WI vs IND: वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, दो साल बाद हेटमायर की हुई टीम में वापसी

भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए ओशेन थॉमस की भी वेस्टइंडीज वनडे टीम में वापसी हुई है।
ICC क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में बड़ी निराशा के बाद अब वेस्टइंडीज, भारत (WI vs IND) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के साथ अपने एकदिवसीय अभियान को फिर से शुरू करने के लिए तैयार है। विंडीज इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले बड़े विश्व कप आयोजन के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही। यह इतिहास में पहली बार होगा, जब विश्व कप का आयोजन दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के बिना होगा।
अब, भारत से मुकाबला करने के लिए उन्होंने टीम में कुछ बदलाव किया है, और एक बदलाव वाली टीम का ऐलान किया है। 27 जुलाई से शुरु होने वाले वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम एक नई रणनीति के साथ उतरेगी। जबकि भारत भी आगामी विश्व कप से पहले अपनी तैयारियों को अच्छे से परखना चाहेगी।
वेस्टइंडीज टीम ने सीनियर खिलाड़ियों को कहा अलविदा
आपको बता दें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में जहां कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है तो वहीं कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इनमें निकोलस पूरन और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं IPL 2023 में धमाल मचाने वाले शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) और तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस की टीम में वापसी हुई है।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप करेंगे। वहीं रोवमैन पॉवेल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा टीम में चोट से वापसी कर रहे कुछ खिलाड़ियों को मौका मिला है, इसमें तेज गेंदबाज जेडन सील्स, लेग स्पिनर यानिक कारिया और स्पिनर गुडाकेश मोती शामिल हैं।
डेसमंड हेन्स ने किया शिमरन और ओशेन का स्वागत
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WICB) के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने शिमरन हेटमायर और ओशेन थॉमस के टीम में वापसी का स्वागत करते हुए कहा, “हम ओशेन और शिमरन का टीम में स्वागत करते हैं। दोनों पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं और हमारा मानना है कि वे मौजूदा सेट अप में अच्छी तरह फिट बैठेंगे। एक तरफ जहां ओशेन अपनी तेज गेंदबाजी के जरिए नई गेंद से संभावित विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं दूसरी तरफ शिमरन की आक्रामक बल्लेबाजी शैली हमें काफी मदद करेगी, खासकर पारी के मध्य चरण में और वह एक संभावित फिनिशर भी है। बता दें हेटमायर दो साल बाद वनडे टीम में वापसी करेंगे।
WI vs IND: भारत से भिड़ने के लिए वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम:
शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, एलिक अथानाजे, यानिक कारिया, कीसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिम्रोन हेटमायर, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस
वनडे सीरीज का शेड्यूल:
पहला वनडे- 27 जुलाई- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
दूसरा वनडे- 29 जुलाई- केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
तीसरा वनडे- 1 अगस्त- ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी, त्रिनिदाद
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल