Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

SA vs AUS 2nd T20: Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Published at :August 31, 2023 at 5:45 PM
Modified at :January 13, 2024 at 6:42 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच एकतरफा था और दर्शकों को इस मैच में जमकर आनंद मिला। ऑस्ट्रेलिया ने डरबन में खेले गए पहले मैच में 111 रन से शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें श्रृंखला का दूसरा मैच शुक्रवार, 1 सितंबर को किंग्समीड, डरबन में होगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह सीरीज जीतने का अच्छा मौका होगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में जीवित रहने के लिए इस मैच में जीत की सख्त दरकार होगी। कुल मिलाकर, इन दो अच्छी टीमों के बीच एक और रोमांचक मैच हमें देखने को मिलेगा।

SA vs AUS: फैंटसी टिप्स

इस मैच में आप ऑस्ट्रेलियाई टीम के इन फॉर्म और आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड को अपनी टीम में मौका दे सकते हो। इनके अलावा आप रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डेर डुसेन, और एडेन मार्कराम को भी अपनी टीम में मौका दे सकते हो। ये सभी बल्लेबाज दूसरे टी20 में अच्छी बल्लेबाजी के जरिए आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स दिला सकते हैं।

गेंदबाजी की बात करें तो आप युवा तनवीर सांघा, और स्पेंसर जॉनसन को मौका दे सकते हो। पहले मैच की तरह इस मैच में भी ये दोनों गेंदबाज अपनी बढ़िया गेंदबाजी से आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स दिला सकते हैं।

SA vs AUS: मैच डिटेल्स

मैच: दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे 2023 का दूसरा टी20

मैच की तारीख: 1 सितंबर, 2023

समय: शाम 06:00 बजे (स्थानीय समय), रात 9:30 बजे आई.एस.टी.

स्थान: किंग्समीड, डरबन

SA vs AUS: मौसम रिपोर्ट

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को डरबन में बारिश की भविष्यवाणी की गई है, जो अच्छा संकेत नहीं है। वहीं तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और नमी का स्तर 64 प्रतिशत रहेगा। जबकि हवा की गति लगभग 21 किमी/घंटा रहेगी। बारिश की 62 फीसदी संभावना है।

SA vs AUS: पिच रिपोर्ट

जैसा कि पहले मैच में देखा गया, डरबन बल्लेबाजी के लिए एक बहुत अच्छी और अनुकूल पिच है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 220 से अधिक का विशाल स्कोर बनाया। दूसरे मैच में भी ऐसी ही उम्मीद है, लेकिन बादल छाए रहने के कारण गेंद अधिक मूव करेगी। इसलिए इस मैच में हमें बल्ले और गेंद दोनों से कुछ बढ़िया पारियां देखने को मिलेंगी।

किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान

कप्तान: इस टीम के कप्तान की बात करे तो आप पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजी स्टार मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) को अपनी टीम का कप्तान चुन सकते हो। पहले मैच की तरह इस मैच में भी वो एक अच्छी और तेज तर्रार पारी खेलकर आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स दिला सकते हैं। पिच रिपोर्ट के अनुसार भी बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलेगा, ऐसे में मार्श आपकी टीम के लिए एक सही कप्तानी विकल्प हो सकते हैं।

उपकप्तान: तनवीर सांघा (Tanveer Sangha) को आप अपनी टीम का उपकप्तान चुन सकते हो। इस युवा खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही 4 विकेट निकालकर अपने काबिलियत का छोटा सा उदाहरण सभी को दे दिया है। सांघा ने पहले टी20 में साउथ अफ्रीकन टीम के बल्लेबाजी यूनिट की कमर तोड़ दी और ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में भी वो एक अच्छा स्पैल डालकर आपको बढ़िया मैच प्वाइंट्स दिला सकते हैं, इसलिए उन्हें उपकप्तान बनाना सही रहेगा।

SA vs AUS: संभावित प्लेइंग 11

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), मार्को जेन्सन, सिसांडा मगाला, लुंगी एनगिडी, लिजाद विलियम्स, तबरेज शम्सी

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, एरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, तनवीर सांघा, स्पेंसर जॉनसन

मैच की Dream11

Dream11
Dream11

कप्तान- Mitchell Marsh

उप-कप्तान- Tanveer Sangha

विकेटकीपर- Josh Inglis

बल्लेबाज- R Hendricks, Rassie van der Dussen, Tim David, Dewald Brevis

ऑलराउंडर- Mitchell Marsh, Marcus Stoinis, Aiden Markram, Marco Jansen

गेंदबाज- Tanveer Sangha, Spencer Johnson

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement