PKL 10: पटना पाइरेट्स ने सचिन समेत सात खिलाडियों को किया रिटेन, जानिए पूरी लिस्ट
तीन बार की चैंपियन ने अपने दो अहम खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
पटना पाइरेट्स की टीम पीकेएल इतिहास की सबसे सफल टीम रही है। इस टीम ने अभी तक सबसे ज्यादा तीन बार पीकेएल की ट्रॉफी जीती है। हालांकि पिछले कुछ सीजन से टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम ने आठवें सीजन के दौरान जरुर फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 9वें सीजन के दौरान टीम का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा। पटना की टीम बीते सीजन 22 में से सिर्फ 8 ही मुकाबले जीत पाई और 11 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, वहीं तीन मैच उन्होंने टाई खेले।
पीकेएल के 10वें सीजन से पहले पटना पाइरेट्स ने ना केवल अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया है, बल्कि टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज भी कर दिया है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि मोहम्मदरेजा शार्दलू को टीम ने रिलीज कर दिया है जो दो सीजन से लगातार टीम के सबसे बेहतरीन डिफेंडर थे। पटना ने कुल मिलाकर सात प्लेयर्स को रिटेन किया है। आइए जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों को पटना पाइरेट्स ने पीकेएल के आगामी सीजन से पहले रिटेन किया है।
एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स
सचिन – तीन बार की चैंपियन ने अपने स्टार रेडर सचिन को रिटेन किया है। वो पिछले कई सीजन से लगातार टीम के साथ बने हुए हैं और इस बार भी पटना के लिए ही खेलेंगे। टीम को 8वें सीजन के फाइनल में पहुंचाने में उनका काफी अहम योगदान रहा था। इसके अलावा 9वें सीजन के दौरान भी सचिन ने रेडिंग में सबसे ज्यादा प्वॉइंट लिए थे। उन्होंने 20 मैचों में 176 प्वॉइंट हासिल किए थे और टॉप-10 रेडर्स की लिस्ट में आठवें पायदान पर रहे थे।
खास बात ये रही कि डू और डाई में वो सबसे ज्यादा प्वॉइंट लाने वाले रेडर साबित हुए। इससे पता चलता है कि वो दबाव में खेलना जानते हैं और शायद यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया है।
नीरज कुमार – राइट कवर में खेलने वाले नीरज कुमार को भी पटना पाइरेट्स ने रिटेन किया है। नीरज कुमार पिछले सीजन टीम के कप्तान थे और उन्होंने 21 मैचों में 29 प्वॉइंट लिए थे। इस खराब परफॉर्मेंस के बावजूद शायद उनके एक्सपीरियंस और उनकी लीडरशिप स्किल को देखते हुए उन्हें दोबारा रिटेन किया गया है। वो टीम की कप्तानी एक बार फिर करते हुए नजर आ सकते हैं।
रिटेन्ड यंग प्लेयर्स
मनीष – एक और डिफेंडर मनीष को भी पटना पाइरेट्स ने रिटेन किया है। हालांकि उनका पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था और 13 मैचों में वो केवल आठ ही प्वॉइंट ले पाए थे लेकिन इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने उन्हें बरकरार रखा है।
न्यु यंग प्लेयर्स
टी युवराज – न्यु यंग प्लेयर्स कैटेगरी में पटना पाइरेट्स ने कुल मिलाकर चार खिलाड़ियों को रिटेन किया हैा जिसमें पहला नाम टी युवराज का है। लेफ्ट कॉर्नर में खेलने वाले युवराज ने पिछले सीजन तीन मैचों में पांच प्वॉइंट हासिल किए थे। इस सीजन उन्हें और ज्यादा खेलने के मौके मिल सकते हैं।
नवीन शर्मा – लेफ्ट कॉर्नर पर जहां टी युवराज को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है तो राइट कॉर्नर पर एक और युवा खिलाड़ी नवीन शर्मा को पटना ने बरकरार रखा है। नवीन ने पिछले सीजन आठ मुकाबले खेले थे और इस दौरान पांच प्वॉइंट हासिल किए थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें एक और मौका देने का फैसला किया है।
रंजीत नायक – न्यु यंग प्लेयर्स कैटेगरी में टीम ने दो युवा रेडर्स को भी रिटेन किया है जिसमें पहला नाम रंजीत नायक का है। उन्होंने पिछले सीजन कम मैचों में ही काफी इम्पैक्ट डाला था। रंजीत को सात मुकाबलों में खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 17 प्वॉइंट हासिल किए थे। उन्होंने दिखाया था कि उनके अंदर काफी दमखम है और अगर लगातार मौका मिले तो और भी बढ़िया प्रदर्शन वो कर सकते हैं।
अनुज कुमार – इस कैटेगरी में रिटेन किए जाने वाले दूसरे रेडर अनुज कुमार हैं। अनुज को हालांकि 9वें सीजन के दौरान उतने ज्यादा मौके नहीं मिले थे। उन्होंने सिर्फ पांच मैच खेले थे जिसमें 12 प्वॉइंट हासिल किए थे। हालांकि अपने टैलेंट की झलक जरुर उन्होंने दिखा दी थी और शायद इसी वजह से उन्हें रिटेन किया गया है।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार