Wi vs Ind: भारत ने तीसरे दिन ही जीता डोमिनिका टेस्ट, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

भारत ने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।
भारत (India) ने अपने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) 2023-25 अभियान की शुरुआत एक सराहनीय अंदाज में की। बता दें भारत और वेस्टइंडीज (Wi vs Ind) के बीच खेले गए पांच दिन के टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने तीसरे दिन ही अपने नाम कर 12 अंक अर्जित कर लिए हैं, ये पूरा मैच पहले दिन से ही भारत के पक्ष में था जिस वजह से किसी को भी मैच के नतीजे पर जरा भी संदेह नहीं था।
टॉस जीतने के बावजूद, वेस्टइंडीज (West Indies) ने लापरवाह रवैया दिखाते हुए, कई आक्रामक शॉट लगाने का प्रयास करके मौका गंवा दिया। कैरेबियाई टीम ने बल्लेबाजी परिस्थितियों के बावजूद बेहद खराब प्रदर्शन किया और पहली पारी में केवल 150 रनों पर पूरी टीम सिमट गई। अंत में इस स्कोर को मेजबान टीम भुनाने में विफल साबित हुई।
भारत ने 421 पर किया पारी को डिक्लेयर
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने पदार्पण मैच में ही 171 रन की धैर्यपूर्ण और अच्छी पारी से मेजबान टीम के होश उड़ा दिए और उनका डेब्यू काफी यादगार हो गया। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने ठोस 103 रन का योगदान दिया, जबकि विराट कोहली ने भी काफी संघर्ष के बाद 76 रन बनाए। 5 विकेट पर 421 रनों के साथ भारत ने अपनी पहली पारी की घोषणा कर दी, घोषणा के बाद भारत ने पहली पारी में 271 रन की पर्याप्त बढ़त हासिल कर ली, जिससे एक आसान जीत की नींव तैयार हो गई।
हालांकि मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में कुछ धैर्य दिखाया, लेकिन अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने उन्हें मात दे दी, और उनके सामने पूरी टीम बेबस नजर आई। इस पिच में तीसरे दिन काफी टर्न और उछाल देखा गया, जो मेजबान टीम के लिए किफायती साबित नहीं हुआ, केवल एलिक अथान्ज ने दृढ़ता और संयम का प्रदर्शन किया।
Wi vs Ind: भारत ने मारी बाजी
भारतीय टीम ने तीसरे दिन के आखिरी सेशन में ही 8 विकेट लेकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद, दूसरी पारी में एक बार फिर अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए अकेले दम पर 7 विकेट निकालते हुए पूरे कैरेबियाई टीम को धराशायी कर दिया।
वेस्टइंडीज के लिए एक बार फिर एलिक एथनाज ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 28 रन बनाए, उनके अलावा बाकी सारे बल्लेबाज फ्लॉप रहे। अश्विन के अलावा रविंद्र जडेजा ने 2 जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट हासिल किया।
अश्विन का पहले मैच में दिखा जलवा
पहली पारी में अपना 33वां पांच विकेट लेने का कारनामा करने के बाद, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दूसरी पारी में 71 रन देकर 7 विकेट लेकर अपनी असाधारण फॉर्म जारी रखी। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद टेस्ट मैचों में अश्विन ने 34वां पांच विकेट और एक ही मैच में प्रभावशाली 8वां दस विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया।
Yashasvi Jaiswal ने जीता मैन ऑफ द मैच
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के टेस्ट डेब्यू में शानदार प्रदर्शन ने भारतीय क्रिकेट इतिहास में उनका नाम दर्ज करा दिया है। 171 रनों की शानदार पारी के साथ, जायसवाल अपने पहले टेस्ट मैच में 150 रन बनाने की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले तीन भारतीय बल्लेबाजों में से एक के रूप में शिखर धवन और रोहित शर्मा की सम्मानित कंपनी में शामिल हो गए। विशेष रूप से, यशस्वी जयसवाल ने 171 रनों की विश्व स्तरीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता।
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 31वें मैच के बाद, PBKS vs KKR
- DC vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 32, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 30वें मैच के बाद, LSG vs CSK