टॉप पांच सुपरस्टार्स जो SummerSlam 2023 के बाद Raw में कर सकते हैं वापसी

WWE अपने दूसरे सबसे बड़े इवेंट की समाप्ति के बाद कुछ बड़े सुपरस्टार्स को Raw में वापस लेकर आ सकता है।
WWE के दूसरे सबसे बड़े इवेंट समरस्लैम (SummerSlam) 2023 का अंत एक शानदार अंदाज में हुआ, जिसमें कुछ रोमांचक पल और आश्चर्यजनक मैच हमें देखने को मिले। जिसके चलते फैंस को संपूर्ण इवेंट में काफी सारा एक्शन और रोमांच भर-भर कर मिला, साथ ही फैंस सभी रेसलर्स के प्रदर्शन से प्रभावित भी हुए। इसके साथ ही इस इवेंट में फैंस को कुछ आश्चर्यचकित करने वाले पल भी मिले, जिनके बारें में किसी ने सोचा भी नहीं था मगर WWE ने अपने प्लेन से सभी को चौंका दिया।
SummerSlam के बाद अब इस हफ्ते Raw में कुछ सुपरस्टार्स लंबे ब्रेक के बाद टेलीविजन पर वापसी कर सकते हैं, और WWE फैंस को एक बार फिर आश्चर्यचकित कर सकते हैं। बता दे WWE शुरु से ही अपने बड़े इवेंट के समाप्त होने के बाद कुछ सुपरस्टार्स को टेलीविजन में वापस लेकर आता है। जिस वजह से कहा जा सकता है कि WWE इस सोमवार को समरस्लैम के बाद होने वाले रॉ में टेलीविजन पर किसी सुपरस्टार को वापस ला सकता है। तो चलिए हम आपको उन सुपरस्टार्स के बारे में बताते हैं, जो 7 अगस्त 2023 के रॉ के एपिसोड में वापसी कर सकते हैं।
WWE सुपरस्टार्स जो कर सकते हैं वापसी
Lita
WWE हॉल ऑफ फेमर और पूर्व महिला चैंपियन लिटा (Lita) के इस हफ्ते रॉ में वापसी की उम्मीद है। लिटा अप्रैल 2023 से टेलीविजन से दूर हैं, बता दें उनके सबसे अच्छे दोस्त ट्रिश स्ट्रेटस ने मंच के पीछे उन पर हमला किया था, जिसके बाद से वो वापस नहीं आई है। अटकलों के मुताबिक, लिटा इस हफ्ते वापसी कर सकती हैं, जिसके बाद वो ट्रिश स्ट्रेटस और जोए स्टार्क के खिलाफ लड़ने में बेकी लिंच की मदद कर सकती हैं। इस समय अनुमान है कि अगले हफ्ते 14 अगस्त को बेकी लिंच बनाम ट्रिश स्ट्रेटस मैच के दौरान लिटा, लिंच की मदद करने के लिए उनके कॉर्नर पर हो सकती हैं।
Johnny Gargano
जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) को ड्राफ्ट 2023 के दौरान Raw ब्रांड में शामिल किया गया। लेकिन उन्हें फरवरी 2023 के बाद से इन रिंग एक्शन में नहीं देखा गया है, आखिरी बार उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए एलिमिनेशन चैंबर मैच में भाग लिया था और असफल रहे थे। इसके बाद NXT में उनका ग्रेसन वॉलर के खिलाफ मैच हुआ और उन्होंने जीत हासिल की। उसके बाद से उन्हें टेलीविजन पर नहीं देखा गया और न ही उनकी स्थिति पर कोई अपडेट दिया गया है। लेकिन इस समय अनुमान ये है कि वो इस हफ्ते Raw में अपने पुराने टैग टीम साथी टोमासो सिएम्पा की मदद करने के लिए वापस आ सकते हैं।
Indus Sher
इंडस शेर (Indus Sher) को ड्राफ्ट 2023 के दौरान Raw ब्रांड में शामिल किया गया था, जिसके बाद रॉ पर उनके कुछ मैच भी हुए थे। जिन मैचों में उन्होंने भाग लिया, वे उनके ताकत और प्रभुव्त का प्रदर्शन थे। उन्होंने रॉ में आने के बाद से खुद को शक्तिशाली टैग टीम होने का दावा किया, लेकिन इसके बाद वो अचानक टेलीविजन से गायब हो गए।
इस सोमवार को उनकी वापसी की संभावना है क्योंकि WWE ने अगले महीने भारत में एक लाइव इवेंट “सुपरस्टार स्पेक्टैकल” की घोषणा की है, जहां इंडस शेर पोस्टर का एक हिस्सा है और उनके वहां एक मैच होने की उम्मीद है। इसलिए उन्हें रॉ पर कुछ टेलीविजन स्थान देने पर विचार किया जा सकता है।
Indie Hartwell
पूर्व NXT महिला चैंपियन, इंडी हार्टवेल (Indie Hartwell) को 2023 ड्राफ्ट के दौरान रॉ में शामिल किया गया था। जिसके कारण उन्हें अपना NXT खिताब गंवाना पड़ा, इसके बाद वो पैर की चोट के कारण मुख्य रोस्टर में शामिल भी नहीं हो पाई। वह रॉ के कुछ बैकस्टेज एपिसोड में दिखाई दीं, लेकिन उन्होंने मुख्य रोस्टर पर कोई मैच नहीं लड़ा। उम्मीद है कि वह इस सोमवार को रिंग में वापसी करेंगी और महिला डिविजन पर प्रभाव डालेंगी।
Big E
पूर्व WWE विश्व चैंपियन बिग ई (Big E) मई 2022 से टेलीविजन से दूर हैं। उन्हें गर्दन में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें इतने लंबे समय के लिए टीवी से दूर रहना पड़ा। विस्तारित पुनर्वास के कारण वह ड्राफ्ट चयन में नहीं थे, लेकिन न्यू डे के बाकी सदस्यों को रॉ में ड्राफ्ट किया गया था। इसलिए वह इस हफ्ते रॉ में लौट सकते हैं और जेवियर वुड्स के साथ फिर से जुड़ सकते हैं, क्योंकि कोफी घायल हो गए हैं। बिग ई को कई मौकों पर मंच के पीछे अन्य कार्य करते हुए देखा गया था, उनकी रिंग में वापसी से रॉ ब्रांड के पुरुष डिवीजन को बढ़ावा मिल सकता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, तीसरा टी20 मैच
- टी20 वर्ल्ड कप 2026 जीतने के लिए भारत को करने होंगे ये तीन बड़े बदलाव
- ICC और JioStar का रिश्ता कायम, चार साल के लिए क्रिकेट फैंस की टेंशन हुई खत्म
- IPL 2026: टॉप पांच सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो ऑक्शन का होंगे हिस्सा
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, दूसरा टी20 मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- WPL 2026 के ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम
- WPL 2026 के ऑक्शन में बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट