Virat Kohli रचेंगे इतिहास, वेस्टइंडीज के खिलाफ एक खास उपलब्धि कर रहा है उनका इंतजार

विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 499वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 76 रनों की पारी खेली थी।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय मौजूदा दौर के सबसे बढ़िया बल्लेबाजों में से एक हैं, जिनके नाम क्रिकेट जगत में अनगिनत उपलब्धियां दर्ज है। विराट अपने करियर में उस मुकाम पर पहुंच गए हैं, जहां वो हर मैच में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। आपको बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी एक और रिकॉर्ड उनका इंतजार कर रहा है। दरअसल, विराट जैसे ही दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए उतरते हैं ठीक वैसे ही उनके नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो जाएगी।
दिग्गजों की सूची में शामिल होंगे Virat Kohli
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 500वां मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेंगे। आपको बता दें भारत की तरफ से ये उपलब्धि हासिल करने वाले विराट महज चौथे ही खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले ये रिकॉर्ड तीन भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), एमएस धोनी (MS Dhoni) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ही हासिल कर पाए हैं, अब विराट इन तीनों के बाद इस लिस्ट में शामिल होने वाले चौथे भारतीय हैं। वहीं वो इस खास उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के मात्र 10वें खिलाड़ी होंगे।
विराट का अंतरराष्ट्रीय करियर
बता दें विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक भारतीय जर्सी में 499 मैच खेले हैं। भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका सफर पहली बार साल 2008 में शुरू हुआ था, जिसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और लगातार एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते ही गए। विराट अब तक 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75 शतक निकले हैं और इस मामले में उनसे आगे सिर्फ क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ही हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बोला था विराट का बल्ला
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला जमकर बोला था। इस मैच में कोहली अच्छे अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे और सूझबूझ के साथ बॉल को टाइम भी कर रहे थे। लेकिन वो शतक से चूक गए और 76 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इस दौरान उन्होंने जिस तरह से धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी जमाई, उससे ये साफ जाहिर होता है कि आगामी मैचों में वो गेंदबाजों की अच्छे से क्लास लेते हुए नजर आएंगे।
- IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- CHE vs KKR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 25, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs KKR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 25, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में MS Dhoni की पांच सबसे बड़ी उपलब्धियां
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी उपलब्धियां