Khel Now logo
HomeSportsBangladesh Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

PAK vs NEP Asia Cup मैच 1: Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :August 29, 2023 at 2:54 PM
Modified at :January 13, 2024 at 6:33 PM
PAK vs NEP Asia Cup मैच 1: Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।

एशिया कप (Asia Cup) का 16वां संस्करण पाकिस्तान और श्रीलंका में शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बार श्रीलंका अन्य पांच एशियाई टीमों के खिलाफ अपने खिताब का बचाव करने के लिए मैदान पर उतरेगी। बता दें टूर्नामेंट का पहला मैच ग्रुप ए की दो टीमों के बीच खेला जाएगा। बुधवार, 30 अगस्त को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान में सह-मेजबान पाकिस्तान का सामना नेपाल (PAK vs NEP) से होगा। यह पहली बार होगा जब ये दोनों टीमें एकदिवसीय (ODI) मैच में आमने-सामने होंगी, जिसके ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद है।

PAK vs NEP: फैंटसी टिप्स

एशिया कप के रोमांचक भरे टूर्नामेंट का आगाज इन दो टीमों के बीच होने वाले मैच से होने जा रहा है। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक वनडे में इससे पहले कोई भिड़ंत नहीं हुई है, जिस वजह से इनके बीच का ये पहला घमासान काफी रोमांचक होने की संभावना है। हालांकि पाकिस्तान जैसी इन फॉर्म और मजबूत टीम को हराना नेपाल जैसी टीम के लिए आसान नहीं होगा। वहीं हाल ही में पाकिस्तान ने वनडे ICC रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है, जिस वजह से ज्यादा संभावना इसी बात की है कि ये मैच पाकिस्तान अपने नाम करेगी।

इस मैच में आप पाकिस्तान के तीन इन फॉर्म बल्लेबाज इमाम-उल-हक, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को अपनी टीम में चुन सकते हैं, ये तीनों बल्लेबाज अपने शानदार फॉर्म से आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स दिला सकते हैं। इनके अलावा आप शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, और हारिस रऊफ जैसे इन फॉर्म तेज गेंदबाजों को अपनी टीम में ले सकते हैं। जबकि नेपाल के युवा स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने को आप मौका दे सकते हैं, इस युवा ने पिछले कुछ समय में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है, जिस वजह से उम्मीद है कि ये इस मैच में भी कमाल कर सकते हैं।

PAK vs NEP: मैच डिटेल्स

मैच: पाकिस्तान बनाम नेपाल, एशिया कप 2023 का पहला मैच

मैच की तारीख: 30 अगस्त, 2023

समय: दोपहर 3:00 बजे

स्थान: मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान

PAK vs NEP: मौसम रिपोर्ट

बुधवार को मुल्तान में मौसम गर्म और हल्का नमी भरा रहने का अनुमान है, तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा। जबकि बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। नमी का स्तर 54 प्रतिशत रहेगा और हवा की गति लगभग 15 किमी/घंटा रहेगी।

PAK vs NEP: पिच रिपोर्ट

मुल्तान की पिच सूखी है और पहली पारी में स्पिनरों के लिए अच्छी है, जबकि तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलेगी। कुल मिलाकर, यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट है और बल्लेबाजों को यहां खेलने में मजा आएगा। टॉस जीतने वाली टीम दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहेगी।

किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान

कप्तान- इस टीम के कप्तान की बात करे तो इमाम-उल-हक (Imam Ul Haq) एक सही विकल्प होंगे। पिछले कुछ समय से उनके बल्लेबाजी आंकड़े काफी अच्छे हैं और उन्होंने लगातार अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। अभी हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबलों में भी उनका बल्ले से कई अच्छी पारियां हमें देखने को मिली थी। जिस वजह से संभावना ये है कि वो इस मैच में भी अच्छी पारी खेलेंगे, जिसके चलते आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स मिल सकते हैं।

उपकप्तान- पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को आप अपनी टीम का उपकप्तान चुन सकते हो, उनके हालिया आंकड़े भी काफी अच्छे हैं। साथ ही बतौर कप्तान वो इस मैच में टीम को जीत दिलाने के लिए एक अच्छी पारी खेल सकते हैं। जिसे देखते हुए लगता है कि उनका उपकप्तान बनना आपके हित में जा सकता है।

PAK vs NEP: संभावित प्लेइंग XI:

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

नेपाल: आरिफ शेख, बी शर्की, के भुर्टेल, रोहित कुमार पौडेल (सी), दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशाल मल्ला, अर्जुन सऊद (विकेटकीपर), गुलशन कुमार झा, ललित राजबंशी, संदीप लामिछाने, के महतो.

मैच की Dream11

Dream11
Dream11

कप्तान- Imam Ul Haq

उप-कप्तान- Babar Azam

विकेटकीपर- Mohammad Rizwan

बल्लेबाज- Babar Azam, Imam Ul Haq, Fakhar Zaman

ऑलराउंडर- Shadab Khan, Dipendra Singh Airee, Mohammad Nawaz

गेंदबाज- Shaheen Afridi, Sandeep Lamichhane, Haris Rauf, Naseem Shah

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on WhatsappTelegram.

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Latest News
Advertisement