WI vs IND 3rd One Day: Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।
वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच अब सीरीज का निर्णायक मैच बन गया है, जिसके बारे में बहुतों ने सोचा भी नहीं था। पहला वनडे जीतने के बाद, कई फैंस को लगा की दूसरा वनडे भी भारत (India) अपने नाम करेगा। लेकिन मेजबान टीम ने अच्छी वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
हालांकि भारत ने दूसरे मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया, लेकिन फिर भी मेजबान टीम के लिए यह एकतरफा जीत थी। अब, दोनों टीमें सीरीज के विजेता का फैसला करने के लिए मंगलवार को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में अंतिम वनडे में आमने-सामने होंगी।
WI vs IND- फैंटसी टिप्स
टेस्ट सीरीज पर कब्जा और पहले वनडे में शानदार जीत के बाद सभी फैंस को लग रहा था कि भारत के लिए कैरेबियाई टीम को हराना उतना मुश्किल नहीं होगा और वो दूसरा वनडे मैच जीतकर आसानी से सीरीज को अपने नाम कर लेगी। लेकिन सभी की अपेक्षाओं के बिल्कुल विपरीत हुआ, दूसरे वनडे में भारत को एक शर्मनाक हार नसीब हुई जिससे सभी दंग रह गए हैं। कैरेबियाई टीम के इतने अच्छे प्रदर्शन का कारण है उसके कुछ खिलाड़ियों द्वारा मैच में अहम भूमिका निभाना, ये खिलाड़ी निर्णायक मुकाबले में भी अपना कमाल जारी रख सकते हैं। जिस वजह से आप उन्हें अपनी टीम में पिक करके मालामाल हो सकते हो।
वेस्टइंडीज के कप्तान Shai Hope और आक्रामक ऑलराउंडर Kyle Mayers जिन्होंने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी की, उनके साथ आप इन फॉर्म गेंदबाज Gudakesh Motie और Alzarri Joseph को अपनी टीम में जगह दे सकते हो। ये चारों ही खिलाड़ी आगामी मैच में भी आपको अच्छे प्वाइंट्स दिला सकते हैं।
इनके अलावा आप भारतीय टीम के ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज Ishan Kishan जिन्होंने पहले दोनों मैचों में अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। साथ ही स्टार बल्लेबाज Virat Kohli और इन फॉर्म ऑलराउंडर Ravindra Jadeja और गेंदबाज Kuldeep Yadav को अपनी टीम का हिस्सा बना सकते हो। पिछले कुछ मैचों में इनके रवैये को देखते हुए लगता है कि ये इस मैच में अपनी अहम पारी से आपका फायदा करा सकते हैं।
WI vs IND: मौसम रिपोर्ट
मौसम पूर्वानुमान है त्रिनिदाद में मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, नमी का स्तर 72 प्रतिशत और हवा की गति लगभग 18 किमी/घंटा के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है।
WI vs IND: पिच रिपोर्ट
ब्रायन लारा स्टेडियम की सतह पहले दो वनडे की तरह ही धीमी है। बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना आदर्श निर्णय होगा, बल्लेबाजी एक चुनौती होगी और यहां स्पिनरों की बड़ी भूमिका होगी।
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान
कप्तान- इस टीम के कप्तान की बात करे तो ईशान किशन (Ishan Kishan) एक सही विकल्प होंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने पहले दोनों वनडे में अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए, 50 का आंकड़ा छुआ। जिसे देखते हुए आप उनके जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज को अपनी टीम का कप्तान बना सकते हो। क्योंकि वो बल्ले से इस शानदार फॉर्म को आगामी मैच में भी जारी रखते हुए आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स दिला सकते हैं, इसलिए उनका कप्तान होना सही रहेगा।
उपकप्तान- शाई होप (Shai Hope) को आप अपनी टीम का उपकप्तान चुन सकते हो, क्योंकि उन्होंने दूसरे मैच में एक शानदार पारी खेलते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की, साथ ही अपनी टीम को मैच भी जीताया। आखिरी वनडे में भी वो कुछ इस तरह का कारनामा कर सकते हैं, जिस वजह से उन्हें उपकप्तान बनाने से आपको फायदा हो सकता है।
WI vs IND: संभावित प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, एलिक अथानजे, डोमिनिक ड्रेक्स, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
मैच की Dream11

कप्तान- Ishan Kishan
उप-कप्तान- Shai Hope
विकेटकीपर- Shai Hope, Ishan Kishan
बल्लेबाज- Virat Kohli, Shubman Gill
ऑलराउंडर- Ravindra Jadeja, Hardik Pandya, Kyle Mayers
गेंदबाज- Kuldeep Yadav, Shardul Thakur, Gudakesh Motie, Alzarri Joseph
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम