देखिए: 'मैं नाम नहीं लूंगा, बड़ा विवाद होता है,' Rohit Sharma ने पाकिस्तान टीम से जुड़े सवाल पर दिया मजेदार जवाब

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों अपनी पत्नी रितिका के साथ अमेरिका में छुट्टियां मना रहे हैं।
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हमेशा अपने मजेदार जवाबों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। भले ही कोई गंभीर मुद्दा ही क्यों न हो, रोहित हमेशा अपने बयान से सभी का दिल जीत लेते हैं। ऐसे ही एक मजेदार बयान उन्होंने हाल ही में दिया, बता दें इस समय रोहित अमेरिका में है। जहां उन्होंने एक इवेंट के दौरान फैंस को उनके सवाल पर इतना मजेदार जवाब दिया कि, वहां मौजूद लोग उनके इस बयान से हंसने लगे।
इस इवेंट के दौरान रोहित शर्मा से एक फैन ने पूछा कि आपको कौन से पाकिस्तानी गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल लगा? इस पर भारतीय कप्तान ने जो जवाब दिया, उसे सुनकर वहां मौजूद हर कोई हंसने लगा।
Rohit Sharma के बयान से फैंस हुए खुश
भारतीय कप्तान अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ छुट्टी मनाने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं, वहां छुट्टी मनाने के साथ-साथ उन्होंने अपनी क्रिकेट अकादमी भी लॉन्च की है। इसके साथ ही उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग भी लिया है, ऐसे ही एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने एक शानदार बयान से सभी का दिल जीत लिया।
दरअसल, एक इवेंट के दौरान रोहित से पूछा गया कि आपको कौन से पाकिस्तानी गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल लगा? इस पर भारतीय कप्तान ने एक मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान टीम में सब अच्छे हैं। मैं किसी एक का नाम नहीं लूंगा बड़ा विवाद होता है, पाकिस्तान टीम के सभी तेज गेंदबाज समान रूप से अच्छे हैं।
उन्होंने आगे कहा, एक का नाम लेते हैं तो दूसरे को अच्छा नहीं लगता। दूसरे का लेते हैं तो तीसरे को अच्छा नहीं लगता, सारे ही अच्छे हैं।” रोहित के इस जवाब पर सभी फैंस फूट-फूट कर हंसने लगे।
यहां देखे विडियो:
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी