World Cup 2023: टीम इंडिया के अभ्यास मैचों का शेड्यूल, जाने कब और कहां होंगे मैच

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 से पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आगामी विश्व कप (World Cup) से पहले खेले जाने वाले अभ्यास मैचों के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। बता दें इस विश्व कप से पहले भारत के तीन स्थानों पर कुल 10 अभ्यास खेल खेले जाएंगे। गुवाहाटी का बारसापारा स्टेडियम, हैदराबाद का राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम और तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम अभ्यास खेलों की मेजबानी करेगा। वार्म-अप मैच 29 सितंबर से शुरू होंगे, जबकि भारत का पहला वार्म-अप मैच 30 सितंबर को गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतिम वनडे मैच 27 सितंबर को खेलेगा और फिर एक दिन के अंतराल के बाद विश्व कप में प्रवेश करेगा।
World Cup में भारत के अभ्यास मैच
गुवाहाटी और त्रिवेन्द्रम में भारत के अभ्यास मैच खेले जाएंगे। भारत अपना पहला अभ्यास मैच 30 सितंबर को गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा, और फिर, दो दिन के अंतराल के बाद, वो त्रिवेन्द्रम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में नीदरलैंड से भिड़ेंगे। जबकि भारत का विश्व कप का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेपॉक में खेला जाना है। बता दें सभी अभ्यास मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे, दोपहर के खेल देर से शुरू होने से ओस का असर हो सकता है।
टिकटों की बिक्री इस सप्ताह के अंत में लाइव होने वाली है और प्रशंसक ‘बुकमायशो डॉट कॉम’’ पर जाकर ऑनलाइन टिकट खरीद सकेंगे। भारत के वार्म-अप मैच के टिकट 30 अगस्त को रात 8 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इससे पहले, भारत श्रीलंका में एशिया कप 2023 में हिस्सा लेगा, और फिर वे 22 सितंबर से 27 सितंबर तक शुरू होने वाली तीन मैचों की छोटी एकदिवसीय श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगे। चयनकर्ताओं ने अभी तक विश्व कप के लिए अंतिम टीम पर फैसला नहीं लिया है। टीम प्रबंधन मेगा इवेंट के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ 15 पुरुषों को चुनने के लिए 5 सितंबर को मिलेंगे।
भारत के आईसीसी क्रिकेट World Cup 2023 अभ्यास मैचों के शेड्यूल:
भारत बनाम इंग्लैंड, गुवाहाटी में – 30 सितंबर को दोपहर 2 बजे.
भारत बनाम नीदरलैंड, त्रिवेन्द्रम में – 3 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे.
भारत के आईसीसी क्रिकेट World Cup 2023 अभ्यास मैचों के स्थान:
बारसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी.
त्रिवेन्द्रम में ग्रीनफील्ड स्टेडियम.
भारत के आईसीसी क्रिकेट World Cup 2023 अभ्यास मैचों के टिकट विवरण:
30 अगस्त रात 8 बजे से BookMyShow. Com पर लाइव.
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल