BAN vs SL Asia Cup मैच 2: Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11
इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।
एशिया कप (Asia Cup) का 16वां संस्करण बुधवार को मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच मैच के साथ शुरू हो गया है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से होगा, वहीं टूर्नामेंट का दूसरा मैच श्रीलंका में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में ग्रुप बी की बांग्लादेश और मेजबान श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच मुकाबला होगा। यह मैच 31 अगस्त (गुरुवार) को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों का ये पहला मैच होगा और दोनों टीमें जीत के साथ अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेंगी।
BAN vs SL: फैंटसी टिप्स
एशिया कप के धमाकेदार टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश बनाम मेजबान श्रीलंका के बीच होगा। अभी तक इन दोनों टीमों के बीच कई रोमांचक और शानदार मुकाबले हमें देखने को मिले हैं और उम्मीद है कि ये मुकाबला भी कुछ ऐसा ही होगा। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 51 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें श्रीलंका को 40 मैचों में जीत हासिल हुई है। जबकि बांग्लादेश को केवल 9 मैचों में सफलता हाथ लगी है, वहीं 2 मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुए हैं।
इन आंकड़ों को देखते हुए साफ पता चल रहा है कि इन दोनों टीमों की जंग में श्रीलंका का पलड़ा भारी है, अब देखना ये है कि इस मैच में कौन बाजी मारता है। इस मैच की बात करे तो आप नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन और पथुम निसांका को अपनी टीम में जगह दे सकते हो। इनके अलावा आप दासुन शनाका, कासुन राजिथा, मेहदी हसन मिराज और महीश थीक्षाना को भी अपनी टीम में शामिल कर सकते हो। ये सभी खिलाड़ी आपको बल्ले और गेंद दोनों से अच्छे प्वाइंट्स दिला सकते हैं।
BAN vs SL: मैच डिटेल्स
मैच: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, एशिया कप 2023 का मैच 2
मैच की तारीख: 31 अगस्त, 2023
समय: दोपहर 3:00 बजे
स्थान: पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले
BAN vs SL: मौसम रिपोर्ट
मौसम का पूर्वानुमान क्रिकेट मैच के लिए आदर्श नहीं है, क्योंकि बारिश की 80 प्रतिशत संभावना है। वहीं तापमान 29°C के आसपास रहेगा, नमी का स्तर 71 प्रतिशत रहेगा। जबकि हवा की गति 13 किमी/घंटा रहेगी।
BAN vs SL: पिच रिपोर्ट
पल्लेकेले स्टेडियम की सतह स्पिनरों को काफी मदद करती है। इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। बारिश के कारण आउटफील्ड भी धीमी हो जाएगी, जिसके चलते गेंदबाजों को काफी फायदा मिलेगा। यह कम स्कोर वाला मैदान है और लक्ष्य का पीछा करना कठिन होगा।
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान
कप्तान- इस टीम के कप्तान की बात करे तो शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) एक सही विकल्प होंगे। उनके हालिया आंकड़े काफी अच्छे हैं और वो इस मैच में अपने अनुभव का इस्तेमाल करके गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही तरीके से आपको अच्छे प्वाइंट्स दिला सकते हैं। वहीं पल्लेकेले की पिच रिपोर्ट को देखते हुए लगता है कि शाकिब जैसे गेंदबाज इस पिच में काफी सफल साबित होंगे।
उपकप्तान- श्रीलंका के युवा स्पिनर महीश थीक्षाना (Maheesh Theekshana) को आप अपनी टीम का उपकप्तान चुन सकते हो। उनके हालिया आंकड़े काफी अच्छे हैं और मिडिल ओवर्स में वो काफी ज्यादा सफल साबित होते हैं। थीक्षाना अपने घरेलू पिच पर और ज्यादा घातक सिद्ध हो सकते हैं और अच्छी गेंदबाजी करते हुए अच्छे मैच प्वाइंट्स आपको दिला सकते हैं।
BAN vs SL: संभावित प्लेइंग 11
बांग्लादेश: तौहीद हृदोय, मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद.
श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, चरिथ असलांका, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका (कप्तान), दुशान हेमंथा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.
मैच की Dream11
कप्तान- Shakib Al Hasan
उप-कप्तान- Maheesh Theekshana
विकेटकीपर- Mushfiqur Rahim, Kusal Mendis
बल्लेबाज- Pathum Nissanka, Najmul Hossain Shanto
ऑलराउंडर- Shakib Al Hasan, Dhananjaya de Silva, Mehidy Hasan Miraz, Dasun Shanaka
गेंदबाज- Maheesh Theekshana, Shoriful Islam, Kasun Rajitha
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम