Jey Uso होंगे जजमेंट डे में शामिल? Dominik Mysterio ने दिया बड़ा बयान
द ब्लडलाइन से निराश होकर जे एक नई ग्रुप की तरफ रुख कर सकते हैं।
जे उसो (Jey Uso) ने तीन हफ्ते पहले अपने बड़े जुड़वां जिमी उसो से धोखा मिलने के बाद WWE छोड़ दिया था। उन्होंने रोमन रेंस, सोलो सिकोआ और जिमी उसो तीनों पर हमला करते हुए ये घोषणा की कि वह ब्लडलाइन, स्मैकडाउन और WWE भी छोड़ रहे हैं। इसके बाद WWE ने उन्हें अपनी वेबसाइट पर पूर्व रेसलर वाली रोस्टर यानी की ‘Alumni Roster’ में स्थानांतरित कर दिया। तब से ब्लडलाइन का कोई भी सदस्य टेलीविजन पर नहीं दिखा है और जे के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है। ऐसे में अब जे उसो को रॉ ब्रांड के टॉप हील ग्रुप “द जजमेंट डे” में शामिल होने का निमंत्रण मिला है।
क्या Judgement Day में शामिल होंगे Jey Uso?
बेकर्स बैंटरिंग के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, द जजमेंट डे (The Judgement Day) के नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) ने बताया कि कैसे अंदरूनी दरार द ब्लडलाइन (The Bloodline) को दिन-ब-दिन कमजोर बना रही है। जिस वजह से उन्होंने जे उसो को भी अपने समूह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
इस सवाल पर कि क्या डोमिनिक रोमन के ग्रुप में शामिल होंगे? डोम ने कहा, “मैं रोमन के साथ नहीं जुड़ सकता, लेकिन जे उसो (Jey Uso) हमारी ग्रुप में शामिल हो सकते हैं। वो अगर चाहे तो जजमेंट डे में शामिल हो सकते हैं (बस उन्हें अपना रंग लाल से बैंगनी में बदलना होगा) इस समय वो पूरी सफेद पैंट पहनते हैं। लेकिन अगर वो हमारी ग्रुप में शामिल होते हैं तो उन्हें बस सफेद पैंट में थोड़ा बैंगनी और काले रंग का मिश्रण करना होगा। वहीं उनके पास टैटू भी हैं, जिस वजह से मुझे लगता है कि वह हमारे ग्रुप में बिल्कुल फिट होंगे।”
उनसे सोलो सिकोआ के द जजमेंट डे में शामिल होने के बारे में सवाल किया गया था? जिस पर डोम ने उत्तर दिया, “मुझे नहीं पता, उसके और रिया के बीच पिछली बार कुछ विवाद हुआ था। क्योंकि सोलो मुझे घुर रहे थे जोकि मामी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था।”
जजमेंट डे (Judgement Day) रेड ब्रांड के सबसे डॉमिनेट हील ग्रुप में से एक है, जिसमें फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट, रिया रिप्ले और डोमिनिक मिस्टेरियो जैसे हील्स सुपरस्टार्स शामिल है। चूंकि ये ग्रुप लगातार मेन इवेंट का हिस्सा रहा है, इसलिए “द मेन इवेंटर” जे उसो का जजमेंट डे में शामिल होना एक बड़ी बात हो सकती है।
क्या आप जे उसो को द जजमेंट डे में शामिल होते हुए और डोम के साथ टैग टीम गोल्ड का पीछा करते हुए देखना चाहते हैं? कमेंट बॉक्स में आप अपने विचार हमारे साथ साझा करिए।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन