WWE ने John Cena को लेकर फैंस को दी बड़ी सौगात, SmackDown में आकर मचाएंगे बवाल
WWE ने फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है।
WWE ने पिछले कुछ समय में जॉन सीना (John Cena) को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं, जिससे फैंस को काफी ज्यादा खुशी मिली है। बता दें सबसे पहले WWE ने इस बात का ऐलान किया था कि सीना 1 सितंबर को होने वाले स्मैकडाउन (SmackDown) और 8 सितंबर को होने वाले सुपरस्टार स्पेक्टेकल (Superstar Spectacle) इवेंट का भी पार्ट होने वाले हैं। उसके बाद WWE की तरफ से इस बात का भी आधिकारिक ऐलान किया गया कि, न सिर्फ जॉन सीना सुपरस्टार स्पेक्टेकल में शामिल होंगे। बल्कि इस दौरान वो इन रिंग एक्शन में भी नजर आएंगे, फैंस को जैसे ही इस खबर के बारे में पता चला वो खुशी से झूम उठे।
हालांकि इन खुशखबरियों के बाद WWE ने फैंस को जॉन सीना (John Cena) के विषय में एक और बड़ी सौगात दी है। बता दें सीना 15 सितंबर से लेकर 27 अक्टूबर तक होने वाले स्मैकडाउन (SmackDown) के हर एपिसोड में शिरकत करने वाले हैं। काफी लंबे समय बाद होगा जब फैंस कंपनी के सबसे बड़े फेस को लगातार लाइव टीवी पर देख पाएंगे। सीना ने जब से हॉलीवुड की तरफ रुख किया है, तब से वो WWE में एक पार्ट-टाइमर के तौर पर ही काम कर रहे हैं और बीच-बीच किसी बड़े इवेंट या खास मौके पर ही शिरकत करते हैं।
लेकिन WWE के इस ऐलान के बाद निश्चित तौर पर फैंस को काफी ज्यादा खुशी मिली है। क्योंकि सीना को लंबे समय तक टेलीविजन पर देखते रहने का सपना हर किसी रेसलिंग प्रशंसक का था, वहीं उनकी वापसी के बाद ये तो तय है कि ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप पहले से और अधिक बढ़ जाएगी। इसके अलावा सीना निश्चित तौर पर इस दौरान कुछ रोमांंचक और यादगार पल फैंस को दे सकते हैं और उनका जमकर मनोरंजन कर सकते हैं।
WWE में John Cena किन-किन शो में दिखाई देने वाले हैं?
SmackDown, 1 सितंबर 2023: हर्शे, पीए- द जायंट सेंटर
SmackDown, 15 सितंबर 2023: डेनवर- बॉल एरीना
SmackDown, 22 सितंबर 2023: ग्लेनडेल, अरीज- डेजर्ट डाइमंड एरीना
SmackDown, 29 सितंबर 2023: सैकरामेंटो, कैलिफ- गोल्डन 1 सेंटर
SmackDown, 6 अक्टूबर 2023: सेंट लुईस- एंटरप्राइस सेंटर
SmackDown, 13 अक्टूबर 2023: तुलसा, ओकला- BOK सेंटर
SmackDown, 20 अक्टूबर 2023: सैन एंटोनियो- AT&T सेंटर
SmackDown, 27 अक्टूबर 2023: मिलवौकी- फिसर्व फोरम
Superstar Spectacle में किसके खिलाफ होगा John Cena का मुकाबला
बता दें WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने कुछ समय पहले ही ऐलान किया था कि वो भारत में होने जा रहे सुपरस्टार स्पेक्टेकल (Superstar Spectacle) 2023 का न सिर्फ हिस्सा होंगे, बल्कि वहां मैच भी लड़ेंगे। जिसके बाद अब WWE ने Superstar Spectacle के लिए जॉन सीना के धमाकेदार मुकाबले की घोषणा कर दी है। बता दें, जॉन सीना इस इवेंट में मौजूदा WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के साथ मिलकर एक टैग टीम मैच लड़ने वाले हैं।
इस टैग टीम मैच में जॉन सीना और सैथ रॉलिंस की धमाकेदार जोड़ी का इम्पीरियम (Imperium) के दो सदस्य लुडविग काइजर और जियोवानी विंची से आमना-सामना होगा। एक तरफ जहां दो विश्व चैंपियन की जोड़ी है, तो वहीं दूसरी तरफ मौजूदा IC चैंपियन गुंथर के दो चेले होंगे। जिस वजह से साफ-साफ देखा जा सकता है कि इस मैच में सीना और रॉलिंस का पलड़ा भारी है और वो आसानी से ये मैच जीत जाएंगे। वहीं अगर लुडविग काइजर और जियोवानी विंची को यह मैच जीतना है तो उन्हें अपने लीडर और IC चैंपियन गुंथर के मदद की जरूरत पड़ेगी।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात