पांच साल बाद WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे Shinsuke Nakamura, हील टर्न करके मिला बड़ा मौका
साल 2018 में Shinsuke Nakamura आखिरी बार WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे, इसके बाद पांच साल तक उन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए कोई मैच नहीं मिला।
WWE के दूसरे सबसे बड़े इवेंट समरस्लैम (SummerSlam) 2023 का अंत एक शानदार अंदाज में हुआ, जिसमें कुछ रोमांचक पल और आश्चर्यजनक मैच अंत देखने को मिले। जिसके चलते फैंस को संपूर्ण इवेंट में काफी सारा एक्शन और रोमांच भर-भर कर मिला और वो सभी रेसलर्स के प्रदर्शन से प्रभावित हुए। इस शानदार इवेंट के बाद 7 अगस्त को एक रोमांचक Raw एपिसोड हमें देखने को मिला, जिसमें बढ़िया मैचों के साथ, कुछ आश्चर्यचकित करने वाले पलों ने फैंस को बहुत प्रभावित किया।
चूंकि अब इस इवेंट की समाप्ति के बाद अगले इवेंट के बिल्ड अप पर फोकस किया जाएगा। इसलिए Raw के इस एपिसोड में कुछ नई स्टोरी लाइंस के शुरू होने का संकेत दिया गया, बता दे इस एपिसोड की शुरुआत सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच आमने-सामने की मुलाकात के साथ हुई, जिसके बाद सभी को लग रहा था कि उनके बीच एक बार फिर से घमासान हमें देखने को मिलेगा।
लेकिन इससे पहले कि कुछ होता, जजमेंट डे ने दोनों पर हमला कर दिया, उसके बाद सैमी जैन की भी एंट्री हुई। जिसके बाद कोडी, सैथ और जैन ने मिलकर जजमेंट डे को रिंग से मारकर बाहर भगाया और मेन इवेंट में एक ट्रीपल टैग टीम मैच की चुनौती दी।
मेन इवेंट से पहले सैमी जैन हुए घायल
इससे पहले की मेन इवेंट में कोडी, सैथ और जैन का जजमेंट डे के साथ आमना-सामना होता, बैकस्टेज एरिया में NXT से WWE में आए नए सुपरस्टार जेडी मैकडॉनघ ने सैमी जैन पर बुरी तरह हमला कर दिया और वो घायल हो गए। जिसके बाद मेन इवेंट में होने वाले मैच के लिए जैन की जगह सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने शिंसके नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) को ट्रिपल टैग टीम मैच का हिस्सा बना लिया।
Shinsuke Nakamura ने रॉलिंस पर किया हमला
मेन इवेंट मैच में सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स और शिंस्के नाकामुरा की टीम को सैमी जैन की मदद से जजमेंट डे पर बड़ी जीत मिली। जिसके बाद चारों सुपरस्टार्स मिलकर रिंग के अंदर जीत का जश्न मना रहे थे, लेकिन तभी शिंसके नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) ने WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस पर अटैक करके सभी को चौंका दिया। अटैक करने के बाद नाकामुरा रिंग से उतरकर जाने लगे, वहीं रिंग में मौजूद जैन और कोडी खुद भी नाकामुरा के रवैये से हैरान थे।
नाकामुरा जब रिंग से उतरकर जा रहे थे, तो उनके चेहरे पर एक अजीब सी खुशी देखी गई, जिससे साफ हो गया की उन्होंने हील टर्न कर लिया है। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें नाकामुरा जब से वापिस आए हैं, उन्हें कोई भी बड़ा मैच नहीं मिला है, WWE फैंस भी उन्हें एक बड़े मैच में देखना चाहते थे। पिछले कुछ हफ्तों से नाकामुरा का ब्रोंसन रीड के साथ झगड़ा चल रहा था, लेकिन इस एपिसोड में नाकामुरा ने ब्रोंसन को हराकर उनके साथ चल रहे झगड़े को समाप्त कर दिया।
उनके इस झगड़े के समाप्त होते ही उन्होंने रॉलिंस को धोखा दिया, जिससे साफ पता चला रहा है कि आने वाले हफ्तों में रॉलिंस और उनके बीच एक नई स्टोरी लाइन को बिल्ड किया जाएगा और बहुत जल्द WWE फैंस को उनके बीच WWE चैंपियनशिप के लिए एक धमाकेदार मैच देखने को मिल सकता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात