टॉप पांच रेसलर्स जिन्होंने WWE इतिहास में हारे हैं सबसे ज्यादा मैच
इन सभी रेसलर्स को लोकप्रिय होने के बावजूद, हील कैरेक्टर के कारण ज्यादातर मौके पर करना पड़ा है हार का सामना।
कोई भी खेल चाहे क्यों न हो हर एक खेल में हार-जीत का सिलसिला चलता रहता है, फिर वो WWE ही क्यों न हो। इस लोकप्रिय इंडस्ट्री में भी सभी सुपरस्टार्स को हार का सामना करना पड़ता है। लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे होते हैं जिन्हें अपने पूरे करियर में जीत से ज्यादा हार का सामना करना पड़ता है। ये रिकॉर्ड उद्योग में एक रेसलर की सफलता दर को दर्शाते है, क्योंकि हार की तुलना में जीत अधिक प्रसिद्धि और प्यार देती है।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उन रेसलर्स के बारे में जिन्होंने WWE इतिहास में हारे हैं सबसे ज्यादा मैच।
5. Randy Orton (1017 हार)*
एपेक्स प्रीडेटर रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का नाम इस सूची में होना आश्चर्यजनक है लेकिन यह सच है। ऑर्टन ने इस कंपनी में फेस से ज्यादा हील कैरेक्टर की भूमिका निभाई है, जिसके कारण उन्होंने अपने करियर में कई मैच हारे हैं। वाइपर ने अपने 20 साल के करियर में लगभग 1349 मैच लड़े हैं और अभी भी गिनती जारी है। कई बार वह इवोल्यूशन, आरके-ब्रो जैसे बड़े ग्रुप में शामिल हुए लेकिन हर मैच जीतने में सक्षम नहीं थे। बता दें Randy अपने करियर में अब तक 1017 मैच हार चुके हैं।
4. Dolph Ziggler (1104 हार)*
डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler) एक अमेरिकी प्रोफेशनल रेसलर और स्टैंड-अप कॉमेडियन भी हैं। शो ऑफ डॉल्फ जिगलर ने 1379 के आसपास बड़ी संख्या में रेसलिंग लड़ी है, जिनमें से 1104 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वो इस उद्योग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में से एक हैं और उन्होंने अपने करियर में कई रेसलर्स से कुश्ती लड़ी है। केन के बाद रॉयल रंबल में सबसे ज्यादा उपस्थिति दर्ज कराने के मामले में Ziggler दूसरे स्थान पर हैं।
3. Brooklyn Brawler (1169 हार)
ब्रुकलिन ब्रॉलर (Brooklyn Brawler) एक अमेरिकी प्रोफेशनल रेसलर हैं। Steve Lombardi, जिन्हें WWF में उनके असली नाम से ही जाना जाता था। उन्होंने 1983 के अंत में हील कैरेक्टर के रूप में अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की थी। वो अपना पहला मैच ही द आयरन शेख से हार गए और उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया।
उन्होंने अपनी पहली सफलता 1984 में जेरी वैलेंट और टेरी डेनियल के खिलाफ ड्रॉ के साथ हासिल की लेकिन वो WWF रोस्टर के अधिकांश खिलाड़ियों से हारते रहे। उन्होंने अपने करियर में लगभग 1169 मैच हारे हैं। लोम्बार्डी ने जून 1984 में मैड डॉग वाचोन के खिलाफ अपनी पहली पिनफॉल जीत हासिल की थी।
2. The Miz (1182 हार)*
द मिज (The Miz) अमेरिकी प्रोफेशनल रेसलर और एक अभिनेता हैं। वो WWE के इतिहास में सबसे प्रसिद्ध और कुशल रेसलर्स में से एक हैं, और उन्होंने अपने करियर में कई चैंपियनशिप जीतकर अपनी प्रतिभा को दर्शाया है। लेकिन कई बार ऐसे मौके भी आए हैं जब उन्हें निराशा हाथ लगी है। क्योंकि WWE में वो एक हील कैरेक्टर के साथ-साथ अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं और उनका ये रवैया कई बार उनके लिए भारी पड़ा है। जिस वजह से उन्हें अपना मैच गंवाना पड़ा है। Miz का हर सैगमेंट भले ही काफी अच्छा हो इसके बावजूद वो अब तक अपने करियर में 1182 मैच हार चुके हैं।
1. Kane (1221 हार)
WWE में बिग रेड मॉन्स्टर के नाम से मशहूर केन (Kane) ने दो दशकों से अधिक समय तक रेसलिंग लड़ी है और दुनिया भर में अपने प्रशंसकों का मनोरंजन किया है। उनके फैंस ने उनके बारे में हर चीज की सराहना की, जिसमें उनकी एंट्री, रिंग गियर्स, साथ ही उनका इन रिंग कौशल शामिल था। केन WWE इतिहास के सबसे प्रभावशाली रेसलर्स में से एक थे और रहेंगे।
उन्होंने अपने भाई द अंडरटेकर के साथ एकल और टैग-टीम दोनों में कई बार प्रतिस्पर्धा की है और हमेशा प्रशंसकों के पसंदीदा रहे हैं। लेकिन अपने करियर के ज्यादातर समय हील बने रहने के कारण उन्हें अपने कई मैच गंवाने पड़े। वहीं उनके नाम WWE के इतिहास में सबसे ज्यादा रेसलिंग लड़ने का रिकॉर्ड भी है। बता दें केन ने अपने करियर में 1221 मैच हारे हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Telegram.
- DEL vs BLR Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 58, PKL 11
- BEN vs TAM Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 57, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 56 तक
- PKL 11: टॉप पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के चौथे हफ्ते मचाया धमाल
- PKL 11: टॉप पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के चौथे हफ्ते मचाया धमाल
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 56 तक
- PKL 11: टॉप पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के चौथे हफ्ते मचाया धमाल
- PKL 11: टॉप पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के चौथे हफ्ते मचाया धमाल
- PKL 11: सचिन और नरेंदर का खराब प्रदर्शन है टीम की हार का कारण, तमिल थलाइवाज के कोच ने कही बड़ी बात
- PKL 11: पवन सहरावत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, तेलुगु टाइटंस के कोच ने हार के बाद दिया बड़ा बयान