह 50 तक पहुंचे, बल्कि कोहली ने एक शानदार पारी खेली, जोकि 121 रन के प्रभावशाली स्कोर के साथ समाप्त हुई।

कोहली ने अपने उल्लेखनीय 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच को एक शानदार पारी के साथ काफी यादगार बनाया। यही नहीं वो ऐसे महत्वपूर्ण अवसर पर शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने, उनसे पहले इस मुकाम पर पहुंचे बाकी 9 बल्लेबाज अर्धशतक तक भी नहीं बना सके थे। आपको बता दें विराट के बाद 500वें मैच में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम है, उन्होंने कुल 48 रन बनाए थे।

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने अपने 500वें मैच में 35 रन बनाए थे।

Latest News
Advertisement