'Tribal Combat Match' से महज कुछ घंटों पहले Paul Heyman ने कर दिया बड़ा ऐलान, मैच से पहले ही विजेता का हुआ खुलासा
Undisputed WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए जे उसो का मुकाबला रोमन रेंस से होगा, लेकिन उससे पहले Paul Heyman ने अपने बयान से सभी को चौंका दिया।
रोमन रेंस (Roman Reigns) आधुनिक युग के महानतम रेसलर्स में से एक हैं, वह WWE में मौजूदा समय में एक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। बता दे रोमन एक लंबे वक्त से कंपनी और अपने परिवार की विरासत को अपने कंधों पर उठाकर चल रहे हैं। 2021 में कंपनी में लौटने और पॉल हेमन (Paul Heyman) के साथ जुड़ने के बाद से, वह एक महान हील कैरेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं और ऐसी सफलता हासिल की है जिसके बारे में किसी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था।
उन्होंने अपने चचेरे भाई सोलो सिकोआ, जिमी और जे उसो के साथ एक ताकतवर ग्रुप “द ब्लडलाइन” (The Bloodline) बनाई। यह ग्रुप बेहद सफल रहा और इसने दोनों ब्रांडों की लगभग सभी विश्व चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया।
बता दे बड़ी सफलता के बावजूद, वर्ष की शुरुआत से ही कई विश्वासघातों के कारण समूह के अंदर तनाव बढ़ने लगा। जिसके बाद एक समय पर तनाव उस बिंदु पर पहुंच गया है जहां द उसोज ने ग्रुप छोड़ दिया और रोमन रेंस के लिए एक बड़ा खतरा बन गए। मनी इन द बैंक में, द उसोज ने रोमन रेंस और सोलो सिकोआ को हरा दिया, जिससे जे उसो तीन साल में रोमन रेंस को हराने वाले पहले रेसलर बन गए।
इसके बाद रोमन पर ‘ट्राइबल कोर्ट’ में मुकदमा चलाया गया, जहां रेंस और सोलो ने द उसोज पर अपनी क्रूरता दिखाई, और जिमी को बूरी तरह से घायल कर दिया। जिसके बाद उन्हें चिकित्सा सहायता के लिए भर्ती कराया गया, जिमी की तरफ से, जे उसी रात रोमन के सामने उपस्थित हुए और समरस्लैम में एक मैच के लिए रोमन रेंस को चुनौती दी। रेंस ने उनकी चुनौती स्वीकार कर ली। लेकिन जे ने उनके मैच का कॉन्ट्रैक्ट फाड़ दिया और एक ‘ट्राइबल कॉम्बैट मैच’ (Tribal Combat Match) के लिए कहा।
जिसके बाद से अधिकांश WWE प्रशंसक इस बात को लेकर असमंजस में थे कि आखिर ट्राइबल कॉम्बैट मैच वास्तव में है क्या, मैच के बारे में स्पष्टता देने के लिए पॉल हेमन (Paul Heyman) ने इस सप्ताह के स्मैकडाउन में ट्राइबल कॉम्बैट इतिहास के बारे में बात की।
Paul Heyman ने ‘ट्राइबल कॉम्बैट मैच’ के बारे में क्या कहा?
समरस्लैम से एक दिन पहले, “द वाइज मैन” पॉल हेमन (Paul Heyman) स्मैकडाउन में आए और ट्राइबल कॉम्बैट मैच के इतिहास के बारे में बात की। समोआ राजवंश के इतिहास और संस्कृति को समझाने वाली एक वीडियो डॉक्यूमेंट्री स्क्रीन पर प्रसारित की गई। जिसमें अनोई परिवार के रेसलर मैच के महत्व के बारे में बात करते हुए शामिल हुए। इस दौरान पॉल हेमैन ने कहा, सोमोअन राजवंश की परंपरा के अनुसार केवल एक परिवार में केवल एक ‘ट्राइबल चीफ’ हो सकता है। बता दे इस राजवंश के प्रमुख को ताज नहीं दिया जाता है, बल्कि एक लाल रत्न दिया जाता है जिसे “उला फला” के नाम से जाना जाता है।
मुखिया वह होता है जो परिवार की विरासत को अपने कंधों पर उठाता है और राजवंश का रक्षक होता है। “ट्राइबल चीफ” बनने का एकमात्र तरीका सोमोअन मानदंडों पर लड़ना है जो कि “ट्राइबल कॉम्बैट मैच” के माध्यम से है, जहां सब कुछ कानूनी है। ट्राइबल कॉम्बैट मैच के लिए चुनौती देने से पहले अपने परिवार के बड़ो से अनुमति लेनी होती है, जोकि जे उसो मैच का ऐलान करने से पहले ले कर आए थे।
हेमैन ने आगे कहा कि रोमन रेंस (Roman Reigns) एक बढ़िया लीडर हैं और उन्हें पूरा यकीन है कि जे उसो (Jey Uso) कभी भी समरस्लैम में ट्राइबल चीफ नहीं बनेंगे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार