Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

Asia Cup 2023 के लिए इन 17 खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी मोहर, पहली बार चयन पैनल का हिस्सा बनेंगे कप्तान और कोच

Published at :August 20, 2023 at 5:59 PM
Modified at :August 20, 2023 at 5:59 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा दिल्ली में चयन बैठक में शामिल होंगे।

एशिया कप (Asia Cup) 2023 के शुरू होने में अब बस कुछ दिन शेष रह गए हैं, लेकिन इस बीच इस बड़े टूर्नामेंट से पहले केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है। यही कारण है कि शीर्ष भारतीय बोर्ड आगामी महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए एक विस्तारित 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर सकता है, जिसकी सह-मेजबानी श्रीलंका और पाकिस्तान करेंगे।

इस घोषणा से कुछ दिन पहले तक, राहुल और अय्यर अभी भी बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपनी-अपनी चोटों से उबर रहे हैं, इसलिए, BCCI एशिया कप के लिए हर संभव प्रयास और परीक्षण के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर सकता है। घरेलू मैदान पर आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के शुरू होने से पहले भारत हर तरह के संयोजन को आजमाना चाहता है।

कोच और कप्तान हो सकते हैं बैठक में शामिल

पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले कोच रवि शास्त्री और अनिल कुंबले के विपरीत राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के भी चयन बैठक का हिस्सा होने की संभावना है। बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में प्रावधान है कि मुख्य कोच भी राष्ट्रीय चयन पैनल का हिस्सा होता है, लेकिन भारत में ऐसा नहीं है, न तो कप्तान और न ही कोच को चयन मामलों में वोट देने का अधिकार है।

बता दें चयन बैठक सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होगा और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस बैठक का हिस्सा होंगे। हालांकि इस समय यह साफ नहीं है कि रोहित और द्रविड़ दोनों बैठक में शारीरिक रूप से उपस्थित होंगे या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से।

बीसीसीआई को उम्मीद है कि वनडे विश्व कप 2023 से पहले अय्यर और राहुल को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए पर्याप्त मौके दिए जाएंगे और इस तरह उन दोनों को एशिया कप टीम में शामिल किया जा सकता है, और यह जोड़ी एशिया कप में खेले जाने वाले छह मैचों में शामिल हो सकती है। 

BCCI के एक सूत्र से पता चला है कि, "विश्व कप के लिए अस्थायी 15 सदस्यीय टीम चुनने की संभावना है, जिसे 5 सितंबर तक जमा करना होगा, लेकिन इस टीम में कुछ बदलाव भी हो सकता है क्योंकि अंतिम टीम की समय सीमा 27 सितंबर है।"

Asia Cup के लिए भारत की संभावित 17 सदस्यीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर, फिटनेस के अधीन), श्रेयस अय्यर (फिटनेस के अधीन), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन (दूसरा विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल/आर अश्विन।

Latest News
Advertisement