IRE vs IND 3rd T20: मैच प्रीव्यू, प्लेइंग 11, हेड-टू-हेड और टेलीकास्ट
सीरीज का आखिरी मैच जीतकर भारत 3-0 से क्लीन स्वीप दर्ज करना चाहेगी।
आयरलैंड और भारत (Ire vs Ind) के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच बुधवार, 23 अगस्त को खेला जाएगा। मेजबान टीम ने पहले दो मैचों में संघर्ष किया है और पहले ही सीरीज हार चुकी है, जबकि भारत (India) ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है मेहमान टीम 3-0 से क्लीन स्वीप दर्ज करना चाहेगी, जबकि आयरलैंड इससे बचना चाहेगा। सीरीज जीतने के बाद हम तीसरे टी20 में हम भारतीय टीम में कुछ बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं और जिन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला, वो बुधवार को होने वाला ये मैच खेल सकते हैं।
IRE vs IND: किसका पलड़ा रहेगा भारी
पहले दोनों मैच जीतकर भारत ने टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है, अब भारत की निगाहें सीरीज का आखिरी मैच जीतकर 3-0 से सीरीज पर क्लीन स्वीप करने की तरफ रहेगी। हालांकि आयरलैंड ने भारत के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन भारतीय टीम को हराना उनके लिए आसान नहीं था। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला बचा है, भारतीय टीम के फॉर्म को देखते हुए लगता है कि इस मैच को भारत आसानी से जीत जाएगा। लेकिन क्रिकेट के खेल में कुछ कहा नहीं जा सकता, इसलिए आयरलैंड भी हर संभव कोशिश करेगी भारत को पहली बार कोई मैच हराने का।
IRE vs IND: किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
Ireland: Joshua Little
आयरिश बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल पिछले कुछ समय में काफी प्रभावशाली रहे हैं। जिसके चलते उन्हें इस साल IPL 2023 में भी खेलने का मौका मिला था। बता दें पिच रिपोर्ट को देखते हुए लगता पहले दोनों मैचों की तरह इस मैच में भी तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, ऐसे में इस युवा गेंदबाज की तरफ एक बार फिर सभी निगाहें होंगी। आयरलैंड के सभी फैंस चाहेंगे की लिटिल शुरुआती विकेट निकालकर भारत को मैच में सेट होने न दे, और आयरलैंड को सीरीज का आखिरी मैच जीतवाए।
India: Yashasvi Jaiswal
भारतीय टीम के युवा इन फॉर्म बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल का बल्ला पिछले कुछ समय से काफी आग उगल रहा है। IPL 2023 में बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद, उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे में भी सभी को अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। इसके बाद उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में भी तेज शुरुआत की, हालांकि दूसरे मैच में वो कुछ खास नहीं कर पाए। लेकिन उनके फॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि वो सीरीज के आखिरी मैच में एक अच्छी पारी खेलेंगे और भारती की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे।
IRE vs IND: हेड टू हेड आंकड़े
भारत और आयरलैंड के बीच अब तक सात टी20 मैच खेले गए हैं। जिसमें आयरलैंड कुछ मैचों में जीत के बहुत करीब आया है, लेकिन भारत ने उन्हें हर मैच में मात देते हुए सभी सात मैचों में जीत हासिल की है।
इन प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं मुकाबले को लाइव
भारत 18 अगस्त को पहले टी20 मैच में आयरलैंड से भिड़ेगा और कवरेज शाम 7:15 बजे से JioCinema, Sports18 – 1, Sports18 – 1 HD और Sports18 चैनल पर शुरू होगी। वहीं दर्शक JioCinema पर ऑनलाइन माध्यम के जरिए इस दौरे का लाइव एक्शन देख सकते हैं।
बता दें लाइव-व्यूइंग अनुभव को बढ़ाने के लिए, JioCinema पंजाबी और भोजपुरी जैसी लोकप्रिय भाषाओं सहित कई भाषाओं में श्रृंखला प्रस्तुत करेगा।
IRE vs IND: संभावित प्लेइंग इलेवन
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, बेंजामिन व्हाइट, जोशुआ लिटिल.
भारत: रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा (सी), रवि बिश्नोई.
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम