Ronda Rousey कहेंगी WWE को अलविदा? सामने आई बड़ी वजह
SummerSlam में शायना बैजलर से हार के बाद राउडी के WWE छोड़ने की खबर है।
36 वर्षीय पूर्व UFC और WWE चैंपियन, रोंडा राउजी (Ronda Rousey) कथित तौर पर SummerSlam 2023 में MMA रूल्स मैच में शायना बैजलर के हाथों हारने के बाद WWE छोड़ सकती हैं। बता दें उस मैच में उन्हें तकनीकी नॉकआउट के माध्यम से उनकी सबसे अच्छी दोस्त शायना बैजलर ने हराया था जिसके बाद कयास इस बात के लगाए जा रहे हैं कि WWE छोड़ने से पहले यह मैच उनका आखिरी मैच था।
इन कारणों के चलते Ronda Rousey छोड़ सकती हैं WWE
कुछ रेसलिंग रिपोर्ट्स ने बताया कि रोंडा राउजी समरस्लैम 2023 में शायना बैजलर से हारने के बाद WWE छोड़ देंगी, उनकी वापसी की तारीख का कुछ पता नहीं है, क्योंकि यह उनके WWE के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट का एक हिस्सा है।
“द बैडेस्ट वुमेन ऑन द प्लैनेट” ने 2018 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, जिसके बाद उन्होंने WWE Raw और SmackDown विमेंस चैंपियन का टाइटल अपने नाम किया। रेसलमेनिया 35 में अपनी पहली हार के बाद रोंडा राउजी ने कंपनी छोड़ दी थी। हालांकि वह 2022 में रॉयल रंबल में एक आश्चर्यजनक प्रवेश कर्ता के रूप में कंपनी में लौट आई और अपना दूसरा रन शुरू करने के लिए जीत हासिल की।
उन्होंने WWE में वापस आने के बाद दो बार स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप और एक बार WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता। वह 18 महीने से अधिक समय तक कंपनी के साथ हैं, लेकिन फिलहाल अनुमान ये है कि वो अपने निजी जिंदगी के कारणों के चलते WWE से लंबा ब्रेक ले सकती हैं। उन्होंने WWE छोड़ कर जाने के लिए शायना बैजलर के खिलाफ हार चुनी, इस मैच के बाद शायना के रेसलिंग करियर को बढ़ावा मिलेगा।
WWE के साथ हुए उनके कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, राउजी के पास कंपनी छोड़ने की कोई सुनिश्चित तारीख नहीं है, वो किसी भी समय बिना किसी प्रतिबंध के कंपनी छोड़ सकती हैं। रेसलिंग से ब्रेक मिलने पर, वह टेलीविजन और फिल्मों में अपना करियर बनाने की संभावना रखती हैं। वह हाल ही में “स्टार्स ऑफ मार्स” टेलीविजन शो में दिखाई दी थी।
“द सन” मैगजीन के जेम्स डेसबोरो के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, राउजी ने बताया कि उन्हें अभिनय में अपना करियर बनाने और हॉलीवुड में जाने में गहरी दिलचस्पी है, इसके अलावा वह एक और बच्चा पैदा करने की भी इच्छा रखती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके WWE छोड़ने के पीछे ये वजह हो सकती है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात