Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE में Bray Wyatt के टॉप 10 सबसे बढ़िया मैच

Published at :August 26, 2023 at 3:57 PM
Modified at :January 13, 2024 at 6:24 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


ब्रे वायट इस कंपनी के सबसे पसंदीदा और बढ़िया रेसलर्स में से एक थे।

ब्रे वायट (Bray Wyatt) बढ़िया रिंग प्रतिभा और रचनात्मक दिमाग के साथ रेसलिंग उद्योग में सबसे पसंदीदा WWE रेसलर्स में से एक थे। इसके अलावा वह उन कुछ रेसलर्स में से एक थे जिन्होंने भयानक चालबाजियों और रहस्यमयी कहानियों से लोगों का मनोरंजन किया। जैसा कि आप जानते हैं, ब्रे वायट का 25 अगस्त को लंबी बीमारी से निधन हो गया, जिस वजह से हम उनकी याद में उनके करियर के कुछ बेहतरीन मैचों पर एक नजर डालेंगे। हमने ब्रे वायट के ऑल टाइम सबसे बढ़िया मैचों की सूची बनाकर, उन्हें हमारी तरफ से एक छोटी सी श्रद्धांजलि दी है।

Bray Wyatt के ऑल टाइम सबसे बढ़िया मैच:

10. मैट हार्डी के साथ अंतिम मैच

“वोकन” मैट हार्डी और ब्रे वायट के बीच 2018 में एक बड़ी प्रतिद्वंद्विता थी, जहां मैट ने हार्डी कंपाउंड में एक अल्टीमेट डिलीशन मैच में वायट को चुनौती दी थी। रिंग को पिछवाड़े में स्थापित किया गया था, जिसकी पृष्ठभूमि में पियानो बज रहा था और ड्रोन चारों ओर उड़ रहे थे। वो दोनों एक दूसरे के खिलाफ एक मैदान में अंधेरे में लड़ते रहे। मैट ने माइंड गेम खेलकर किसी तरह ब्रे वायट को अपने फाइनल मूव दिए और उन्हें झील में धकेलकर मैच जीत लिया। हालांकि इस मैच को वायट हार गए, लेकिन मैच में मजा बहुत आया।

9. ऑर्टन के साथ टैग टाइटल जीतना

ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच 2016 में टॉम एंड जेरी का रिश्ता था, उस समय ऑर्टन, ब्रे वायट का विश्वास हासिल करके द वायट फैमिली में शामिल हो गए थे। वहीं ऑर्टन और व्याट ने स्मैकडाउन का प्रतिनिधित्व करते हुए सर्वाइवर सीरीज मैच भी जीता था।

उसके बाद उन्होंने अमेरिकन अल्फा को हराया और स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बन गए। वायट और ऑर्टन ने पेबैक में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए राइनो और हीथ स्लेटर का सामना किया और जीत हासिल की। वो जीत WWE में ब्रे वायट की पहली चैंपियनशिप जीत थी।

8. फायरफ्लाई फनहाउस मैच

जॉन सीना, जो रॉ रीयूनियन में आए थे, उन्होंने लगभग विदाई भाषण दिया था क्योंकि रेसलमेनिया 36 में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। हालांकि उनके बोलने के बाद लाइट चली गई और द फीन्ड उनके पीछे दिखाई दिए। इसके बाद व्याट ने जॉन सीना को रेसलमेनिया में फायरफ्लाई फन हाउस मैच के लिए चुनौती दी।

फायरफ्लाई फनहाउस मैच नाटकीय तरीके से हुआ, जहां उन्हें अतीत में WWE के कुछ प्रतिष्ठित क्षणों जैसे कि जॉन सीना का डेब्यू, nWo मंडे नाइट्रो और कई अन्य को टेलीपोर्ट करके दिखाया गया। ये मैच तब समाप्त हुआ जब द फीन्ड ने सीना को रिंग के केंद्र में पिन कर दिया, रेफरी के रूप में सामान्य ब्रे वायट थे। ये मैच बहुत नाटकीय था, जो कई लोगों के समझ में भी नहीं आया था।

7. रिंग ऑफ फायर मैच

क्रिश्चियन और केन के मैच के बाद वायट फैमिली ने केन पर हमला करते हुए WWE में अपना डेब्यू किया। इस हमले के चलते केन मनी इन द बैंक लैडर मैच में हिस्सा नहीं ले पाए। उन्होंने तीन सप्ताह बाद केन पर अपना हमला जारी रखा, जिससे वह नाराज हो गए और उन्होंने समरस्लैम में रिंग ऑफ फायर मैच (इन्फर्नो) के लिए वायट को चुनौती दी।

जैसे ही घंटी बजी, चौकोर घेरा आग से घिर गया। मैच के शुरुआती चरण में केन का पलड़ा भारी था और उन्होंने वायट को तीन चोकस्लैम दिए। लेकिन जैसे ही वो वायट को टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर देने के लिए गए, हार्पर और रोवन ने आकर उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद वायट ने सिस्टर एबिगेल देकर केन को हरा दिया और मैच जीत लिया।

6. द फीन्ड का डेब्यू मैच

2019 में वयाट के WWE में लौटने के बाद से, उन्हें बेबीफेस फायरफ्लाई फनहाउस नौटंकी के रूप में देखा गया था, हालांकि उन्होंने फिन बैलर पर उनके एक मैच के बाद हमला करके अपने भयावह रुप का प्रदर्शन किया। जिसके बाद बैलर ने समरस्लैम में एक मैच के लिए वायट को चुनौती दी और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया।

द फीन्ड ने अपने नए किरदार और लुक से पूरे WWE यूनिवर्स को भयभीत कर दिया, क्योंकि यह द फीन्ड का पहला मैच था। वयाट पूरे मैच में हावी रहे और अंत में उन्होंने बैलर को मैंडिबल क्लॉ देकर आसानी से जीत हासिल कर लिया।

5. वायट बनाम सीना स्टील केज मैच- एक्सट्रीम रूल्स 2014

जॉन सीना और ब्रे वायट के बीच 2014 में लंबे समय तक झगड़ा चला था, जहां सीना ने कहा था कि हार्पर और रोवन के बिना वायट कुछ भी नहीं है। उसे गलत साबित करने के लिए सीना ने वायट को स्टील केज मैच के लिए चुनौती दी। वायट ने इस इवेंट से पहले बच्चों को भेड़ के मुखौटे पहनाकर “उसके हाथों में पूरी दुनिया है” गाते हुए कई दिमागी खेल खेले।

एक्सट्रीम रूल्स में, इन दोनों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें ब्रे वायट के दोनों साथियों ने सीना पर कई हमले किए। मैच के अंत में जब सीना ने पिंजरे के अंदर तीनों से किसी तरह बचते हुए, गेट के माध्यम से सेल के बाहर जाने की कोशिश की, तो रोशनी चली गई और गेट के बाहर एक बच्चा राक्षसी मुखौटे में नजर आया। वो बच्चा ये गा रहा था कि वायट ने “पूरी दुनिया को अपने हाथों में ले लिया है”, उस बच्चे के ऐसा करने से सीना डर ​​गया। इस डर का फायदा उठाते हुए वायट ने सीना को सिस्टर एबिगेल दे दिया और मैच को अपने नाम कर लिया।

4. द वायट फैमिली बनाम द शील्ड- एलिमिनेशन चैंबर 2014

द शील्ड और वायट फैमिली के बीच साल 2014 के एलिमिनेशन चैंबर में 6-मैन टैग टीम मैच हुआ। ये मैच दोनों टीमों के बीच एक विवाद के रूप में चला, मैच के दौरान वायट और एम्ब्रोस ने WWE यूनिवर्स के पास जाकर एक-दूसरे पर हमले किए। जबकि हार्पर और रोवन ने रॉलिन्स को कमेंट्री डेस्क पर फेंक दिया। रोमन ने तीनों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, लेकिन जब वो ब्रे वायट को स्पियर देने गए, उस समय हार्पर बीच में आ गए और उन्हें मूव लग गया। जिसके बाद वायट ने रोमन को सिस्टर एबिगेल दे दिया।

3. रॉयल रंबल 2014 में वायट बनाम ब्रायन

वायट फैमिली और डेनियल ब्रायन के बीच झगड़ा चल रहा था, जहां वायट ने ब्रायन को वायट फैमिली में शामिल होने के लिए मजबूर किया और उसे प्रताड़ित करते रहे। ब्रायन ने घोषणा की कि वह व्याट परिवार में शामिल होंगे। जिसके बाद ब्रायन और वायट ने द उसोज के खिलाफ स्टील केज मैच खेला और हार गए। जिसके बाद ब्रायन ने वायट पर फ्लाइंग नी फिनिशिंग मूव मारकर उसे उत्तेजित कर दिया, जिसके कारण रॉयल रंबल में उनके बीच एक मैच हुआ।

रॉयल रंबल में, रेफरी ने हार्पर और रोवन को मंच के पीछे भेज दिया क्योंकि उन्होंने मैच में हस्तक्षेप करने की कोशिश की थी। वायट ने प्रारंभिक चरण के दौरान ब्रायन की सिर को निशाना बनाया, लेकिन ब्रायन बच गए और यस किक के साथ उनका मुकाबला किया। इन दोनों के बीच काफी समय तक एक रोमांचक मैच चला, लेकिन अंत में ब्रे वायट ने ब्रायन को रिंग के अंदर और बाहर लगातार दो ‘सिस्टर एबिगैल’ फिनिशर देकर मैच जीत लिया।

2. पहली यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत

द फीन्ड ने यूनिवर्सल चैंपियन, सैथ रॉलिन्स के साथ झगड़ा शुरू किया और हेल इन ए सेल में उनके बीच एक सेल के अंदर मैच हुआ। ये मैच काफी हिंसक साबित हुआ, क्योंकि द फीन्ड ने रोलिंस को कई हथियारों के नीचे दबा दिया और हथौड़े से भी मारा। जिसके चलते रेफरी को मैच बीच में ही रोकना पड़ा, और जब अधिकारी रॉलिन्स की जांच करने आए, तो उस समय ब्रे वायट ने रॉलिन्स को ‘मैंडिबल क्लॉ’ सबमिशन मूव दे दिया, जिस वजह से ये मैच रद्द हो गया।

इसके बाद रीमैच क्राउन ज्वेल इवेंट में फॉल्स काउंट एनीवेयर स्टीपुलेशन के साथ बुक किया गया था। फीन्ड ने मैच शुरु होते ही कॉर्नर स्विच करके माइंड गेम खेला। मैच के दौरान, रॉलिन्स और वायट ने प्रवेश रैंप की ओर लड़ाई की, जहां रॉलिन्स ने फीन्ड पर कई स्टॉम्प मारे, जिससे फीन्ड बिजली के उपकरण में गिर गया और आग लग गई। इसके बाद रॉलिन्स को लगा की द फीन्ड उठ कर नहीं आ पाएंगे, लेकिन तभी फीन्ड, रॉलिन्स के पीछे आ गए और उन्हें ‘मैंडिबल क्लॉ’ और सिस्टर एबिगेल से मारकर पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बन गए।

1. WWE चैंपियनशिप जीत

साल 2017 के एलिमिनेशन चैंबर इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ, जहां चैंपियन जॉन सीना, ब्रे वायट, द मिज, एजे स्टाइल्स, डीन एम्ब्रोज और बैरन कॉर्बिन के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप का बचाव करने उतरे। उस मैच में सबसे पहले कॉर्बिन को एम्ब्रोस ने एलिमिनेट कर दिया, उसके बाद कॉर्बिन ने चैंबर छोड़ने से पहले एम्ब्रोस पर हमला किया। जिसके चलते द मिज ने तुरंत रिंग में आते ही एम्ब्रोस को एलिमिनेट कर दिया, फिर द मिज को सीना ने एलिमिनेट कर दिया। 

व्याट और स्टाइल्स ने सीना को निशाना बनाया और सिस्टर एबिगेल के बाद व्याट ने सीना को एलिमिनेट कर दिया। उनके एलिमिनेट होते ही केवल स्टाइल्स और वायट अंतिम दो सदस्य रिंग में बचे, स्टाइल्स मैच खत्म करने के लिए वायट को ‘फेनोमेनल फोरआर्म’ देने गए, लेकिन ब्रे वायट उनके इस मूव से बच गए और स्टाइल्स को ही ‘सिस्टर एबीगैल’ देकर मैच जीत लिया, साथ ही पहली बार WWE चैंपियनशिप भी अपने नाम की।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement