Ravi Shastri ने केएल राहुल के चयन पर उठाए सवाल, एशिया कप 2023 के लिए उनके नाम पर क्या नहीं होगा विचार?
आगामी एशिया कप के प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल की जगह पर Ravi Shastri ने टिप्पणी की है।
भारतीय टीम जैसे-जैसे इस साल के पहले सबसे बड़े आयोजन एशिया कप (Asia Cup) 2023 के लिए तैयार हो रही है, ठीक वैसे-वैसे इस टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर अनिश्चितता की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। भारत की बल्लेबाजी लाइनअप के लिए आवश्यक राहुल फिलहाल चोट से उबर रहे हैं, जो टूर्नामेंट में उनकी भागीदारी को प्रभावित कर सकता है। इस आशंका के बीच की राहुल टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इस महत्वपूर्ण निर्णय पर अपना दृष्टिकोण पेश किया है, जिससे काफी हद तक कई फैंस के हाथ निराशा लगेगी।
बता दें IPL 2023 के दौरान केएल राहुल को जांघ में चोट लग गई थी, जिसके चलते न सिर्फ उन्हें बचे हुए IPL सीजन से हटना पड़ा। बल्कि अपनी सर्जरी भी करानी पड़ी। हालांकि राहुल ने चोट से जल्दी रिकवरी की, जिसके बाद उन्होंने NCA अकादमी में अपनी फिटनेस को लेकर काम करना शुरू किया। इस समय भी वो वापसी करने के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं, लेकिन चोट के बाद जल्दी मैच फिटनेस हासिल करना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता। जिस वजह से आगामी एशिया कप और विश्व कप में उनके खेलने पर आशंका जताई जा रही है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी फिटनेस को लेकर बहुत जल्द अपडेट आ सकता है।
रवि शास्त्री ने केएल राहुल की प्लेइंग इलेवन में वापसी पर उठाए सवाल
भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री राहुल की वापसी पर अपनी राय साझा की, शास्त्री ने उनकी फिटनेस का मुद्दा उठाया। क्या केएल राहुल की वापसी के तुरंत बाद उनका स्थान एशिया कप के अंतिम एकादश में सुरक्षित हो जाना चाहिए?
शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “देखिए जब आप एक ऐसे खिलाड़ी (केएल राहुल) के बारे में बात कर रहे हैं जो पिछले कुछ समय से नहीं खेला है और चोट से उबर रहा है। एशिया कप की एकादश में उनके बारे में सोचना, आप खुद उस खिलाड़ी से कुछ ज्यादा ही अपेक्षा रहे हैं। साथ ही आप उनके कीपिंग पर भी विचार कर रहे हैं। जब कोई खिलाड़ी चोट से उबरता है, तो उसके मूवमेंट की रेंज और उस तरह की चीजें पहले से काफी कम हो जाती है। इसलिए मेरे तरफ से उनके चयन पर न है।”
वेस्टइंडीज श्रृंखला के दौरान बल्लेबाजी क्रम में हालिया फेरबदल ने बहस में एक दिलचस्प परत जोड़ दी है। इशान किशन ने राहुल के स्थान पर बतौर विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए उल्लेखनीय कौशल दिखाया। इस बदलाव से न केवल सकारात्मक परिणाम मिले बल्कि राहुल की जगह किशन को मौका देने की बात पर भी चर्चा शुरु हो गई है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार