Asia Cup 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान, युजवेंद्र चहल का टीम से कटा पत्ता
भारत अपने एशिया कप 2023 अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पल्लेकेले में सह-मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।
एशिया कप (Asia Cup) 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है, इस टूर्नामेंट के शुरु होने में अब महज कुछ दिन शेष रह गए हैं। इस बीच आज यानी 21 अगस्त को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। 17 सदस्यीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी। बता दें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है, जबकि युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की इस टीम में सरप्राइज एंट्री हुई है। वहीं चतुर स्पिनर युजवेंद्र चहल और विकेटकीपर संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप में अपना पहला मैच 2 सितंबर को खेलेगी। यह मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में होगा। इस मैच के बाद भारत का दूसरा मैच नेपाल के खिलाफ 4 सितंबर को होगा। बता दें एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ही ग्रुप-A में हैं। इस बार का एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा रहा है।
एशिया कप में फाइनल समेत कुल 13 मैच होने हैं। इसमें से 4 मैच पाकिस्तान में होंगे। जबकि फाइनल समेत बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। यदि भारतीय टीम फाइनल तक का सफर तय करती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 6 मैच खेलेगी। इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में हो रहा है। ऐसे में इतने मैच खेलना विश्व कप के लिहाज से टीम के लिए बहुत अच्छा ही होगा।
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
बैकअप- संजू सैमसन
तीन ऑलराउंडर को टीम में मिला मौका
एशिया कप 2023 में उप-कप्तान हार्दिक पांड्या समेत, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम में मौका मिला है। इन तीनों ही ऑलराउंडर की भूमिका एशिया कप में काफी अहम होने वाली है, विशेषकर हार्दिक और जडेजा से सभी फैंस को बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से मैच को कभी भी पलट सकते हैं।
इसके अलावा अक्षर की बात करें तो वो भी गेंद के साथ-साथ, कई मौकों पर बल्ले से भी अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं।
पांच तेज गेंदबाज समेत एक विशेषज्ञ स्पिनर को मिला मौका
इस बार भारत ने अपनी टीम में पांच स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों को शामिल किया है, जिनका फॉर्म मौजूदा समय में काफी अच्छा है। जसप्रीत बुमराह इंजरी से उबर चुके हैं और उनका प्रदर्शन आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दो मुकाबलों में काफी अच्छा दिखा है।
जबकि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम लेने के बाद एशिया कप में अहम जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं इन तीनों के अलावा शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में मौका मिला है। इसके अलावा स्पिनर को तौर पर अनुभवी चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव टीम का हिस्सा है।
Asia Cup में अब तक रहा है भारत का दबदबा
एशिया कप (Asia Cup) के इतिहास में अभी तक भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला है। बता दें एशिया कप में अभी तक कुल 15 संस्करण हुए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) में खिताब जीता है। वहीं श्रीलंका दूसरे स्थान पर है, उन्होंने 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) में इस खिताब को अपने नाम किया है। जबकि पाकिस्तान केवल दो ही बार (2000, 2012) में चैंपियन बनी है।
Asia Cup का शेड्यूल:
30 अगस्त: पाकिस्तान बनाम नेपाल- मुल्तान.
31 अगस्त: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका- कैंडी.
2 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान- कैंडी.
3 सितंबर: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान- लाहौर.
4 सितंबर: भारत बनाम नेपाल- कैंडी.
5 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान- लाहौर.
6 सितंबर: A1 बनाम B2- लाहौर.
9 सितंबर: B1 बनाम B2- कोलंबो (श्रीलंका बनाम बांग्लादेश हो सकता है).
10 सितंबर: A1 vs A2- कोलंबो (भारत बनाम पाकिस्तान हो सकता है).
12 सितंबर: A2 बनाम B1- कोलंबो.
14 सितंबर: A1 बनाम B1- कोलंबो.
15 सितंबर: A2 बनाम B2- कोलंबो.
17 सितंबर: फाइनल- कोलंबो.
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार