वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर भड़के कप्तान Hardik Pandya, कहा बेसिक सुविधाओं का रखना चाहिए ध्यान

टीम इंडिया ने 2-1 से वनडे सीरीज पर कब्जा किया, दूसरा मैच हारने के बाद Hardik Pandya की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने दमदार अंदाज में वापसी की।
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीतने के बाद भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर लिया है। इस दौरे के दौरान टीम इंडिया को कई तरह के बदलाव करते हुए देखा गया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। वनडे के आखिरी दोनों मैचों में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की जगह स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम की कप्तानी की। इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज बोर्ड की तरफ से इस दौरे में मिलने वाली सुविधाओं की जमकर आलोचना की और सभी के सामने अपनी नाराजगी को व्यक्त किया।
3 मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले बारबाडोस के मैदान पर खेले गए, जिसमें से एक मैच में भारत को जबकि दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा। वहीं इसके बाद सीरीज का तीसरा मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। जहां भारतीय टीम ने 200 रनों के बड़े अंतर से मैच जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। वनडे सीरीज जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान भारतीय कप्तान हार्दिक ने ब्रायन लारा स्टेडियम की बहुत तारीफ की, उन्होंने कहा कि हम अभी तक जितने भी मैदान में खेले उनमें से सबसे बढ़िया मैदान यही है।
सीरीज जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कहा कि हम अभी तक जितने भी मैदानों पर खेले उनमें से सबसे अच्छे ग्राउंड में से एक था। जब हम अगली बार वेस्टइंडीज आएं तो चीजें बेहतर की जा सकती हैं। पिछले साल भी जब हम दौरे पर आए थे तो हमें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को इस बारे में सोचना चाहिए, ताकि अगली बार जब कोई टीम आए तो वो इस तरह की शिकायत न करे।
उन्होंने शिकायत की कि भारतीय टीम को “बुनियादी ज़रूरतें” मुहैया नहीं कराई गई
हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को भविष्य में यहां दौरा करने वाले देश के खिलाड़ियों की हर जरूरत का ध्यान रखने की नसीहत दी। उन्होंने आगे कहा, हम उनसे लग्जरी सुविधाओं की मांग नहीं कर रहे हैं, केवल कुछ बेसिक चीजों को ध्यान में रखने की बात कह रहे हैं। इसके अलावा मुझे यहां आकर खेलना हमेशा अच्छा लगता है।
दौरे के दौरान यात्रा व्यवस्था से नाखुश है भारतीय खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले ही बीसीसीआई से शिकायत की थी कि त्रिनिदाद से बारबाडोस की उनकी देर रात की यात्रा में लगभग चार घंटे की देरी हुई, जिससे वे श्रृंखला के शुरुआती वनडे से पहले थक गए। वरिष्ठ क्रिकेटरों ने बीसीसीआई से देर रात की उड़ानों का शेड्यूल बंद करने के लिए भी कहा, जब खेलों के बीच समय सीमा बहुत कम होती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम जब टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद बारबाडोस के लिए रवाना हुई थी तो इस दौरान उन्हें रात के समय 4 घंटे तक एयरपोर्ट पर फ्लाइट की देरी की वजह से इंतजार करना पड़ा था, जिस वजह से सभी खिलाड़ी काफी नाराज हुए थे।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल